मिर्च में लगने वाले प्रमुख कीट व नियंत्रण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 मिर्च में लगने वाले कीटों की बात करें तो मिर्च की फसल में बहुत सारे कीटों का प्रकोप देखा जाता हैं | जोकि कीट मिर्च की फसल के लिए बहुत हानि पहुंचाते हैं | यह कीट मिर्च के पौधों की नई पत्तियों से रस चूसकर,फल तथा फूल में छिद्र करके और मिर्च के पौधों की जड़ों को हानि पहुंचाते हैं | 

तो आज के आर्टिकल में हम मिर्च की लगने वाले प्रमुख कीटों के बारे में जानकारी देने वाले हैं और उन्हें मिर्च की फसल से कैसे कन्ट्रोल करें के बारे में बताने वाले हैं |

मिर्च में लगने वाले प्रमुख कीट व नियंत्रण , मिर्च में लगने वाले कीट , chilli insect

    मिर्च में लगने वाले प्रमुख कीट (
    Major Pests of Chilli)

    1. थ्रिप्स कीट (Thrips Insect)
    2. मकड़ी कीट (Mite Insect)
    3. सफेद मक्खी (White fly )
    4. फलभेदक सूण्डी (Fruit Borer)
    5. निमेटोड़ (Nematode)
    6. दीमक (Termite)
    7. माहू (Aphid)
    8. सफेद ग्रब (White Grub)


    1.थ्रिप्स कीट (Thrips Insect)

    मिर्च की फसल में लगने वाला यह प्रमुख कीट है | यह कीट मिर्च के पौधों की नई पत्तियों से रस चूसते हैं | इसके कारण मिर्च के पौधों की पत्तियां पीली और ऊपर की तरफ मुड़ी हुई नाव के आकार की दिखाई देती है | 

    मिर्च के पौधों की ग्रोथ रुक जाती हैं | अधिक आक्रमण होने पर फल व फूल भी गिरने लगते हैं | यह थ्रिप्स कीट बहुत ही छोटा सा कीट होता हैं | जिसको हम माइक्रो सूक्ष्मदर्शी के द्वारा ही देख सकते हैं |

    थ्रिप्स कीट का नियंत्रण( Thrips pest control )


    मिर्च की फसल में थ्रिप्स कीट की रोकथाम निम्नलिखित रसायनों में से किसी एक रसायन का स्प्रे करके कर सकते हैं -

    • फिप्रोनिल 5% SC  2-3ml प्रति लीटर  या 30ml प्रति टंकी 
    • फिप्रोनिल 80 % WG  2-3gm प्रति टंकी 
    • इमीडाक्लोप्रिड़ 17.8 % SL  0.75-1ml प्रति लीटर पानी 
    • एसीटामिप्रिड़ 20% SP  10gm प्रति टंकी 
    • आनलाईन खरीदें 

    2.मकड़ी कीट (Mite Insect)

    मिर्च की फसल को मकड़ी बहुत अधिक नुकसान पहुंचाती हैं | मिर्च में मकड़ी ग्रसित पौधों की पत्तियां उल्टी नाव के आकार की दिखाई देती हैं | पौधों की पत्तियों का रंग गहरा हरा हो जाता हैं और पत्तियां नीचे की ओर मुड़ जाती हैं | 

    मकड़ी मिर्च के अलावा बैंगन,भिन्डी, टमाटर,बेल वाली सब्जियां में सर्वप्रथम पत्तियों की ऊपरी सतह पर पीले धब्बे पड़ जाते हैं | कुछ दिनों बाद ग्रसित पत्तियां पूरी तरह से पीली पड़ जाती हैं और बाद में उनके ऊपर मकड़ी के जाले स्पष्ट दिखाई देने लगते हैं |


    मिर्च में मकड़ी का नियंत्रण (Mite Control in Chilli )

    मिर्च की फसल में मकड़ी की रोकथाम निम्नलिखित रसायनों में से किसी एक रसायन का छिड़काव करके कर सकते हैं -

    A.प्रोपरगाइट 57%EC  Dose - 1.5 से 2ml प्रति लीटर पानी या 25-30ml  प्रति टंकी | कद्दू वर्गीय सब्जियों में मात्रा 0.75ml प्रति लीटर पानी |
    ब्रांड नाम - ओमाइट (धानुका), माइटकिल (HPM), बिल्लो- माइट ( बिलोवुड) आदि |

    B.डाइकोफॉल 18.5% EC  Dose -2 से 3ml प्रति लीटर पानी या 30-45ml प्रति टंकी 
    ब्रांड नाम - कर्नल एस (इन्ड़ोफिल), डॉयफाल (सल्फर मिल्स) Rusfol (जय श्री रसायन) आदि |

    C.स्पिरोमेसिफिन 22.9%SC Dose 1ml प्रति लीटर पानी  |


    3.सफेद मक्खी( White fly)

    यह कीट मिर्च में पौधों की कोमल पत्तियों से रस चूसता हैं इस कारण मिर्च की पौधों की पत्तियां पीली पड़ जाती हैं | यह सफेद मक्खी एक छोटे से आकार का कीट होता हैं | जिसका रंग सफेद होता हैं और यह कीट मिर्च में वायरस वाहक कीट भी होता हैं  |

    मिर्च में सफेद मक्खी की रोकथाम (White fly Control in Chilli)


    मिर्च में सफेद मक्खी की रोकथाम निम्न रसायनों में से किसी एक रसायन का छिड़काव करके कर सकते हैं -

    A.बिफेंथ्रिन 10% SC  Dose - 2-3ml प्रति लीटर पानी 
    B.एसीटामिप्रिड 20% SP Dose - 10gm प्रति टंकी 

    4.फलछेदक सूण्ड़ी (Fruit Borer)


    मिर्च की फसल में फलछेदक सूण्ड़ी बहुत हानि पहुंचाती हैं इस कीट का जो लार्वा होता हैं | वह मिर्च के फलों में छिद्र व फूलों में भी छिद्र करके बहुत हानि पहुंचाता है | इस कीट के द्वारा मिर्च के फल व फूलों में छिद्र होने के बाद वह फल-फूल पीले पड़कर कुछ दिनों बाद गिर जाते हैं |

    मिर्च में फलछेदक सूण्ड़ी की रोकथाम (Fruit Borer Control in Chilli)


    मिर्च में फलछेदक सूण्ड़ी की रोकथाम के लिए इमाबेक्टीन बेंजोएट 5%SG दवा को 10gm प्रति टंकी के हिसाब से स्प्रे कर सकते हैं |

    5. निमेटोड़ (Nematode)


    यह कीट मिर्च की नर्सरी में बहुत दिखाई देता हैं | इस कीट के कारण मिर्च की नर्सरी के पौधों की जड़ों में गांठें पाईं जाती हैं | और इसी बजह से नर्सरी में पौधे छोटे बड़े दिखाई देते हैं | जिस पौधों की जड़ में गांठें पाईं जाती हैं वह पौधे बढ़वार करना रुक जाते हैं | नर्सरी के अलावा यह मैन खेत में भी मिर्च की फसल में देखा जाता हैं |

    इस कीट रोकथाम के लिए कार्बोफ्युरान 3% C.G. दवा को 7.5-10kg प्रति एकड़ के हिसाब से जमीन में प्रयोग करना चाहिए |
     

    6.दीमक (Termite)

    मिर्च में दीमक कीट मिर्च के पौधों की जड़ों व तने को नुकसान पहुंचाता हैं | यह कीट जब मिर्च के पौधों की जड़ों व तना को खाने लगते हैं तो मिर्च का पौधा मुरझाने लगते हैं और कुछ दिनों के बाद पौधे मुरझाकर मर भी जाते हैं |

    दीमक कीट की रोकथाम के लिए बिफेंथ्रिन 10% SC दवा को 400ml प्रति एकड़ के हिसाब से आवश्यकता नुसार रेता या मिट्टी में मिलकर बिखेर देने के बाद हल्की सिंचाई अवश्य कर दें |

    7.माहू और सफेद ग्रब  यह दोनों कीट भी मिर्च के पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं | माहू कीट मिर्च की ऊपरी पत्तियां से रस चूसता हैं और सफेद ग्रब यह कीट मिर्च के पौधों की जड़ों को काटकर नुकसान पहुंचाता है |


    अधिक जानकारी हेतु यह वीडियो देखें

     


    FAQ 


    Q.1.मिर्ची में पहला स्प्रे कौनसा करें ?

    Ans. मिर्च में पहला स्प्रे घुलनशील एन पी के 19:19 और एक कीटनाशक एसीटामिप्रिड़ 20% SP का करना चाहिए |

    Q.2.मिर्च के प्रमुख कीट कौन कौन से हैं ?

    Ans. मिर्च के प्रमुख कीट थ्रिप्स,एसिड,जैसिड और मकड़ी हैं | यह चार कीट मिर्च की फसल को बहुत अधिक हानि पहुंचाते हैं |

     Q.3.मिर्च की ग्रोथ कैसे बढ़ाए ?

    Ans. मिर्च की फसल में अच्छी ग्रोथ के लिए यूरिया खाद के साथ Triacontanol Gr 0.05% का प्रयोग करना चाहिए | एक एकड़ में 5kg Triacontanol Gr 0.05% और यूरिया 25-30kg डालना चाहिए |


    निष्कर्ष  (Conclusion)

    तो किसान भाइयों आज के आर्टिकल में आपने मिर्च में लगने वाले प्रमुख कीटों के बारे में जाना और उनकी रोकथाम के बारे में जाना अगर यह जानकारी पसंद आई हो तो और किसानों में शेयर करें और अधिक जानकारी चाहिए तो कमेंट अवश्य करें |


    यह भी पढ़ें:-



    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.