मेंथा में यूरिया कब-कब दें | Mentha Mein Khad Kab-Kab Dale
WhatsApp Group 
	Join Now
	
Telegram Group 
	Join Now
	
YouTube Channel 
	Subscribe 
	
किसान भाइयों मेंथा की फसल से हम अच्छा तेल का उत्पादन जब ले सकते हैं | जब हम मेंथा की फसल के लिए संतुलित मात्रा में खादों का प्रयोग करते हैं | तो आज के इस ब्लॉग में हम मेंथा की बुवाई के समय कौन-कौन से संतुलित मात्रा में खादों का प्रयोग और मेंथा की किस अवस्था पर यूरिया का कितनी मात्रा में प्रयोग करें के बारे में जानकारी देने वाले हैं |
मेंथा की जड़ बुवाई तथा पौधा रोपाई के समय व मेंथा की विभिन्न अवस्थाओं पर खाद निम्नलिखित प्रकार से भिन्न संन्तुलित खाद प्रयोग कर सकते हैं -
 मेंथा जड़ बुवाई के समय खाद (Fertilizer at the time of mentha sowing) 
मेंथा की फसल से अच्छी तेल की पैदावार लेने के लिए मेंथा की जड़ बुवाई से पहले खेत का समतलीकरण करने के बाद सड़ी हुई गोबर की खाद का प्रयोग 250-300 कुन्तल प्रति एकड़ अवश्य प्रयोग करें |
 मेंथा की जड़ बुवाई व रोपाई के समय खाद - 
1-यूरिया-30kg/एकड़
2-DAP-50-60kg/एकड़
3-पोटाश-40kg/एकड़
4-जिंक सल्फेट -8-10kg/एकड़
इसके अलावा दीमक कीट और गिडार नहीं लागे उसके लिए रीजेन्ट 8-10kg/एकड़ अवश्य डालें |
मेंथा में यूरिया कब-कब दें (When to give Urea in Mentha)
किसान भाईयों मेंथा की खड़ी फसल में यूरिया मेंथा की फसल की विभिन्न अवस्थाओं पर दें सकते हैं -
मेंथा में पहली यूरिया ( First Urea in Mentha )
मेंथा की खड़ी फसल में पहली यूरिया 20-25 दिन की जड़ बुवाई के मेंथा की अवस्था पर प्रयोग करना चाहिए और रोपित पौधे में पहली खाद 15-20 दिन में प्रयोग करना चाहिए | मेंथा में पहली यूरिया 35-40kg/एकड़ और मेंथा में पहली खाद के साथ मेंथा के पौधों की जड़ों के अधिक विकास के लिए ह्यूमिक एसिड 90% 250-300gm/एकड़ यूरिया के साथ अवश्य मिला सकते हैं |
मेंथा में दूसरी यूरिया ( Second Urea in Mentha )
मेंथा की फसल में दूसरी बार यूरिया मेंथा की फसल की 40-45 दिन की अवस्था पर प्रयोग करना चाहिए इस समय यूरिया के साथ सल्फर 80% या 90%  2.5-3kg/एकड़ प्रयोग कर सकते हैं | दूसरी यूरिया की मात्रा -40-45kg/एकड़ ले सकते हैं |
मेंथा में तीसरी या आखिरी यूरिया ( Last Urea in Mentha)
मेंथा में लास्ट यूरिया मेंथा की कटाई से 8 से 10 दिन पहले लगाना चाहिए और और लास्ट यूरिया के साथ सल्फर 90 परसेंट ढ़ाई किलो प्रति एकड़ अवश्य प्रयोग करें यूरिया की मात्रा 30 से 35 किलो प्रति एकड़ प्रयोग करें |
अधिक जानकारी हेतु यह वीडियो देखें
FAQ
 1.Q.- मेंथा में कौनसी खाद डालनी चाहिए ? 
Ans. मेंथा की फसल से अच्छी तेल की पैदावार लेने के लिए संतुलित मात्रा में खादों का प्रयोग करना चाहिए और मेंथा की फसल में सल्फर का प्रयोग अवश्य करना चाहिए |
 2.Q.- मेंथा में सल्फर डालने से क्या होता हैं ? 
Ans. मेंथा में सल्फर 90 परसेंट ढ़ाई किलो प्रति एकड़ जमीन में डालने से मेंथा की फसल में तेल की मात्रा बढ़ती हैं और मेंथा की फसल में फफूंदी भी नहीं आती हैं |
 3.Q.- मेंथा में यूरिया कितनी बार देना चाहिए ? 
Ans. मेंथा की खड़ी फसल में यूरिया तीन बार देना चाहिए पहली बार बुवाई से 20-25 दिन पर और दूसरी बार 40-45 दिन पर और लास्ट यूरिया कटाई से 8 से 10 दिन पहले लगाना चाहिए लास्ट यूरिया में सल्फर 90 परसेंट का प्रयोग अवश्य करें |
निष्कर्ष -
तो किसान भाइयों मेंथा की फसल से तेल की अच्छी पैदावार लेने के लिए संतुलित मात्रा में खादों का प्रयोग करें और सल्फर का प्रयोग अवश्य करें | अगर मेंथा की फसल से संबंधित और जानकारी चाहिए तो कमेंट करें और यह ब्लॉग अन्य किसानों को शेयर करें धन्यवाद |


Post a Comment