आर्गेनिक कार्बन का फसलों में लाभ | Organic Carbon Fertilizer Benefits in Hindi
किसान भाइयों अगर आर्गेनिक कार्बन का फसलों में उपयोग करने के लाभ की बात करें | तो कृषि वैज्ञानिकों ने मृदा परिक्षण अभियान के तहत कई जिलों के पाँच सौ से ज्यादा गाँव से मिट्टी के नमूनों का परिक्षण कराया |
जिसमें पाया कि रासायनिक उर्वरकों के ज्यादा प्रयोग व फसल चक्र के प्रभावी ना होने के कारण लगातार मिट्टी खराब होती जा रही है | एंव फसल दर फसल मिट्टी में ऑर्गेनिक कार्बन की कमी होती जा रही है | जिससे फसल में रोग एंव कीटों से लड़ने की शक्ति क्षीण हो रही है |
तो आर्गेनिक कार्बन की कमी को देखते हुए आज के आर्टिकल में हम आर्गेनिक कार्बन का (Organic Carbon Fertilizer Benefits) फसलों में उपयोग करने के लाभ व यह किन किन कम्पनियों का मार्केट में मिल जायेगा और एक एकड़ में आर्गेनिक कार्बन की क्या मात्रा है के बारे में जानने वाले हैं |
यह भी पढ़ें:-धान का बीज उपचार कैसे करें
आर्गेनिक कार्बन का फसलों में लाभ (Organic Carbon Fertilizer Benefits in Hindi )
आर्गेनिक कार्बन का फसलों में उपयोग करने से निम्नलिखित लाभ होते हैं जैसे-
- Organic Carbon भूमि मे पर्याप्त मात्रा में आर्गेनिक कार्बन की पूर्ति करता है ।
- Organic Carbon एक भूमि का सुधारक भी है ।
- Organic Carbon भूमि में जैविक सूक्ष्म तत्वों को पौधों को उपलब्ध कराता है ।
- Organic Carbon के उपयोग से फसलों का जमाव तेजी से और ज्यादा होता हैं ।
- Organic Carbon के उपयोग से फसलों की उपज ज्यादा होती हैं ।
- Organic Carbon फसलों को रोगों एंव कीटों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता हैं ।
फसलों में आर्गेनिक कार्बन का उपयोग (Use of Organic Carbon in Crops in Hindi)
आर्गेनिक कार्बन का उपयोग फसलों की बुवाई के समय अथवा पहली सिचाई पर किसी अन्य उर्वरकों के साथ प्रयोग कर सकते है । बुवाई के समय मात्रा 20-40 किलोग्राम प्रति एकड़ ले सकते हैं | अगर पहली सिंचाई पर डालना है | तो 20 किलोग्राम प्रति एकड़ प्रयोग कर सकते हैं |
मात्रा: 20 किलोग्राम / एकड़ सभी फसलों के लिए
मार्केट में उपलब्ध आर्गेनिक कार्बन (Organic Carbon Companies Available in the Market)
मार्केट में आर्गेनिक कार्बन निम्न तीन कम्पनियों का उपलब्ध हैं जैसे -
- द सुपर एग्रो इंडस्ट्रीज का - सुपर कार्बन -20kg बैग
- टाफा एग्रो इंडस्ट्रीज - ग्रीन कार्बन - 20kg बैग
- ग्रीन क्राप सांइस - मृदा कार्बन -20kg बैग
निष्कर्ष (Conclusion)
यह भी पढ़ें:-
1.धान की टॉप बैरायटी |
2.धान की नर्सरी में पीलापन |
3. धान में सरसों की खली का उपयोग |
Post a Comment