गोबर के उपलों से कैसे ह्युमिक एसिड बनाये
अगर गोबर के उपलों से बने ह्युमिक एसिड के बारे में बात करें तो घर पर फ्री में ह्युमिक एसिड उपलों से बना सकते हैं | घर पर बनाए उपलों से बने Humic Acid की लागत भी बहुत कम बनाने में आती हैं और यह हमारी फसलों की जड़ों का विकास और पौधों की बढ़वार को बढ़ाने में मदद करता हैं |
तो किसान भाइयों आज के लेख में हम बताने वाले हैं कि घर पर फ्री में कैसे गोबर के उपलों से ह्युमिक एसिड बनाते हैं | और ह्युमिक एसिड घर पर बनाने में किन किन चीजों की आवश्यकता होती हैं | ह्युमिक एसिड फसलों को क्या -2 फायदे पहुंचाता हैं |
गोबर के उपलों से ह्युमिक एसिड बनाने में सामग्री
गोबर के उपलों से ह्युमिक एसिड एक एकड़ खेत को बनाने के लिए इन वस्तुओं की आवश्यकता होती हैं -
- 10-12 गोबर के उपलें दो से तीन साल पुराने
- एक बड़ा बर्तन या Dram
- पानी 15-20 लीटर
- एक झालनी या हल्का कपड़ा
- एक बाल्टी
- एक बड़ा पत्थर
यह भी पढ़ें -मक्का की टॉप बैरायटी
घर पर गोबर के उपलों से ह्युमिक एसिड बनाने की विधि
गोबर के उपलों से ह्युमिक एसिड घर पर एक एकड़ खेत के लिए बनाने के लिए सबसे पहले दो से तीन साल पुराने गोबर के 10-12 उपलें लेना हैं | उपलों को किसी एक बड़े बर्तन में 15-20 लीटर पानी भर कर डुबाना हैं | उपलों को बड़े बर्तन में अच्छी तरह से उपलों के ऊपर एक बड़ा पत्थर से दबा कर 10-15 दिन तक डुबाये रखना है |
उपलें जितने ज्यादा दिन तक गोबर के उपलों को पानी में डुबाकर रखेंगे उतना ही अच्छा ह्युमिक एसिड गोबर के उपलों से बनकर तैयार होगा | 10-15 दिन बाद पानी में डुबे हुए उपलों को निकालकर पानी को अच्छी तरह से झालनी से छान लेते हैं | यह छाना हुआ पानी ह्युमिक एसिड बनाकर तैयार होता है | इस बने हुए ह्युमिक एसिड को आप अपनी फसलों में स्प्रे के रूप में तथा सिंचाई के साथ बहाकर प्रयोग कर सकते हैं |
पौधों को ह्युमिक एसिड के फायदे
गोबर के उपलों से बने ह्युमिक एसिड के फसलों को निम्नलिखित फायदे देखने को मिलते हैं -
- ह्युमिक एसिड मिट्टी को भूरभुरा बनाता है |
- ह्युमिक एसिड पौधों में जड़ों का विकास करता हैं |
- ह्युमिक एसिड जमीन की उर्वरा शक्ति को बढ़ाता है |
- पत्तियों में हरित द्रव्यों का प्रणाम बढ़ता है |
- ह्युमिक एसिड के उपयोग से प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को गति मिलती हैं | जिसके परिणामस्वरूप पौधों की बृध्दि होती हैं |
- Humic Acid पौधों में अंकुरण की क्षमता को बढ़ाता है |
- पौधों की एंजाइम प्रणाली में सहायक होता हैं|
- Humic Acid अधिक ठंड और सूखे की मार से पौधों को सुरक्षा प्रदान करता हैं |
- ह्युमिक एसिड का प्रयोग करने से फसलों का उत्पादन बढ़ाता है और उच्च गुणवत्ता की किस्म प्राप्त होती हैं |
- ह्युमिक एसिड मेक्रो और माइक्रो पौषक तत्वों को पौधों के सभी हिस्सों में पहुंचता हैं |
- ह्युमिक एसिड को सभी फसलों में प्रयोग किया जा सकता हैं |
यह भी पढ़ें -गन्ने का बीज उपचार की बेस्ट दवा
घर पर बने ह्युमिक एसिड को फसलों में लगाने का तरीका
गोबर के उपलों से बने ह्युमिक एसिड को फसलों में स्प्रे के रूप में प्रयोग कर सकते हैं | स्प्रे में 15 लीटर पानी में एक लीटर ह्युमिक एसिड का घोल डालकर खड़ी फसलों पर स्प्रे कर सकते हैं | दूसरे तरीके में सिंचाई के साथ पानी के साथ क्यारी by क्यारी डालकर प्रयोग कर सकते हैं | इस तरह से गोबर के उपलों से बने Humic Acid का प्रयोग कर सकते हैं |
घर पर गोबर के उपलों से कैसे ह्युमिक एसिड बनाते वीडियो
यह भी पढ़ें -मेंथा में यूरिया कब-कब दें
मार्केट में मिलाने वाले ह्युमिक एसिड
मार्केट में ज्यादातर कम्पनियों के चार तरह के ह्युमिक एसिड मिलते हैं जैसे -
- ह्युमिक एसिड तरल 12%
- ह्युमिक एसिड 90%
- ह्युमिक एसिड 95%
- ह्युमिक एसिड 98%
FAQ
Q.1.आप घर पर Humic एसिड कैसे बनाते हैं ?
Ans. हम घर पर गोबर के उपलों से ह्युमिक एसिड बना सकते हैं | 10-12 गोबर के उपलों को पानी में भिगो कर 15-20 दिन रखना है | उसके बाद पानी से उपलें निकलकर पानी को छान लेते हैं और यह उपलों से छाना हुआ पानी ह्युमिक एसिड बनाकर तैयार हो जाता हैं |
Q.2.ह्युमिक एसिड की खुराक प्रति एकड़ क्या हैं ?
Ans. ह्युमिक एसिड का उपयोग अगर उर्वरकों के साथ मिलाकर प्रयोग करना चाहते हैं तो ह्युमिक एसिड 98% 500gm प्रति एकड़ प्रयोग करना चाहिए |
Post a Comment