आईए जानते हैं आलू बुवाई के समय कौन कौन सी खाद डालें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe


आईए किसान भाइयों जानते हैं : आलू बुवाई के समय कौन कौन सी खाद डालें |

किसान भाइयों किसी भी फसल से अच्छी पैदावार लेने के लिए संतुलित मात्रा में खादों का उपयोग करना बहुत ही जरूरी होता है |तो अगर हम आलू की बुवाई करने जा रहे हैं | तो हमें आलू की बुवाई के समय संतुलित मात्रा में खादों का उपयोग करना चाहिए |तभी हम आलू की फसल से अच्छी पैदावार ले सकते हैं | तो आज के इस आर्टिकल में हम आलू बुवाई के समय कौन-कौन सी खादों का उपयोग करें पूरी जानकारी देने वाले हैं |


आईए जानते हैं आलू बुवाई के समय कौन कौन सी खाद डालें



आलू बुवाई के समय खाद की मात्रा

आलू की बुवाई के समय अगर संतुलित मात्रा में खादों को डालने की बात करें तो खेत की तैयारी से पहले गोबर की खाद 5-6 ट्राली एक एकड़ में अवश्य डालें और आलू बुवाई के समय खाद -
आर्गेनिक कार्बन -2 बैग प्रति एकड़ 
डी ए पी -150-180 kg प्रति एकड़ या N.P.K. - 150-200kg प्रति एकड़ 
पोटाश - 50-60 kg  प्रति एकड़
सल्फर 90 % -3kg प्रति एकड़
माइक्रोन्यूट्रींस सल्फर -5kg प्रति एकड़ 
थायोमिथोक्सम 25% WG - 500-600gm प्रति एकड़ कीटनाशक का उपयोग आलू बुवाई के समय करने से आलू में सफेद गिडार, दीमक और अन्य गिड़ार नहीं लगती  हैं |

अधिक जानकारी हेतु यह वीडियो देखें 👇




FAQ 


Q.1.आलू के लिए सबसे अच्छी खाद कौन सी है ?


Ans. आलू की फसल की बुवाई के लिए सबसे अच्छी खाद आर्गेनिक कार्बन खाद हैं | आलू बुवाई के समय 2 बैग प्रति एकड़ आर्गेनिक कार्बन खाद अवश्य डालें | और इसके अलावा कैल्शियम नाइट्रेट भी आलू की फसल के लिए सबसे अच्छा खाद होता हैं | इसको आलू में दो बार डाल सकते हैं |


Q.2. आलू लगाने से पहले कौन सा खाद डालना चाहिए ?


Ans. आलू लगाने से पहले यह निम्नलिखित खादों का उपयोग करना चाहिए -

आर्गेनिक कार्बन -2 बैग प्रति एकड़ 

डी ए पी -150-180 kg प्रति एकड़ या N.P.K. - 150-200kg प्रति एकड़ 

पोटाश - 50-60 kg  प्रति एकड़
सल्फर 90 % -3kg प्रति एकड़
माइक्रोन्यूट्रींस सल्फर -5kg प्रति एकड़ 
थायोमिथोक्सम 25% WG - 500-600gm प्रति एकड़ कीटनाशक दवा का उपयोग करना चाहिए |



निष्कर्ष (Conclusion )

तो किसान भाइयों इस लेख के मध्यम से अपने जाना कि आलू बुवाई के समय संतुलित मात्रा में कौन कौन सी खाद डालें | अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो और किसानों में इसको शेयर करें और कमेंट करें |


यह भी पढ़ें:-


1. आलू का बीज उपचार कैसे करें 

2.आलू में अगेती झुलसा रोग की रोकथाम 

3.आलू में पोटाश कब कब डालें 



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.