आलू में लिहोसिन दवा का स्प्रे कब करें
किसान भाइयों आलू की फसल से अच्छा उत्पादन लेने के लिए हम आलू की फसल में समय समय पर खाद व दवाओं का उपयोग संतुलित मात्रा में करते हैं | तो उसी क्रम में आज के आर्टिकल में हम आलू की फसल में लिहोसिन दवा का स्प्रे कब करें और आलू की फसल में लिहोसिन दवा के फायदे के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं |
यह भी पढ़ें - आलू मोटा करने के तरीके
आलू की फसल में लिहोसिन दवा का स्प्रे कब करें ? (Lihocin Use in Hindi)
किसान भाइयों आलू की फसल में Lihocin दवा का स्प्रे जब करें | जब आपकी आलू की फसल पूर्णता बढ़ चुकी हो और कंन्दों का आकार छोटा हो | क्योंकि Lihocin एक plant growth regulator हैं | इस लिए आलू की फसल के पौधों की अनचाही ग्रोथ रूक सकें और कंन्दों का आकार बढ़ सकें |
तो आप अपनी आलू की फसल में Lihocin Tonic का दो बार स्प्रे के रूप में प्रयोग कर सकते हैं | इसे आप आलू की फसल में 10 से 15 दिन के अंतराल पर स्प्रे कर सकते हैं | पहली बार जब आपके आलू की अवस्था 40 से 45 दिन की हो उस समय प्रयोग कर सकते हैं | और दूसरी बार जब आपके आलू की अवस्था 55 से 60 दिन की अवस्था हो उस समय आलू की फसल में लिहोसिन दवा का स्प्रे कर सकते हैं |
आलू में लिहोसिन की मात्रा (Lihocin Content in Potato in Hindi)
आलू की फसल में लिहोसिन दवा की मात्रा की हम बात करें तो आलू की फसल में 250 से 300 ml प्रति एकड़ के अनुसार 150-200 लीटर पानी में मिलाकर Lihocin दवा का छिड़काव कर सकते हैं | लिहोसिन दवा में क्लोरमेक्वाट क्लोराइड 50 % SL नामक टैक्नीकल होता हैं |
यह भी पढ़ें - पीछे की गेहूं के साथ करें यह खेती कमाई मोटा मुनाफा
आलू में लिहोसिन के फायदे ( Benefits of Lihocin in potato in Hindi )
आलू की फसल को इस दवा के निम्नलिखित फायदे देखने को मिलते हैं-
- आलू की फसल की अनचाही ग्रोथ को रोकने का काम करता है |
- आलू के कन्दों को बढ़ाने का काम करता है |
- आलू की क्वालिटी को अच्छा बनाने का काम करता है |
- आलू में कंदों की संख्या बढ़ाने का काम करता है |
- आलू की पैदावार को बढ़ाने का काम करता है |
- लिहोसिन एक plant growth regulator हैं | जो आलू की फसल की अनचाही ग्रोथ को रोकता हैं | जिससे आलू के पौधे उर्जा कन्दों को बढ़ाने में लगाने लगते हैं |
- यह आलू की फसल को हरा भरा रखता हैं |
अधिक जानकारी हेतु यह वीडियो देखें
लिहोसिन पैकिंग -
100ml , 250ml , 500ml , और 1 लीटर में मार्केट में उपलब्ध है |
लिहोसिन 250ml व 1 लीटर रेट
किसान भाइयों Lihocin 1 liter price 1100 -1200 रुपए का लगभग आ जाता हैं | और Lihocin 250ml price लगभग 1200-1250 रुपए प्रति लीटर आता हैं | यह प्राइज रेट मार्केट के अनुसार ऊपर नीचे भी हो सकता हैं |अगर लिहोसिन की कम्पनी की बात करें तो यह BASF कम्पनी का प्रोडेक्ट हैं |इसको आनलाईन खरीदें
FAQ
Q.1. आलू की पैदावार बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए ?
Ans. आलू की फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए 40 से 45 दिन की अवस्था पर 250-300ml प्रति एकड़ लिहोसिन दवा का स्प्रे करना चाहिए |
Q.2. आलू को मोटा करने के लिए क्या लगाए ?
Ans. आलू को मोटा करने के लिए हमें अपने आलू की फसल में लिहोसिन दवा ( 250ml प्रति एकड़ ) या कल्टर (100ml प्रति एकड़) दवा का स्प्रे करना चाहिए 40 से 50 दिन की आलू की अवस्था पर |
निष्कर्ष (Conclusion)
किसान भाइयों इस आर्टिकल में अपने जाना की आलू की फसल में लिहोसिन दवा का स्प्रे कब करें और स्प्रे के फायदे के बारे में हमने इस आर्टिकल में जाना | अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो और किसानों में इस आर्टिकल को शेयर करें और अधिक जानकारी के लिए कमेंट अवश्य करें |
Post a Comment