Shimla Mirch Ki Top Variety 2024 | शिमला मिर्च की टॉप बैरायटी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe

 शिमला मिर्च की खेती भारत के कुछ राज्यों में बड़े पैमाने पर की जाती हैं | शिमला मिर्च को ज्यादातर सब्जी के रूप में उपयोग में लाया जाता हैं | विटामिन ए और विटामिन सी शिमला मिर्च में अधिक मात्रा में पाया जाता हैं | शिमला मिर्च की सब्जी खाना मानव शरीर के लिए एक लाभदायक है |

भारत में शिमला मिर्च की खेती उत्तर प्रदेश, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों में की जाती हैं | तो आज के आर्टिकल में हम Shimla Mirch Ki Top Variety 2024 के बारे में जानकारी देने वाले हैं |


Shimla Mirch Ki Top Variety 2023 ,शिमला मिर्च की टॉप बैरायटी, शिमला मिर्च की खेती


 यह भी पढ़ें:- मिर्च में मकड़ी की पहचान व दवा 


शिमला मिर्च की टॉप बैरायटी (Shimla Mirch Ki Top Variety 2024)


    शिमला मिर्च की टॉप हाईब्रिड बैरायटी निम्नलिखित हैं | जोकि इस प्रकार से है जैसे -

    A.शिमला मिर्च की टॉप बैरायटी -इन्द्रा (Indra)


    शिमला मिर्च की टॉप बैरायटी , capsicum variety, capsicum varieties


    यह शिमला मिर्च की बैरायटी Syngenta Seeds कम्पनी की हाइब्रिड Capsicum Variety  हैं | जिसको हम रबी और खरीफ दोनों सीजन में कर सकते हैं | इस शिमला मिर्च की बैरायटी को दोमट मिट्टी व बलुई दोमट मिट्टी बहुत अच्छी होती हैं | इसके पौधे मध्यम ऊंचाई के और झाड़ी नुमा होते हैं |


    Capsicum की इस Variety के फलों का रंग हरा चमकीला होता हैं | फलों का आकार लम्बा व गोलाकार होता हैं | शिमला मिर्च की इस बैरायटी के फलों का वजन लगभग 180-200 ग्राम होता हैं | इसकी पहली तोड़ाई रोपाई से 65-70 दिन बाद हो जाती हैं | 


    इस बैरायटी की एक एकड़ खेत के लिए नर्सरी डालने के लिए 100-120 ग्राम प्रति एकड़ बीज की आवश्यकता होती हैं | रोपाई के समय पौधे से पौधे की दूरी 60 सेमी. रखना है | लाइन से लाइन की दूरी 90 Cm रखना है | इस शिमला मिर्च की बैरायटी से 200-220 कुन्तल प्रति एकड़ तक उत्पादन ले सकते हैं |


    B.शिमला मिर्च की टॉप बैरायटी -आशा (Asha)


    शिमला मिर्च की टॉप बैरायटी -आशा (Asha), Clause Asha Variety, Capsicum Variety Asha


    शिमला मिर्च की यह Asha बैरायटी कुछ स्थानों पर काफी किसानों की लोकप्रिय बैरायटी हैं | यह शिमला मिर्च की हाईब्रिड बैरायटी HM CLOUSE Seeds कम्पनी की बैरायटी हैं | जो अन्य शिमला मिर्च की वैरायटियों से जल्दी फल दे देती है |


    इसकी पहली तोड़ाई 60 से 65 दिन में हो जाती है | इस Asha Variety के फलों का रंग गहरा हरा होता है | फल ठोस तथा चार खंडों वाला होता हैं | इसके फल की लंबाई 11 से 13 सेंटीमीटर होती है | Asha Capsicum Variety के फलों की मोटाई 7 से 8 सेंटीमीटर होती है | इस वैरायटी के फलों का औसत वजन 150 से 180 ग्राम होता है | 


    इस वैरायटी के पत्तों का आकार बड़ा होता है | जिसके कारण पत्तों से फल ढ़के रहते हैं | इसके कारण इसके फलों को धूप से कोई नुकसान नहीं होता है | जिससे फलों की चमक बनी रहती है | जिससे मार्केट रेट भी अच्छा मिलता है | इसका पौधा काफी मजबूत और अधिक शाखाओं वाला होता है | 


    इसका फल लंबे परिवहन के लिए उपयोगी होता है | यह बैरायटी TMV और CMV रोग के प्रति प्रतिरोधक क्षमता रखती है | इस Asha Capsicum वैरायटी को वायरस माइट और थ्रिप्स से बचा लेते हैं | तो यह बैरायटी 200 से 250 कुंतल प्रति एकड़ उत्पादन देने की क्षमता रखती है | इसके एक पैकेट में 10 ग्राम बीज निकलता है | एक पैकेट में 1400 से 1500 लगभग बीज निकलता है |

       यह भी पढ़ें:- मिर्च में लगने वाले रोग 


    C. शिमला मिर्च की टॉप बैरायटी - युमना 11 (Yamuna 11 Shimla Mirch)

    यह शिमला मिर्च की वैरायटी United Genetics India Pvt. Ltd. कंपनी की हाइब्रिड संकर शिमला मिर्च की वैरायटी है | जिसका पौधा काफी मजबूत होता है | इसके फलों का रंग गहरा हरा होता है | यह वैरायटी की प्रथम तुड़ाई 50 से 55 दिनों में हो जाती है | 


    यह yamuna 11 shimla mirch के फलों का औसत वजन 150 ग्राम से 180 ग्राम होता है | फल वजनदार और तीन से चार प्रकोष्ठ वाले चिकनी सतह के होते हैं | यह yamuna 11 शिमला मिर्च की वैरायटी लंबी दूरी के परिवहन के लिए सर्वोत्तम होती है | यह वैरायटी अधिक पैदावार देने की क्षमता रखती है |


    D. शिमला मिर्च की टॉप बैरायटी - हटिंग्टन


    यह संकर शिमला मिर्च की वैरायटी सेमिनीस कंपनी की संकर शिमला मिर्च की वैरायटी है | इसकी प्रथम तोड़ाई 65 से 70 दिन में हो जाती है | इसके फलों की लंबाई 11 से 12 सेंटीमीटर होती है | फलों का वजन 150 से 170 ग्राम होता है | इसके फल तीन से चार खंडों में होते हैं |फलों का आकार बड़ा होता है | फल गहरे हरे रंग के होते हैं  |


    E.शिमला मिर्च की टॉप बैरायटी - रोमा 


    यह शिमला मिर्च की किस्म ORBI SEED INTERNATIONAL PVT.LTD. कम्पनी की संकर हाईब्रिड किस्म है | इस बैरायटी के पौधे शाखाओं युक्त झाड़ी नुमा होते हैं | इस बैरायटी की पहली तुड़ाई 55 से 60 दिनों पर हो जाती हैं | 


    इसके फलों का आकार 4 ब्लोकी होता हैं | इसके फलों का रंग गहरा हरा होता हैं और पकने पर फलों का रंग लाल हो जाता हैं | यह PVY के प्रति सहनशील किस्म हैं | इसके फलों का वजन 170 से 180 ग्राम होता हैं | यह किस्म अच्छी पैदावार और परिवहन के लिए उत्तम किस्म हैं |


    यह भी पढ़ें:- मिर्च में लगने वाले प्रमुख कीट व रोकथाम 


    शिमला मिर्च में वायरस की रोकथाम वीडियो देखें


     


    FAQ 


    Q.1. शिमला मिर्च की सबसे अच्छी किस्म कौन सी है ?


    Ans. शिमला मिर्च की सबसे अच्छी पैदावार देने वाली वैरायटी सिजेंन्टा कम्पनी की इन्द्रा बैरायटी हैं | जो हमें एक एकड़ से 200-250 कुन्तल उत्पादन देने की क्षमता रखती हैं | इसकी पहली तोड़ाई 60 से 65 दिन में हो जाती हैं |


    Q.2. शिमला मिर्च कौन से महीने में लगाएं ?


    Ans. शिमला मिर्च को रबी, खरीफ और जायद तीनों सीजन में लगा सकते हैं | पहली बार जून-जुलाई में, दूसरी बार अगस्त-सितम्बर में और तीसरी बार दिसम्बर-जनवरी में शिमला मिर्च की पौध डाल सकते हैं | शिमला मिर्च की पौध को 24 से 25 दिन में गढ़ाई के लिए तैयार हो जाती हैं |


    Q.3.मिर्च की सबसे अच्छी बैरायटी कौन सी हैं ?


    Ans. हरी मिर्च की सबसे अच्छी बैरायटी एसन हाइवेज सीड्स कम्पनी की बैरायटी हाइवेज 078 हैं | यह मिर्च की बैरायटी 7-8 महीने तक फल देती रहती है |


    निष्कर्ष (Conclusion )

    तो किसान भाइयों इस आर्टिकल में आपने शिमला मिर्च की टॉप बैरायटी के बारे में जाना | अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो शेयर करें और अधिक जानकारी हेतु कमेंट अवश्य करें |


    यह भी पढ़ें:-


    1- मिर्च की टॉप बैरायटी

    2- मिर्च की नर्सरी कैसे तैयार करें

    3- मिर्च में मकड़ी की बेस्ट दवा 


    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.