पीछेती गेहूं की फसल के साथ करें मेंथा की मिश्रित खेती कमाए अच्छा मुनाफा |
पीछेती गेहूं की फसल के साथ करें मेंथा की मिश्रित खेती कमाए अच्छा मुनाफा |
किसान भाइयों आईए जानते हैं | कि पछेती गेहूं की बुवाई कैसे करें और एक एकड़ जमीन से कैसे अच्छा मुनाफा कमाए | तो किसान भाइयों आप जानते हैं | कि हम पीछेती गेहूं की फसल से अकेले बुवाई से इतना Income नहीं कमा सकते हैं |
इसके लिए हमें गेहूं की फसल के साथ दूसरे भी फसल लेनी होगी | तो हमें विचार करना है | कि कौन सी ऐसी फसल की बुवाई गेहूं की फसल के साथ करें कि गेहूं की पैदावार भी अच्छी मिलें और दूसरे भी फसल अच्छी हो और पैदावार भी अच्छी मिलें |
तो किसान भाइयों हम गेहूं की फसल के साथ मैंथा की फसल भी ले सकते हैं | मिश्रित खेती के साथ कैसे लेना हैं कैसे बोना हैं कब कटाई होगी, कितने समय में तैयार होगी आज के आर्टिकल में जानकारी देने वाला हूं |
यह भी पढ़ें-गेहूं में कल्लें कैसे बढ़ाए
पीछेती गेहूं के साथ मिश्रित मैंथा की खेती की बुवाई करने की विधि
- इसके लिए हमें गेहूं की बुवाई लाइनों में कूंड़ डालकर करना है |
- पीछेती गेहूं की बुवाई में कूंड़ से कूंड़ की दूरी 1.5 से 2 फुट रखना हैं |
- कूंड़ों में गेहूं के बीज की बुवाई सामान्य बुवाई के बीज की मात्रा से अधिक डालना है |
- गेहूं की बुवाई करने के बाद पाटा लगा कर क्यारी बना देना चाहिए |
- इसके बाद गेहूं की बुवाई के 20-25 दिन बाद पहली सिंचाई से पहले मैंथा की जड़ की बुवाई लाइनों में करना चाहिए |
- मेंथा की जड़ की बुवाई गेहूं की बुवाई के कूंडों के बीच में कूंड़ डालकर व कूंड़ों में खाद डालकर करना है |
- मेंथा की जड़ की बुवाई के बाद गेहूं में पहली सिंचाई कर देना है |
पिछेती गेहूं की व मिश्रित मैंथा की खेती की कटाई कब करें |
- सबसे पहले गेहूं की कटाई मार्च के आखिरी सप्ताह में या अप्रैल के प्रथम सप्ताह में करना है |
- गेहूं कटाई के बाद मेंथा की निराई गुड़ाई करके खाद लगा कर सिंचाई कर देना चाहिए |
- डेढ़ से दो महीने के बाद मैंथा की फसल की कटाई कर लेते हैं |
गेहूं और मैंथा की मिश्रित खेती से मुनाफा
- 1 एकड़ गेहूं और मैंथा की मिश्रित खेती की औसत लगभग लागत - 30,000 रुपए
- एक एकड़ गेहूं की औसत लगभग उपज - 20 कुंतल
- भूसा लगभग 6,000 रुपए
- गेहूं का औसत रेट 2000 रुपए प्रति कुंतल
- गेहूं से इनकम - 2000 रेट × उपज 20 प्रति कुंतल = 40,000 रुपए
- कुल गेहूं की फसल से इनकम - 40,000 + 6,000 (भूसा ) =46,000 रुपए
- एक एकड़ मेंथा ऑयल औसत उत्पादन लगभग शिवालिक का - 50 किलोग्राम
- शिवालिक का रेट -1,000 प्रति किलोग्राम
- मेंथा खेती से कुल इनकम - 50 × 1000 = 50,000 रुपए
- गेहूं और मैंथा की मिश्रित खेती से लाभ = 96,000 रुपए
- गेहूं और मैंथा की मिश्रित खेती से मुनाफा = 96,000 रुपए - 30,000 रुपए कुल लागत =66,000 रुपए
- कुल मुनाफा - 66,000 रुपए
यह भी पढ़ें - गेहूं में खरपतवारों नियंत्रण
अधिक जानकारी हेतु यह वीडियो देखें
निष्कर्ष (Conclusion)
यह भी पढ़ें:-
1. मेंथा में सल्फर कब कब डालें
3. गेहूं में कल्लें कैसे बढ़ाए
Post a Comment