[Tamatar Ki Top Variety 2024] आईए जानते हैं टमाटर की सबसे अच्छी किस्में
टमाटर एक सब्जी वर्गीय फसल है | टमाटर की फसल से अच्छी पैदावार लेने के लिए अच्छी गुणवत्ता युक्त किस्म होना भी जरूरी है | तभी हम एक अच्छी पैदावार ले सकते हैं | तो आज के आर्टिकल में हम Tamtar Ki Top Variety 2024 के बारे में जानकारी देने वाले हैं |
टमाटर की सबसे अच्छी किस्में (Best Tomato Varieties)
टमाटर की सबसे अच्छी किस्में निम्नलिखित हैं | जो अपने जीवन काल में बहुत ही अच्छा फल देती हैं |
- दर्ष एफ-1
- EW-825
- US-2853
यह भी पढ़ें :- मिर्च की उन्नत किस्में
1. टमाटर की अधिक फल देने वाली किस्म- दर्ष एफ -1
टमाटर की यह बैरायटी HM CLOUSE SEEDS COMPANY की Best Hybrid Tomato Variety हैं | यह Tomato Variety का पौधा मध्यम ऊंचाई का होता हैं | यह Variety के फल गहरे लाल रंग के गोलाकार , आकर्षक फल होते हैं | इस बैरायटी के फलों का औसतन वजन 90-100 ग्राम होता हैं |
टमाटर की इस बैरायटी के फलों की पहली तुड़ाई 60-65 दिनों में हो जाती हैं | यह Tomato Ki Variety लीफ कर्ल वायरस और Early Blight रोग के प्रति अच्छी सहनशीलता रखने वाली टमाटर की बैरायटी हैं | यह बैरायटी लम्बी दूरी के परिवहन के लिए उपयुक्त हैं |
यह भी पढ़ें :-आर्गेनिक कार्बन का फसलों को लाभ
2. टमाटर की अधिक फल देने वाली वैरायटी - EW -825
यह टमाटर की बैरायटी East - West Seeds India Pvt. Ltd कम्पनी की Hybrid Variety हैं | इस Tomato Ki Variety का पौधा मध्यम बढ़ाने वाला होता हैं | यह जल्दी तैयार होने वाली Hybrid Kism हैं |यह Tomato Ki Kism की पहली तुड़ाई 60-65 दिन में हो जाती हैं |
इस टमाटर की बैरायटी के फल 90-100 ग्राम वजन वाले अच्छे ठोस फल होते हैं | इस बैरायटी में अच्छी पुनर्वूवीकरण क्षमता होती हैं | फल लम्बे परिवहन के लिए उपयुक्त होते हैं |
यह भी पढ़ें:-ह्यूमिक एसिड के फायदे
3. टमाटर की बैरायटी -US-2853
यह टमाटर की बैरायटी BASF NUNHEMS कम्पनी की हाइब्रिड टमाटर की बैरायटी हैं | इस टमाटर की बैरायटी के फल गोलाकार,एक समान आकार के होते हैं | यह बैरायटी के एक समान फल पकने पर गहरे लाल रंग के हो जाते हैं |
इस Tamatar Ki Variety के फलों का औसत वजन 90-100 ग्राम होता हैं | यह भी Tamatar Ki Kisme को लम्बे परिवहन के लिए सुगमतापूर्वक लें जा सकते हैं | इस टमाटर की किस्म की पहली तुड़ाई 55-60 दिन में हो जाती हैं |
FAQ
1.Q. बरसात में कौनसा टमाटर लगाना चाहिए ?
Ans. बरसात में अभिलाष टमाटर की किस्म लगाना चाहिए | यह टमाटर की किस्म सेमिनिस कम्पनी की हाईब्रिड टमाटर की किस्म हैं | इस किस्म को अन्य राज्यों में अलग - अलग तीनों मौसम में लगाया जाता हैं |
2.Q. टमाटर में यूरिया कब देना चाहिए ?
Ans . टमाटर में यूरिया रोपाई के 20-25 दिन बाद डालना चाहिए| क्योंकि किसी भी पौधे की अच्छी बढ़वार के लिए प्रारम्भ में नाइट्रोजन की आवश्यकता होती हैं | तो टमाटर की फसल में 45 -50 किलोग्राम प्रति एकड़ यूरिया और साथ में ह्यूमिक एसिड 500-600 ग्राम प्रति एकड़ मिलाकर प्रयोग कर सकते हैं |
निष्कर्ष (Conclusion )
तो किसान भाइयों आज के आर्टिकल में आपने जाना की टमाटर की सबसे अच्छी किस्में के बारे में अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो लिंक करें और किसानों को शेयर अवश्य करें |
यह भी पढ़ें:-
thx for information this information is very usefull for me . Visit farmer solution
जवाब देंहटाएं