गेहूं में पीलापन कैसे दूर करें | Gehu Mein Pilapan Kaise Hataye

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe


किसान भाइयों भारतवर्ष में गेहूं की फसल बड़े पैमाने पर की जाती है | अक्सर गेहूं की फसल में पीलापन Gehu Mein Pilapan देखने को मिलता है | यह पीलापन आने के गेहूं की फसल में बहुत सारे कारण होते हैं | 

तो आज के आर्टिकल में हम गेहूं में पीलापन कैसे दूर करें Gehu Mein Pilapan Kaise Hataye और Gehu Mein Pilapan गेहूं पीला पड़ने का कारण के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं |


Gehu Mein Pilapan,गेहूं में पीलापन,gehu ka pila hona,,gehu ki kheti



यह भी पढ़ें - गेहूं में कल्लें कैसे बढ़ाए 


गेहूं पीला पड़ने का कारण ( Cause of Wheat Turning Yellow in Hindi )

    गेहूं की फसल की अच्छे से Growth के लिए व पैदावार गेहूं की फसल से अच्छी लेने के लिए गेहूं की फसल को संतुलित मात्रा में पौषक तत्वों के साथ साथ Gehu Mein Pilapan Kaise Hataye  के लिए दवाओं की भी आवश्यकता होती है | क्योंकि किसी एक पौषक तत्व की कमी के कारण गेहूं की फसल में पीलापन देखने को मिलता हैं | 

    गेहूं की फसल में पीलापन निम्नलिखित कारणों से देखने को मिलता हैं -

    1. गेहूं की फसल में माइक्रोन्युटेन्स की कमी के कारण पीलापन | जैसे -
    • आयरन की कमी
    • नाइट्रोजन की कमी
    • सल्फर की कमी

    • जिंक की कमी

    2. गेहूं की फसल में अधिक नमी होने के कारण पीलापन |
    3. अधिक दिनों तक मौसम ठीक नहीं रहना |

    4. गेहूं की फसल में फंगस का आक्रमण होने के कारण पीलापन 


    यह भी पढ़ें - गेहूं में सरसों की खली का उपयोग कैसे करें 


    गेहूं में माइक्रोन्युटेन्स की कमी के कारण पीलापन 

    गेहूं की फसल में पीलापन माइक्रोन्युटेन्स की कमी के कारण भी देखने को मिलता हैं -

    • आयरन की कमी - गेहूं की फसल में पीलापन आयरन तत्व की कमी के कारण भी देखने को मिलता हैं | इस तत्व की कमी के कारण पूरा पौधा ही पीला दिखाई देता हैं | आयरन तत्व की कमी के लक्षण पौधों की पुरानी पत्तियां हरितहीन या पीली दिखाई देती हैं | 

    • नाइट्रोजन की कमी - नाइट्रोजन तत्व की कमी के लक्षण गेहूं की फसल में पौधों की पत्तियां की शिराओं के किनारे पीले दिखाई देते हैं | पौधों की बढ़वार रूक जाती हैं |
    • सल्फर की कमी - गेहूं की फसल में सल्फर तत्व की कमी के कारण पौधों की पत्तियां का ऊपरी भाग हल्के पीले रंग का दिखाई देता हैं | पौधों में हरापन कम दिखाई देता हैं | पौधों की Growth रुक जाती हैं |

    • जिंक की कमी - गेहूं की फसल में जिंक तत्व की कमी के लक्षण गेहूं की 25 से 30 दिन की अवस्था से ही नजर आने लगते हैं |गेहूं की फसल में जिंक तत्व की कमी के लक्षण गेहूं के पत्तों पर भूरे पीले रंग की झुलसी हुई बारिक लाइनें या धब्बे दिखाई देते हैं | 
    • अगर जिंक तत्व की कमी दिखाई दे | तो जिंक की पूर्ति अवश्य करें वरना यह भूरे पीले रंग के धब्बे या झुलसी हुई बढ़कर सभी पत्तियां पर दिखाई देने लगते हैं |


    यह भी पढ़ें - मक्का की टॉप बैरायटी 


    गेहूं की फसल में अधिक नमी होने के कारण Gehu Me Pilapan


    गेहूं की फसल में पहली सिंचाई अगर हम अधिक पानी भरकर कर देते हैं | तो भी अधिक नमी के कारण गेहूं की फसल पीली पड़ जाती हैं | या सिंचाई के बाद अचानक बारिश होना या किसी कारण से गेहूं की फसल में अधिक पानी लगना भी Gehu Me Pilapan लेकर आता हैं |


    अधिक दिनों तक मौसम ठीक नहीं रहने के कारण Gehu Me Pilapan 


    गेहूं की फसल की अच्छी बढ़वार के लिए सही मौसम भी बहुत महत्व रखता हैं | सही मौसम में गेहूं की फसल के पौधों में पीलापन दिखाई नहीं देता हैं |


    गेहूं की फसल में फंगस का आक्रमण होने के कारण पीलापन


    गेहूं की फसल में Gehu ka pila hona फंगस का आक्रमण होने के कारण भी पीलापन दिखाई देता हैं | गेहूं की फसल की पत्तियां पर व तना पर फंगस के लक्षण दिखाई देते हैं | जैसे गेहूं का रतुआ रोग,लीफ ब्लाइट रोग आदि | इन रोगों में पौधों की पत्तियां झुलसी हुई व तना पर व पत्तियों पर पीला-पीला पाउडर दिखाई देता हैं |


    गेहूं की फसल में पीलापन कैसे दूर करें (Gehu Mein Pilapan Kaise Hataye )


    Gehu ka pila hona रोकने के लिए निम्नलिखित तरीके हैं - 

    • अगर गेहूं की फसल में सल्फर तत्व की कमी के कारण पीलापन हैं | तो सल्फर 90% WDG 2.5 से 3 किलोग्राम प्रति एकड़ उपयोग कर सकते हैं |

    • Gehu ka pila hona आयरन तत्व की कमी के कारण हैं | तो फेरस सल्फेट 8 किलोग्राम प्रति एकड़ प्रयोग करें |
    • अगर नाइट्रोजन तत्व की कमी के कारण Gehu Mein Pilapan हैं | तो यूरिया का उपयोग करें 50-60 किलोग्राम प्रति एकड़ |

    • Gehu ka pila hona अगर जिंक तत्व की कमी के कारण पीलापन दिखता है | तो जिंक सल्फेट 8 से 10 किलोग्राम प्रति एकड़ उपयोग करें |


    यह भी पढ़ें - आलू मोटा करने की बेस्ट दवा 


    अधिक जानकारी हेतु यह वीडियो देखें Gehu ka pila hona का |


    FAQ


    Q.1.गेहूं में पीलापन क्यों आ रहा है ?

     

    Ans.- Gehu Me Pilapan माइक्रोन्युटेन्स की कमी के कारण से तथा अधिकतम गेहूं की फसल में नमी होने के कारण से भी दिखाई देता हैं |


    Q.2. गेहूं में कौन सा टानिक डालना चाहिए ?


    Ans. गेहूं की अच्छी बढ़वार व अधिक फुटाव के लिए गेहूं की अवस्था 30 से 35 दिन की हो उस समय Npk 19:19:19 डेढ़ से दो किलोग्राम प्रति एकड़ और साथ में अधिक फुटाव के लिए व अधिक बढ़वार के लिए डबल (होमोबेसनोलाइट 0.04% ) नामक दवा का 250ml प्रति एकड़ छिड़काव करना चाहिए |


    Q.3.गेहूं का पीलापन कैसे खत्म होगा ?


    Ans . अगर आपकी गेहूं की फसल में पीलापन हैं | तो आप यूरिया के साथ ह्यूमिक एसिड 98% -500-600gm प्रति एकड़ मिलाकर लगा सकते हैं |



    Q.4.गेहूं में पीलापन क्यों आता है ?


    Ans. गेहूं की फसल में पीलापन आने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं -
    1.माइक्रोन्युटेन्स की कमी के कारण
    2. अधिक जल भराव के कारण
    3. मौसम व वातावरण का अनुकूल नहीं होने के कारण 

    4.फंगस जनित बीमारियों के कारण 



    निष्कर्ष (Conclusion)

    तो किसान भाइयों इस आर्टिकल में हमने जाना कि गेहूं में पीलापन कैसे दूर करें और गेहूं पीला पड़ने का कारण के बारे में जाना अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो और किसानों को शेयर करें और ज्यादा से ज्यादा कमेंट अवश्य करें धन्यवाद |


    यह भी पढ़ें:-



    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.