Srikar Malik Makka | श्रीकर मालिक मक्का पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe

 

Srikar Malik Makka,श्रीकर मालिक मक्का पूरी जानकारी, Srikar Makka, Srikar Makka Malik

किसान भाइयों अगर आप मक्का की खेती करते होंगे तो आपने श्रीकर कम्पनी की Malik Makka का नाम अवश्य सुना होगा क्योंकि यह श्रीकर सीड्स कम्पनी की सबसे अच्छी पैदावार देने वाली मक्का की टॉप बैरायटी हैं | यह हाईब्रिड मक्का की मालिक बैरायटी पिछले कई सालों से किसानों की पसंद बैरायटी हैं | तो आज हम इस ब्लॉग में मक्का की श्रीकर सीड्स कम्पनी की मालिक बैरायटी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं | तो यह ब्लॉग पूरा पढ़ें |


     Makka Ki Srikar Malik Variety (श्रीकर मालिक मक्का) 


    यह मक्का की बैरायटी श्रीकर सीड्स कम्पनी की एक बसंतकालीन हाईब्रिड मक्का की बैरायटी हैं | यह मक्का की बैरायटी की कटाई 95-100 दिन में पक कर तैयार हो जाती है |



     मालिक मक्का की विषेशताए (Features of Malik Maize ) 


    1-श्रीकर मालिक मक्का के दानों का रंग पीला-नारंगी होता हैं और दाने वजनदार होते हैं |
    2- मालिक मक्का के भुट्टे एक समान लम्बे होते हैं | और सिरे तक पूरे भरे हुए दिखाई देते हैं |
    3-इस मक्का की बलरी (छूंछ)का रंग लाल होता हैं और बलरी (छूंछ) पतली होती हैं |
    4-इस मक्का की बैरायटी में अधिक तापमान (गर्मी) की स्थिति में भी पूरे दाने भुट्टों में भरते हैं |
    5-इस श्रीकर मालिक मक्के की बैरायटी के पौधों का तना मजबूत होता हैं | जिसके कारण यह मक्का की बैरायटी गिरती नहीं है |
    6-इस मक्का की बैरायटी के भुट्टों में कतारों की संख्या भी अधिक होती हैं | इसलिए यह बैरायटी पैदावार भी अच्छी देती हैं |


    मालिक मक्के की बैरायटी का बुवाई का समय (Sowing time of Malik maize variety )


    इस मक्के की बुवाई का उचित समय 15 जनवरी से 15 मार्च तक का हैं  | अगर इस समय में इस बैरायटी की बुवाई कराते हैं | तो यह बैरायटी बहुत अच्छा उत्पादन देती हैं |


    बीज की मात्रा ( Amount of seed)

    इस मक्के की बैरायटी की बुवाई के लिए 8-10kg प्रति एकड़ बीज की आवश्यकता होती है |

    श्रीकर मालिक मक्का की बैरायटी से अधिक से अधिक पैदावार लेने के लिए निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखें -


    पौधे से पौधे की दूरी (Distance)


    मालिक मक्का की बैरायटी की बुवाई के समय पौधे से पौधे की दूरी 9-10 इंच रखें और लाइन से लाइन की दूरी 20-24 इंच रखना चाहिए | बीज की गहराई 2 इंच रखना चाहिए |


    खाद की मात्रा (Amount of manure)


    गोबर की खाद या कंपोस्ट खाद वह बुवाई से 20-25 दिन पहले खेत में मिला दें उर्वरक की मात्रा बुवाई के समय 50 किलोग्राम फास्फोरस 25 किलोग्राम यूरिया एवं 25 किलोग्राम पोटाश (10 किलोग्राम जिंक सल्फेट 33% बुवाई के बाद) प्रति एकड़ जमीन में डालें |

    यूरिया की मात्रा (Amount of Urea )

    श्रीकर मालिक मक्का से अच्छी उपज लेने के लिए खड़ी फसल में 20 से 25 दिन की अवस्था पर 35 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से यूरिया और जब धनबाल निकलने की अवस्था हो उस समय 35 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से यूरिया और 25 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से पोटाश का प्रयोग प्रति एकड़ के हिसाब से प्रयोग अवश्य करें |



    सावधानी (Caution)


    मक्का की फसल में पुष्पाण के दौरान 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे बहुत कम तापमान तथा 35 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बहुत अधिक तापमान पर लंबे समय की अवस्था बहुत संवेदनशील होती है इसलिए किसानों को सलाह दी जाती है कि बुवाई समय के अनुसार ही रखें जिससे भुट्टों में ठीक से दाने ना भरने की समस्या से बचा जा सकता हैं |


    अधिक जानकारी हेतु यह वीडियो देखें


     



    FAQ


    1.Q.- मक्का 1 एकड़ में कितनी होती हैं ? 

    Ans.-1 एकड़ में मालिक मक्का की उपज 45 से 48 कुंटल प्रति एकड़ के हिसाब से हो जाती है |


    2.Q. मक्का की सबसे अच्छी किस्म कौन सी है ?

    Ans. मक्का की सबसे अच्छी किस्म और सबसे अच्छी पैदावार देने वाली किस्म पायनियर कम्पनी की बैरायटी P1899 है | यह मक्के की किस्म 45-48 कुन्तल प्रति एकड़ पैदावार देने की क्षमता रखती हैं |


    3.Q -मक्का उत्पादन में प्रथम राज्य कौन सा है ?

    Ans.-मक्का उत्पादन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश एक प्रथम राज्य की श्रेणी में आता है यहां पर मक्का की पैदावार बहुत अच्छी आती है और बहुत ही अच्छे तरीके से यहां मक्का की जाती है |


    निष्कर्ष (Conclusion)


    तो किसान भाइयों यह जो मक्की की वैरायटी है बहुत ही अच्छा उत्पादन देने वाली वैरायटी है | तो इस बार इस मक्के की वैरायटी को लगा सकते हैं और अगर अधिक जानकारी जानना चाहते हैं | तो कमेंट करें और यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो और किसानों में भी शेयर करें धन्यवाद |


    यह भी पढ़ें:-


    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.