मिर्च की उन्नत किस्में | Green Chilli, Best Chilli Varieties in India 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe

किसान भाइयों मिर्च की खेती एक मसालेदार खेती मानी जाती हैं | परन्तु इसकी खेती बड़े पैमाने पर Green chilli (हरी मिर्च) के रूप में भी की जा रही हैं | भारत में बाजार की मांग को देखते हुए मिर्च की खेती (Agriculture Chilli) एक मुनाफा का सौदा हैं |


जो कि सलाद में,आचार में,सब्जियों में,चाट में डालकर, टिक्की में डालकर आदि में हरी मिर्च उपयोग में लाई जाती हैं | आज कल किसान भाई हरी मिर्च Green chilli की खेती करके अच्छा लाभ भी ले रहे हैं | 


यह भी पढ़ें:- आर्गेनिक कार्बन से फसलों में लाभ 


तो हरी मिर्च की खेती से अच्छी पैदावार लेने के लिए अच्छी किस्म का बीज होना भी जरूरी है | तो आज के आर्टिकल में हम हरी मिर्च व लाल मिर्च की उन्नत किस्में के बारे में जानने वाले हैं |


मिर्च की उन्नत किस्में , Green Chilli, 5 Best Chilli Varieties in India 2023, chilli, Chilli Variety, Chilli Top Variety,


हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़िये  CLICK HERE
हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़िये  CLICK HERE


 Best Chilli Varieties in India 2024 


मिर्च की उन्नत किस्में निम्नलिखित हैं जो किसानों को अच्छी पैदावार देने की क्षमता रखती हैं -

 मिर्च की उन्नत किस्में (Chilli Improved Varieties) 


1.एसन हाइवेज 078
2. VNR SUNIDHI HYBRID CHILLI
3.Mahqco तेजा 4 HYBRID मिर्च 
4. VNR उन्नति (6013) हाईब्रिड मिर्च
5.US 917 हाईब्रिड मिर्च 

6.काबेरी KHPH-10 हाईब्रिड मिर्च 

7.हाईब्रिड मिर्च - एल.एच.सी. 1887

8. शिखर वी एच पी एच -126
9. करारी F1 Hybrid Chilli 



    यह भी पढ़ें:- मिर्च में फल-फूल की दवा 



     1.एसन हाइवेज 078 HYBRID मिर्च 


    राशि 078,Rasi 078 Chilli Variety, Top Chilli Variety, मिर्च की बैरायटी, 078 chilli variety


    यह मिर्च की बैरायटी एसन सीड्स कम्पनी की हाइब्रिड मिर्च की बैरायटी हैं | जो किसानों की बहुत ही पसंदीदा मिर्च की हाईब्रिड बैरायटी हैं | इस बैरायटी के लिए रबी और खरीफ सीजन अनुकूल समय होता हैं | 


    राशि हाइवेज 078 Chilli की हाईब्रिड बैरायटी की खेती हल्की मिट्टी और भारी मिट्टी एवं मीडियम मिट्टी में कर सकते हैं | इस बैरायटी के फल का रंग हल्का हरा चमकदार होता हैं | फल की लंबाई - 10-11 सेंटीमीटर होती हैं | फल की मोटाई 1 सेमी. होती हैं | मिर्च में अत्यधिक तीखापन होता हैं | 


    इस Chilli बैरायटी की पहली तुड़ाई 50-55 दिन में हो जाती है | यह बैरायटी में लीफ कर्ल वायरस कम आता हैं | अगर समय समय पर स्प्रे करते रहे तो | यह मिर्च की बैरायटी 7-8 महीने चलती हैं | यह Chilli की बैरायटी एक एकड़ खेत में 26-27 मैट्रिक टन उत्पादन देने की क्षमता रखती हैं | बीज दर 70-80 ग्राम प्रति एकड़


    अगर इस Chilli की बैरायटी की Singal Line प्लांटेशन करते हैं तो एक एकड़ खेत में 8000 पौधे लगते हैं | मिर्च की नर्सरी की रोपाई के समय पौधे से पौधे की दूरी 1.5 फुट और लाईन से लाईन की दूरी 3 फुट रखते हैं |


    अधिक जानकारी हेतु यह वीडियो देखें


     


    2. VNR SUNIDHI HYBRID CHILLI (सुनिधि)


    VNR SUNIDHI HYBRID CHILLI, मिर्च की उन्नत किस्म, chilli variety, Chilli Top Variety


    यह VNR Seeds कम्पनी की Green Chilli की बैरायटी हैं |

    अनूकूल समय :- इस बैरायटी के लिए रबी व खरीफ सीजन में इस Green Chilli की बैरायटी को कर सकते हैं |

    मिट्टी - हल्की और भारी मिट्टी में इस Chilli Ki Variety को कर सकते हैं |

    हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़िये  CLICK HERE
    हमारे टेलीग्राम ग्रुप में जुड़िये  CLICK HERE

    फल रंग - इस बैरायटी के फलों का रंग ग्रीन चमकदार होता हैं |

     फल की लंबाई - इस सुनिधि मिर्च की बैरायटी के फलों की लम्बाई 9-10 सेमी. होती हैं |

     तीखापान - अत्यधिक होता हैं |

     1st Harvasting - इस Chilli की बैरायटी की 55-60 वे दिन में पहली तुड़ाई हो जाती हैं |

    सेल्फ लाइफ - यह Chilli की बैरायटी 8-9 महीने चलती हैं |


     प्राइस 10g -450-500₹

    उत्पादन - 30-32 मैट्रिक टन (Acre)

    प्रति एकड़ Seeds - 80/90g

    Singal Line प्लांटेशन - 8000 पौधे प्रति एकड़ 


    Distance (दूरी) पौधे से पौधे की दूरी 1.5 फुट और लाईन से लाईन की दूरी 3 फुट रखते हैं |

    रोग - यह लीफ कर्ल वायरस के प्रति सहनशील वैरायटी  है  |


       यह भी पढ़ें :-मिर्च में मकड़ी की बेस्ट दवा 


     3.Mahqco तेजा 4 HYBRID मिर्च 


    Mahqco तेजा 4 HYBRID मिर्च ,Teja 4 हाईब्रिड़ मिर्च, Teja 4 Chilli Variety, Chilli Top Variety



    यह Green Chilli की बैरायटी Mahqco Seeds कम्पनी की हाइब्रिड मिर्च की बैरायटी हैं |


    अनूकूल समय :- रबी में अक्टूबर-नवम्बर में और खरीफ में जून जुलाई में लगा सकते हैं |

    मिट्टी - हल्की और भारी एवं मीडियम दोमट मिट्टी अच्छी रहती हैं | 

    फल रंग - इस बैरायटी के फलों का रंग ग्रीन डार्क चमकदार होता हैं |

    फल की लंबाई - इस बैरायटी के फलों की लम्बाई 9-10 सेमी. होती हैं |


    तीखापान - इस बैरायटी के फल बहुत अत्यधिक तीखे होते हैं |

    1st तुड़ाई - इस बैरायटी की पहली तुड़ाई 55-60 दिन पर कर सकते हैं |

    सेल्फ लाइफ -यह मिर्च की किस्म 7-8 महीने फल देती रहती हैं |

    मूल्य 10g -350-400₹ समय के अनुसार घट बढ़ सकता हैं |


    उत्पादन - 26 मैट्रिक टन (Acre)

    प्रति एकड़ Seeds- 70/80g

    Singal Line प्लांटेशन - 8000

    Distance - PXP 1.5 Feet LXL 3 Feet 

    यह भी Green Chilli की Variety लीफ कर्ल वायरस के प्रति सहनशील वैरायटी है |



    4. VNR उन्नति (6013) हाईब्रिड मिर्च


    VNR उन्नति (6013) हाईब्रिड मिर्च, मिर्च की उन्नत किस्म, chilli variety, Chilli Top Variety, Chilli


    यह VNR Seeds कम्पनी की Hybrid Chilli की बैरायटी हैं |

    अनुकूल समय- रबी व खरीफ सीजन में 

    मिट्टी - हल्की और भारी

    फल का रंग- ग्रीन चमकदार 


    फल की लम्बाई- 7-9 Cm  

    तीखापन -इस Chilli की Variety में अत्यधिक तीखापन होता हैं |

    प्रथम तुड़ाई - Chilli की इस बैरायटी का प्रथम तुड़ान 50-60 दिन पर होता हैं |


    सेल्फ लाइफ - 7 से 9 महीना

    उत्पादन- 25-30 मैट्रिक टन / एकड़ देने की क्षमता रखती हैं |


    प्रति एकड़  बीज दर - Chilli की इस बैरायटी के लिए बीज की 80-90 ग्राम प्रति एकड़ आवश्यकता होती हैं |

    रोपाई के समय दूरी: पौधे से पौधे की दूरी 1.5 फुट 

                            लाईन से लाईन दूरी 3 फुट


          यह भी पढ़ें:- मेंथा में तेल कैसे बढ़ाए 


     5.US 917 हाईब्रिड मिर्च 


    5.US 917 हाईब्रिड मिर्च ,us 917 chilli seeds, chilli variety, chilli Top Variety, Chilli


    यह Basf Nunhems कम्पनी की Chilli की Variety हैं | इसकी पहली तोड़ाई रोपाई करने के 40 से 45 दिन में शुरू हो जाती है | इसके फल की लंबाई 10 से 11 सेंटीमीटर होती है | 


    इसके फल की मोटाई 1.0 से 1.5 सेंटीमीटर होती है | इसके फल हरे और लाल फल के रूप में उपयोग कर सकते हैं | इसके फलों का रंग गहरा हरा होता है | 


    इस वैरायटी को आप खरीफ रबी और जायद तीनों सीजन में कर सकते हैं | इसके एक 10 ग्राम पैकेट में लगभग 1500 बीज निकलते हैं | Chilli की यह बैरायटी लीफ कर्ल वायरस के प्रति सहनशील वैरायटी है |


     6.कावेरी KHPH 1201 हाईब्रिड मिर्च  


    यह पतली मिर्च की वैरायटी कावेरी सीड्स कंपनी लिमिटेड की हाइब्रिड मिर्च की किस्म है | इसकी विशेषताओं के बारे में बात करें | तो यह वैरायटी का पौधा मजबूत और घना होता है | मिर्च के फलों का रंग हरा होता है | 


    इसके फलों की लंबाई 14 से 16 सेंटीमीटर होती है | फलों की मोटाई 1 से 1.2 सेंटीमीटर होती है | मिर्च में तीखापन अधिक होता है | यह किस रोगों के प्रति अत्यधिक सहनशील है | यह किस्म अच्छी पैदावार देने की क्षमता रखती है |


     7.हाईब्रिड मिर्च - एल.एच.सी. 1887 


    यह किस्म Laxmi inputs (India) Pvt. Ltd. कंपनी की वैरायटी है | इस वैरायटी के फलों की लंबाई 12 से 14 सेंटीमीटर होती है | मिर्च के फलों का रंग हरा होता है | फल चमकदार होते हैं | 


    यह किस्म रोपाई के बाद 60 से 65 दिनों में पहली तुड़ाई दे देती है | यह किस्म बीमारियों के प्रति अत्यधिक सहनशील एवं ज्यादा पैदावार देने में सक्षम बैरायटी हैं | यह किस्म लंबे यातायात के लिए सर्वोत्तम किस्म हैं |


     8. शिखर वी एच पी एच -126 


    यह पतली मिर्च की किस्म कोमिएन्जो एग्री साइंस लिमिटेड कम्पनी की किस्म है | अगर इसकी विशेषताओं की बात करें तो यह वैरायटी के फल की लंबाई 8.5 से 9 सेमी.होती हैं | इसके फल की मोटाई 0.9 से 1 सेमी. तक होती हैं | 


    इसकी पहली तोड़ाई 50 से 60 दिन में हो जाती है | यह अधिक उपज देने वाली वैरायटी हैं | यह बैरायटी गर्मी के प्रति सहनशील हैं | बीमारियों के प्रति उच्च सहनशील वैरायटी हैं | यह किस्म सम्पूर्ण भारत के लिए उपयुक्त हैं |


     9. करारी F1 Hybrid Chilli (Karaari) 


    यह Basf Nunhems कम्पनी की Chilli की Variety हैं | इसका  पौधा व तना मजबूत होता हैं | इसकी पहली तोड़ाई रोपाई करने के 50 से 55 दिन में शुरू हो जाती है | इस Karaari Variety के फलों की लंबाई 10 से 12 सेंटीमीटर होती है | 


    इस Karaari  Mirch Ki Variety के फलों की मोटाई 1 से 1.2 सेमी. होती हैं | मिर्च की यह बैरायटी गर्मी के प्रति सहनशील वैरायटी हैं | अधिक उपज देने वाली वैरायटी हैं | यह किस्म लीफ कर्ल वायरस (LCV) के प्रति मध्यम प्रतिरोधक क्षमता रखती हैं | इस बैरायटी के फल बहुत अत्यधिक तीखे वह फलों का रंग गहरा हरा होता हैं | फल पौधों पर एक समान होते हैं |



     अधिक जानकारी हेतु यह वीडियो देखें 





     FAQ 



     1.Q. मिर्च की सबसे अच्छी बैरायटी कौन सी है ? 



    Ans. मिर्च की सबसे अच्छी बैरायटी राशि सीड्स कम्पनी की बैरायटी Rasi हाइवेज 078  हाईब्रिड बैरायटी हैं | यह हाईब्रिड मिर्च की बैरायटी 26 से 27 मैट्रिक टन प्रति एकड़ उपज देती हैं |


     2.Q. मिर्च का सबसे अच्छा बीज कौन सा हैं ? 


    Ans. मिर्च का सबसे अच्छा बीज Basf Nunhems कम्पनी का हैं | इस कम्पनी की बैरायटी हैं - US 917 यह हाईब्रिड मिर्च की बैरायटी 28 से 30 मैट्रिक टन प्रति एकड़ उपज देती हैं | इसके 10gm के पैकट में लगभग 1500 बीज निकलते हैं |



     निष्कर्ष (Conclusion ) 



    तो किसान भाइयों इस आर्टिकल में हमने आपको 5 मिर्च की उन्नत किस्में के बारे में जानकारी दी | अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो और किसानों को शेयर करें और अधिक जानकारी हेतु कमेंट अवश्य करें |


     यह भी पढ़ें:- 


    1. मिर्च में थ्रिप्स की पहचान और बेस्ट दवा 
    2. मिर्च में मकड़ी की बेस्ट दवा 
    3. मिर्च में लगने वाले रोग 


    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.