Makka Ki Sundi Marne Ki Best Dava | मक्का में सुण्ड़ी मारने की दवा
किसान भाइयों भारत में गेहूं और धान के बाद सबसे ज्यादा बड़े पैमाने पर उगाई जाने वाली फसल मक्का है | आजकल बसंतकालीन मक्का की बुवाई किसान भाई कर रहे हैं | मक्का की फसल में पिछले कई सालों से फाल आर्मी बर्म नामक सुण्ड़ी का आक्रमण मक्के की फसल पर बहुत हो रहा है |
किसानों को मक्के के इस कीट ने बहुत ही परेशान कर रखा है परन्तु आज हम आज के आर्टिकल में बताने वाले हैं | कि मक्का की फसल में फाॅल आर्मी बर्म नामक सुण्ड़ी मारने की टॉप पांच दवाओं के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं |
यह भी पढ़ें - मेंथा में यूरिया कब-कब दें
Makka Ki Sundi Marne Ki Best Dava ( मक्के में सुण्ड़ी मारने की बेस्ट दवायें )
मक्के में सुण्ड़ी मारने की बेस्ट दबायें निम्नलिखित हैं -
(A) मक्के में सुण्ड़ी मारने की दवा - इमावेक्टीन बेन्जोएट 5%SG
यह मक्के में सुण्ड़ी मारने की की दवा तब तक काम अच्छा करती हैं जब तक तापमान 25-30C° तक रहता हैं उसे अधिक तापमान पर इस दवा का रिजल्ट अच्छा नहीं आता हैं |
मक्के में सुण्ड़ी मारने के लिए इसकी मात्रा 100gm प्रति एकड़ होती हैं | यह मार्केट में विभिन्न कंपनियों की मिल जायेंगी जैसे - धानुका कम्पनी की EM-1 , क्रिस्टल कम्पनी की मिसाइल आदि |
(B) मक्के में सुण्ड़ी मारने की दवा - फ्लुबेन्डामाइड 20 %WG
यह मक्के में सुण्ड़ी मारने की दवा तब तक काम अच्छा करती हैं जब तक तापमान 35-40C° तक रहता हैं | उसे अधिक तापमान पर यह भी दवा का मक्के रिजल्ट अच्छा नहीं आता है |
मक्के में सुण्ड़ी मारने के लिए इसकी मात्रा 80-100ml प्रति एकड़ होती हैं | यह मार्केट में विभिन्न कंपनियों की मिल जायेंगी जैसे - टाटा रैलीज की टाकुमी, बायर कम्पनी की फेम आदि |
यह भी पढ़ें- मेंथा में सल्फर कब कब डालें
(C) मक्के में सुण्ड़ी मारने की दवा - Chlorantraniliprole 18.5% SC
यह मक्के में सुण्ड़ी मारने की दवा तब तक काम अच्छा करती हैं जब तक तापमान 40-42C° तक रहता हैं | यह दवा का मक्का में स्प्रे करने के 72 घण्टे बाद सुण्ड़ी खत्म होती हैं |
लेकिन सुण्ड़ी मक्के को खाना तुरंत बंद कर देती हैं इसकी मक्के में मात्रा 60-80 ml प्रति एकड़ हैं | यह मार्केट में विभिन्न कंपनियों की मिल जायेंगी जैसे कोराजन,कवर आदि |
(D) मक्के में सुण्ड़ी मारने की दवा - बायो दवायें
सुपर ऑंधी - मक्के में सुण्ड़ी मारने की दवायें मार्केट में बहुत सारी बायों कम्पनियों की भी आती हैं | उनमें से एक सुपर आंधी नाम की दवा आती हैं | सुपर एग्रो इंडस्ट्रीज कम्पनी की यह बहुत ही अच्छी दवा हैं | मक्के में सुण्ड़ी खत्म करने की इसकी मात्रा 80-100ml प्रति एकड़ हैं |
मक्के में सुण्ड़ी की दवा लगाते समय सावधानी
मक्के में सुण्ड़ी की दवा का स्प्रे करते समय यह विशेष ध्यान रखें कि शाम के समय स्प्रे करें दोपहर में स्प्रे कभी नहीं करें शाम के समय स्प्रे करने से दवा का रिजल्ट अच्छा मिलेगा सुबह की स्प्रे की अपेक्षा |
मक्के में सुण्ड़ी की दवा का स्प्रे जब करें जब खेत में नमी हो तो दवा का रिजल्ट अच्छा मिलता हैं | और यह ध्यान रखें कि स्प्रे में साफ पानी का प्रयोग करें |
यह भी पढ़ें - मक्का की टॉप बैरायटी
FAQ
Q.1.- मक्का में कौन सी दवा डालना चाहिए ?
Ans. मक्के में बुवाई के समय फिप्रोनिल 0.3G को 7.5-10 किलोग्राम प्रति एकड़ जमीन में डालना अवश्य चाहिए |
Q.2.- मक्का के लिए सबसे अच्छा कीटनाशक ?
Ans. मक्के की फसल की सुण्ड़ी मारने के लिए सबसे अच्छा कीटनाशक धानुका कम्पनी की कवर कीटनाशक हैं |
Q.3.-मक्का में कीड़ा मारने की दवा ?
Ans. मक्का में सुण्ड़ी खत्म करने की दवा सुपर आंधी सुपर एग्रो इंडस्ट्रीज कम्पनी की एक बेस्ट दवा हैं |
अधिक जानकारी हेतु यह वीडियो देखें
निष्कर्ष (Conclusion )
किसान भाइयों मक्के की फसल में सुण्ड़ी मारने की दवायें तापमान के अनुसार ही काम करती हैं | अधिक तापमान ( गर्मी) होने पर बायो पेस्टीसाइड ही अच्छा काम करते है | तो किसान मित्रों यह जानकारी पसंद आई हो तो लाईक शेयर व कमेंट अवश्य करें |
यह भी पढ़ें:-
1- मक्का की खेती कैसे करें पूरी जानकारी
Post a Comment