आईए जानते हैं आलू बुवाई के समय कौन कौन सी खाद डालें
आईए किसान भाइयों जानते हैं : आलू बुवाई के समय कौन कौन सी खाद डालें |
किसान भाइयों किसी भी फसल से अच्छी पैदावार लेने के लिए संतुलित मात्रा में खादों का उपयोग करना बहुत ही जरूरी होता है |तो अगर हम आलू की बुवाई करने जा रहे हैं | तो हमें आलू की बुवाई के समय संतुलित मात्रा में खादों का उपयोग करना चाहिए |तभी हम आलू की फसल से अच्छी पैदावार ले सकते हैं | तो आज के इस आर्टिकल में हम आलू बुवाई के समय कौन-कौन सी खादों का उपयोग करें पूरी जानकारी देने वाले हैं |
आलू बुवाई के समय खाद की मात्रा
अधिक जानकारी हेतु यह वीडियो देखें 👇
FAQ
Q.1.आलू के लिए सबसे अच्छी खाद कौन सी है ?
Ans. आलू की फसल की बुवाई के लिए सबसे अच्छी खाद आर्गेनिक कार्बन खाद हैं | आलू बुवाई के समय 2 बैग प्रति एकड़ आर्गेनिक कार्बन खाद अवश्य डालें | और इसके अलावा कैल्शियम नाइट्रेट भी आलू की फसल के लिए सबसे अच्छा खाद होता हैं | इसको आलू में दो बार डाल सकते हैं |
Q.2. आलू लगाने से पहले कौन सा खाद डालना चाहिए ?
Ans. आलू लगाने से पहले यह निम्नलिखित खादों का उपयोग करना चाहिए -
आर्गेनिक कार्बन -2 बैग प्रति एकड़
डी ए पी -150-180 kg प्रति एकड़ या N.P.K. - 150-200kg प्रति एकड़
निष्कर्ष (Conclusion )
तो किसान भाइयों इस लेख के मध्यम से अपने जाना कि आलू बुवाई के समय संतुलित मात्रा में कौन कौन सी खाद डालें | अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो और किसानों में इसको शेयर करें और कमेंट करें |
यह भी पढ़ें:-
2.आलू में अगेती झुलसा रोग की रोकथाम
Post a Comment