मिर्च में फल फूल की दवा | Best Tonic For Chilli Crop

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe

किसानों की खुशियों का सीधा संबंध फसल के भरपूर उत्पादन से है यदि उत्पादन भरपूर होता है ,तो खुशियां चौगुनी हो जाती हैं | परंतु रात दिन कड़ी मेहनत के बाद भी अगर उत्पादन कम होता तो किसान परेशान हो जाता है |

मिर्च की फसल में उत्पादन को बढ़ाने के लिए आज के आर्टिकल में हम मिर्च में फल फूल की दवा कौनसी स्प्रे करें | जिससे मिर्च की फसल में अधिक फल फूल आ सकें के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं |

मिर्च में फल फूल की दवा,मिर्च में फल फूल लगने की दवा, chilli flower, mirch flower



मिर्च में फल-फूल की दवायें ( Medicines of fruits and flowers in chili )

मिर्च की खेती में फल फूल अधिक लाने के लिए मार्केट में विभिन्न कंपनियों के टानिक आपको मिल जाएंगे | परन्तु आज हम पांच अच्छी कम्पनियों के चार Best Tonic के बारे में बात कर लेते हैं | जोकि निम्नलिखित हैं -


    1-धनवर्षा (धानुका)


    मिर्च की खेती में धनवर्षा टानिक का किसान भाई chili Flower अधिक लाने के लिए स्प्रे के रूप में प्रयोग करते हैं | यह एक धानुका कम्पनी का बेस्ट टानिक हैं | जोकि मिर्च में फल फूल अधिक लाने के आलावा मिर्च के पौधों को बढ़ाने का भी काम करता हैं |

    धनवर्षा टानिक में पेप्टाइड्स ,प्राकृतिक अमीनो एसिड एवं प्राकृतिक जैव-पौषक तत्व होते हैं | जोकि मिर्च में अधिक फूल और फल बनाने में मदद करते हैं | धनवर्षा टानिक को मिर्च में 2ml प्रति लीटर पानी के हिसाब से स्प्रे कर सकते हैं |

                 यह भी पढ़ें - मिर्च में मकड़ी की पहचान व रोकथाम 


    2 -  विन ची विन ( नाथ सीड्स )


    यह नाथ सीड्स कम्पनी का टानिक हैं | यह best Tonic मिर्च की फसल में मिर्च की खेती करने वाले किसान बहुत अधिक फल फूल और मिर्च के फलों का आकार बढ़ाने के लिए स्प्रे के रूप में प्रयोग करते हैं | 

    इस टानिक में अमीनो एसिड और साइटोकाइनीन होता हैं | जो मिर्च में फल फूल के साथ मिर्च के आकार को बढ़ाने का भी काम करता हैं| इसको मिर्च की फसल में 50ml प्रति एकड़ के हिसाब से या 5ml प्रति टंकी के हिसाब से स्प्रे कर सकते हैं |

    3 - डबल (गोदरेज)


    यह गोदरेज कम्पनी का Tonic हैं | इस टानिक का उपयोग मिर्च में 1-2% फूल आ गया हो तभी करें | तो इस टानिक का रिजल्ट बहुत अच्छा देखने को मिलता हैं | यह Tonic भी मिर्च की फसल में अधिक फूल और फूल को अधिक फल में बनाने में मदद करता हैं | मिर्च की पैदावार बढ़ाने में भी मदद करता हैं | इसमें होमोब्रिसोनोलाइट 0.04 % w/w नामक टेक्निकल होता हैं | इसको मिर्च की फसल में 8-10ml प्रति टंकी (15लीटर पानी) या 100ml डबल दवा को 200 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं |


    4 - एम्बिशन (बायर)

    एम्बिशन बायर क्रापसांइस कम्पनी का टानिक हैं | इसमें अमीनो एसिड और फुलविक एसिड होता हैं | Amino Acid और Fulvic Acid दोनों ही प्राकृतिक चिलेटिंग एजेंट होते हैं |

    फुलविक एसिड सबसे शक्तिशाली प्राकृतिक चिलेटिंग एजेंट है | यह पौधों में उपस्थित पोषक तत्वों की सुरक्षा का काम करते हैं | एंबीशन पोषक तत्वों की व्यवस्था बनाए रखने में मिर्च की फसल में मदद करता है | मिर्च की फसल को अजैविक तनाव से बचाने में भी काम करता है | एंबीशन मिर्च की फसल में पोषक तत्वों की कम उपलब्धता से उबरने में मदद करता है |

    मिर्च की फसल की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में काम करता है | एम्बिशन अधिक गर्मी में भी फसलों की गुणवत्ता बनाए रखने में भी मदद करता है | यह हमारी मिर्च की फसल को ठंड से सहने की क्षमता को बढ़ाने में काम करता है | 

    एंबीशन यह हमारी मिर्च की फसल में उसकी पैदावार और अधिक फल फूल लाने में भी काम करता है | इसको मिर्च की फसल में 2-3ml प्रति लीटर पानी के हिसाब से या 200-300ml दवा को 100 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं |

    अधिक जानकारी हेतु यह वीडियो देखें


     
               


    FAQ

    Q.1.- आप मिर्च में फूल गिरने को कैसे नियंत्रित करते हैं ?

    Ans. मिर्च की फसल में फल फूल गिरने के निम्न कारण होते हैं 
    • माइक्रोन्यूट्रेन्स की कमी के कारण |
    • फफूंदी आने के कारण |
    • कीटों का आक्रमण फसल में होने के कारण |
    • मौसम का तापमान कम या अधिक होने के कारण |
    • तो इस सभी कारणों का निराकरण करके मिर्च की फसल में फल व फूल गिरना रोक सकते हैं |

    Q.2.- मिर्च में पीलापन कैसे दूर करें ?

    Ans.- मिर्च में पीलापन दूर करने के लिए जमीन में 1-1.5kg प्रति वीघा मैग्नीशियम सल्फेट यूरिया या एन पी के साथ मिलाकर डालें , सिंचाई से पहले या सिंचाई के दो तीन दिन बाद प्रयोग करें |

    Q.3.-आप मिर्च में फल का आकार कैसे बढ़ाते हैं  ?

    Ans.मिर्च की खेती में फल का आकार बढ़ाने के लिए गोदरेज कम्पनी की दवा डबल का स्प्रे 8-10ml प्रति 15 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं |


    निष्कर्ष (Conclusion )


    तो किसान भाइयों इस ब्लॉग के माध्यम से अपने जाना कि मिर्च में फल फूल की दवाओं के बारे में अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो और किसानों को शेयर करें और अधिक जानकारी हेतु कमेंट करें |
     

    यह भी पढ़ें:-


    1 टिप्पणी:

    Blogger द्वारा संचालित.