Shimla Mirch Ki Top Variety 2024 | शिमला मिर्च की टॉप बैरायटी
शिमला मिर्च की खेती भारत के कुछ राज्यों में बड़े पैमाने पर की जाती हैं | शिमला मिर्च को ज्यादातर सब्जी के रूप में उपयोग में लाया जाता हैं | विटामिन ए और विटामिन सी शिमला मिर्च में अधिक मात्रा में पाया जाता हैं | शिमला मिर्च की सब्जी खाना मानव शरीर के लिए एक लाभदायक है |
भारत में शिमला मिर्च की खेती उत्तर प्रदेश, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों में की जाती हैं | तो आज के आर्टिकल में हम Shimla Mirch Ki Top Variety 2024 के बारे में जानकारी देने वाले हैं |
यह भी पढ़ें:- मिर्च में मकड़ी की पहचान व दवा
शिमला मिर्च की टॉप बैरायटी (Shimla Mirch Ki Top Variety 2024)
A.शिमला मिर्च की टॉप बैरायटी -इन्द्रा (Indra)
यह शिमला मिर्च की बैरायटी Syngenta Seeds कम्पनी की हाइब्रिड Capsicum Variety हैं | जिसको हम रबी और खरीफ दोनों सीजन में कर सकते हैं | इस शिमला मिर्च की बैरायटी को दोमट मिट्टी व बलुई दोमट मिट्टी बहुत अच्छी होती हैं | इसके पौधे मध्यम ऊंचाई के और झाड़ी नुमा होते हैं |
Capsicum की इस Variety के फलों का रंग हरा चमकीला होता हैं | फलों का आकार लम्बा व गोलाकार होता हैं | शिमला मिर्च की इस बैरायटी के फलों का वजन लगभग 180-200 ग्राम होता हैं | इसकी पहली तोड़ाई रोपाई से 65-70 दिन बाद हो जाती हैं |
इस बैरायटी की एक एकड़ खेत के लिए नर्सरी डालने के लिए 100-120 ग्राम प्रति एकड़ बीज की आवश्यकता होती हैं | रोपाई के समय पौधे से पौधे की दूरी 60 सेमी. रखना है | लाइन से लाइन की दूरी 90 Cm रखना है | इस शिमला मिर्च की बैरायटी से 200-220 कुन्तल प्रति एकड़ तक उत्पादन ले सकते हैं |
B.शिमला मिर्च की टॉप बैरायटी -आशा (Asha)
शिमला मिर्च की यह Asha बैरायटी कुछ स्थानों पर काफी किसानों की लोकप्रिय बैरायटी हैं | यह शिमला मिर्च की हाईब्रिड बैरायटी HM CLOUSE Seeds कम्पनी की बैरायटी हैं | जो अन्य शिमला मिर्च की वैरायटियों से जल्दी फल दे देती है |
इसकी पहली तोड़ाई 60 से 65 दिन में हो जाती है | इस Asha Variety के फलों का रंग गहरा हरा होता है | फल ठोस तथा चार खंडों वाला होता हैं | इसके फल की लंबाई 11 से 13 सेंटीमीटर होती है | Asha Capsicum Variety के फलों की मोटाई 7 से 8 सेंटीमीटर होती है | इस वैरायटी के फलों का औसत वजन 150 से 180 ग्राम होता है |
इस वैरायटी के पत्तों का आकार बड़ा होता है | जिसके कारण पत्तों से फल ढ़के रहते हैं | इसके कारण इसके फलों को धूप से कोई नुकसान नहीं होता है | जिससे फलों की चमक बनी रहती है | जिससे मार्केट रेट भी अच्छा मिलता है | इसका पौधा काफी मजबूत और अधिक शाखाओं वाला होता है |
इसका फल लंबे परिवहन के लिए उपयोगी होता है | यह बैरायटी TMV और CMV रोग के प्रति प्रतिरोधक क्षमता रखती है | इस Asha Capsicum वैरायटी को वायरस माइट और थ्रिप्स से बचा लेते हैं | तो यह बैरायटी 200 से 250 कुंतल प्रति एकड़ उत्पादन देने की क्षमता रखती है | इसके एक पैकेट में 10 ग्राम बीज निकलता है | एक पैकेट में 1400 से 1500 लगभग बीज निकलता है |
यह भी पढ़ें:- मिर्च में लगने वाले रोग
C. शिमला मिर्च की टॉप बैरायटी - युमना 11 (Yamuna 11 Shimla Mirch)
यह शिमला मिर्च की वैरायटी United Genetics India Pvt. Ltd. कंपनी की हाइब्रिड संकर शिमला मिर्च की वैरायटी है | जिसका पौधा काफी मजबूत होता है | इसके फलों का रंग गहरा हरा होता है | यह वैरायटी की प्रथम तुड़ाई 50 से 55 दिनों में हो जाती है |
यह yamuna 11 shimla mirch के फलों का औसत वजन 150 ग्राम से 180 ग्राम होता है | फल वजनदार और तीन से चार प्रकोष्ठ वाले चिकनी सतह के होते हैं | यह yamuna 11 शिमला मिर्च की वैरायटी लंबी दूरी के परिवहन के लिए सर्वोत्तम होती है | यह वैरायटी अधिक पैदावार देने की क्षमता रखती है |
D. शिमला मिर्च की टॉप बैरायटी - हटिंग्टन
यह संकर शिमला मिर्च की वैरायटी सेमिनीस कंपनी की संकर शिमला मिर्च की वैरायटी है | इसकी प्रथम तोड़ाई 65 से 70 दिन में हो जाती है | इसके फलों की लंबाई 11 से 12 सेंटीमीटर होती है | फलों का वजन 150 से 170 ग्राम होता है | इसके फल तीन से चार खंडों में होते हैं |फलों का आकार बड़ा होता है | फल गहरे हरे रंग के होते हैं |
E.शिमला मिर्च की टॉप बैरायटी - रोमा
यह शिमला मिर्च की किस्म ORBI SEED INTERNATIONAL PVT.LTD. कम्पनी की संकर हाईब्रिड किस्म है | इस बैरायटी के पौधे शाखाओं युक्त झाड़ी नुमा होते हैं | इस बैरायटी की पहली तुड़ाई 55 से 60 दिनों पर हो जाती हैं |
इसके फलों का आकार 4 ब्लोकी होता हैं | इसके फलों का रंग गहरा हरा होता हैं और पकने पर फलों का रंग लाल हो जाता हैं | यह PVY के प्रति सहनशील किस्म हैं | इसके फलों का वजन 170 से 180 ग्राम होता हैं | यह किस्म अच्छी पैदावार और परिवहन के लिए उत्तम किस्म हैं |
यह भी पढ़ें:- मिर्च में लगने वाले प्रमुख कीट व रोकथाम
शिमला मिर्च में वायरस की रोकथाम वीडियो देखें
FAQ
Q.1. शिमला मिर्च की सबसे अच्छी किस्म कौन सी है ?
Ans. शिमला मिर्च की सबसे अच्छी पैदावार देने वाली वैरायटी सिजेंन्टा कम्पनी की इन्द्रा बैरायटी हैं | जो हमें एक एकड़ से 200-250 कुन्तल उत्पादन देने की क्षमता रखती हैं | इसकी पहली तोड़ाई 60 से 65 दिन में हो जाती हैं |
Q.2. शिमला मिर्च कौन से महीने में लगाएं ?
Ans. शिमला मिर्च को रबी, खरीफ और जायद तीनों सीजन में लगा सकते हैं | पहली बार जून-जुलाई में, दूसरी बार अगस्त-सितम्बर में और तीसरी बार दिसम्बर-जनवरी में शिमला मिर्च की पौध डाल सकते हैं | शिमला मिर्च की पौध को 24 से 25 दिन में गढ़ाई के लिए तैयार हो जाती हैं |
Q.3.मिर्च की सबसे अच्छी बैरायटी कौन सी हैं ?
Ans. हरी मिर्च की सबसे अच्छी बैरायटी एसन हाइवेज सीड्स कम्पनी की बैरायटी हाइवेज 078 हैं | यह मिर्च की बैरायटी 7-8 महीने तक फल देती रहती है |
निष्कर्ष (Conclusion )
तो किसान भाइयों इस आर्टिकल में आपने शिमला मिर्च की टॉप बैरायटी के बारे में जाना | अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो शेयर करें और अधिक जानकारी हेतु कमेंट अवश्य करें |
यह भी पढ़ें:-
2- मिर्च की नर्सरी कैसे तैयार करें
3- मिर्च में मकड़ी की बेस्ट दवा
Post a Comment