Aloo Mota Karne Ki Dawa in Hindi | आलू मोटा करने के तरीके
आलू की खेती करने वाले किसान आलू की फसल में आलू के कन्दों को बढ़ाने के लिए और आलू के कन्दों की संख्या बढ़ाने के लिए बहुत सारी दवाओं का स्प्रे व खादों का प्रयोग करते हैं | परन्तु आज हम आलू मोटा करने के दो तरीके के बारे में जानकारी देने वाले हैं | आलू में Aloo Mota Karne Ki Dawa लगाने से पहले यह ध्यान रखें |
कि आलू की फसल की बढ़वार पूरी हो चुकी हो तभी स्प्रे करें | अगर हमारी आलू की फसल के पौधों की बढ़वार कम हो तो आलू मोटा करने की दवा कदाभि स्प्रे नहीं करें क्योंकि इन दवाओं का स्प्रे करने से आलू की फसल की कुछ समय के लिए बढ़वार रुक जाती हैं | और कन्दों का आकार व कन्दों की संख्या बढ़ती है |
आलू मोटा करने के तरीके ( How to thicken potatoes)
आलू के कन्दों का आकार मोटा करने के दो तरीके हैं -
- आलू को मोटा करने वाली दवाओं का सही समय पर उपयोग करके |
- आलू को मोटा करने वाले खादों का सही समय पर उपयोग करके |
आलू मोटा करने के तरीके ( How to thicken potatoes)
आलू के कन्दों का आकार मोटा करने के दो तरीके हैं -
- आलू को मोटा करने वाली दवाओं का सही समय पर उपयोग करके |
- आलू को मोटा करने वाले खादों का सही समय पर उपयोग करके |
1.आलू को मोटा करने वाली दवायें (Aloo Mota Karne Ki Dawa in Hindi)
आलू में कन्दों की संख्या और कन्दों का आकार मोटा करने की दवा निम्नलिखित हैं | परन्तु आज हम तीन दवाओं के बारे में जानने वाले हैं -
1.कल्टर (cultar)
Technical name- पैक्लोबुट्राजोल 23% SC
Company Name- Syngenta
आलू का मोटा करने की Syngenta कम्पनी की "कल्टर " एक बेस्ट दवाई है | और यह PGr के साथ-साथ एक Triazole ग्रुप का Fungicide भी हैं | इसको आलू में आलू की अवस्था 55-60 दिन की हो तब स्प्रे करना चाहिए |
इसका स्प्रे करने से आलू के पौधों की अनुवांशिक Growth बढ़ना रुक जाती है | और आलू की फसल में कन्दों का आकार बढ़ने लगता है | Cultar दवा को आलू में 6-8ml/टंकी या 60-80ml प्रति एकड़ के हिसाब से 150-200 लीटर पानी में घोल बनाकर स्प्रे कर सकते हैं |
कल्टर आनलाईन खरीदें.....
Aloo Mota Karne Ki Dawa in Hindi अधिक जानकारी के लिए यह वीडियो देखें
2. टाबोली (Taboli)-
यह भी पढ़ें:- आलू का बीज उपचार कैसे करें
Technical Name-पैक्लोबुट्राजोल 40% Sc
Company Name-Sumitomo
आलू का आकार मोटा करने की Sumitomo कम्पनी की दवाई "Taboli" हैं | यह PGr के साथ-साथ एक Tirazole ग्रुप का fungicide भी हैं | यह आलू की फसल में कन्दों का आकार बढ़ाने व कन्दों में चमक के साथ-साथ कन्दों की संख्या व फफूंदी को आने से रोकने का भी काम करती हैं |
यह Aloo Mota Karne Ki Dawa आलू की फसल को रोगों से लड़ने की शाक्ति प्रदान करती है | और यह आलू की फसल को पाले सहन करने की ताकत देती है | इसको आलू की फसल में आलू की अवस्था 55-60 दिन की हो उस समय इस PGr का स्प्रे करना चाहिए | आलू में इसकी मात्रा 30ml/एकड़ के हिसाब से 150-200 लीटर पानी में घोलकर स्प्रे कर सकते हैं |
Aloo Mota Karne Ki Dawa in Hindi अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें
3. होशी (Hoshi)
आलू का आकार मोटा करने की यह भी दवा Sumitomo कम्पनी की बेस्ट दवा हैं | इसको आलू की फसल में दो बार प्रयोग कर सकते हैं | पहली बार पहली स्प्रे में करें , जब आपके आलू की अवस्था 30-35 दिन हो तब करें |
तो इस समय आलू की बढ़वार में यह PGr काम करता हैं और 45-50 दिन की अवस्था पर इस pgr का स्प्रे करते हैं तो यह आलू का आकार बढ़ाने काम करता हैं | डोज - 250ml प्रति एकड़ |
2-आलू को मोटा करने वाले खाद (Potato Thickener)
आलू के कन्दों के आकार को बढ़ाने के लिए किसान भाई अनेक खादों का प्रयोग करते हैं | परन्तु आज हम तीन मुख्य खादों के बारे में जानने वाले हैं |
यह भी पढ़ें -आलू का साइज बढ़ाने के उपाय
1.कैल्शियम नाइट्रेट (Calcium Nitrate)
कैल्शियम नाइट्रेट का उपयोग आलू की फसल आलू की अवस्था 55-60 दिन और 70-75 दिन की अवस्था पर दो बार प्रयोग कर सकते हैं | Calcium Nitrate आलू की फसल में आलू के कन्दों का आकार बढ़ाने के साथ आलू के पौधों को मजबूत भी करता हैं | कैल्शियम नाइट्रेट को आलू की फसल में 20-25 किलोग्राम प्रति एकड़ प्रयोग करना चाहिए |
2.बोरॉन (Boran)
आलू की फसल में बोरॉन का उपयोग आलू के फटने से रोकने के आलावा आलू के कन्दों के आकार को बढ़ाने के लिए भी प्रयोग किया जाता है | इसको स्प्रे में तथा बिखेरकर प्रयोग किया जाता हैं | स्प्रे में Boran 20% 250-300gm प्रति एकड़ और जमीन में बिखेरकर बोरॉन दानेदार 4kg प्रति एकड़ प्रयोग कर सकते हैं |
1-Q. आलू मोटा करने की दवाई कौनसी है ?
Ans.-Aloo Mota Karne Ki Dawa कल्टर, टाबोली और होनी है | इन तीनों दवाओं में से एक दवा का स्प्रे कर सकते हैं | मात्रा निम्नलिखित हैं -
A.कल्टर - 60-80ml प्रति एकड़
B.टबोली - 30ml प्रति एकड़
C.होशी -250ml प्रति एकड़
2-Q.आलू की अच्छी पैदावार के लिए क्या करें ?
3-Q.आलू में कौनसी दवा डालनी चाहिए ?
Ans.- आलू की अवस्था 55-60 दिन पर हमें आलू की फसल में Aloo Mota Karne Ki Dawa कल्टर या टाबोली दवा का स्प्रे करना चाहिए |
Ans.- आलू की फसल में समय पर सभी चीजों का ध्यान रखा जाए तो आलू की एक एकड़ फसल से अच्छी पैदावार 250-300 कुन्तल हो सकती है |
Hi
जवाब देंहटाएं