Mirch Mein Thrips Ki Dawa | मिर्च में थ्रिप्स कैसे कंट्रोल करें
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
YouTube Channel
Subscribe
किसान भाइयों मिर्च की फसल में बहुत सारे कीट लगते हैं | उनमें से एक कीट मिर्च की फसल में थ्रिप्स (भुनका) नामक कीट लगता हैं | जोकि मिर्च की फसल को बहुत अधिक हानि पहुंचाता हैं | तो आज के आर्टिकल में हम Chilli Thrips Control कैसे करें और कैसे पहचाने के बारे में पूरी जानकारी लेख के माध्यम से देने वाले हैं |
मिर्च में थ्रिप्स कीट की पहचान ( Identification of Thrips in Chilli )
मिर्च की फसल में थ्रिप्स एक छोटा सा पीले व काले रंग का कीट होता हैं | यह कीट मिर्च के पौधों की पत्तियों की निचली और ऊपरी सतह से पत्तियां से रस चूसते रहते हैं |
जिसके कारण मिर्च के पौधों की पत्तियां ऊपर की तरफ नाव के आकार की दिखाई देती हैं | मिर्च की फसल में इस कीट को माइक्रो सूक्ष्मदर्शी से ही देख सकते हैं | वैसे यह थ्रिप्स कीट ऑंंखों से दिखाई नहीं देता हैं |
मिर्च में थ्रिप्स कीट से हानि ( Thrips Damage in Chilli )
मिर्च की फसल को थ्रिप्स कीट(भुनका) बहुत अधिक हानि पहुंचाता हैं | यह कीट जब मिर्च के पौधों पर लग जाता हैं | तो मिर्च के पौधों की पत्तियां ऊपर की तरफ नाव के आकार के आलावा हल्की पीली दिखाई देती हैं | मिर्च के पौधों की बढ़वार भी रुक जाती हैं |
इस कीट के कारण मिर्च के पौधों से फल फूल भी झड़ने लगता हैं | थ्रिप्स कीट का प्रकोप अधिक मिर्च के पौधों पर होने पर फल भी टेढ़े-मेढे़ दिखाई देते हैं | यह कीट फल की क्वालिटी को खराब कर देता हैं | इस कारण फल का बाजार भाव भी अच्छा नहीं मिलता हैं |
मिर्च में थ्रिप्स कीट की रोकथाम ( Thrips Pest Control in Chilli)
मिर्च की फसल में थ्रिप्स कीट की रोकथाम दो तरीकों से कर सकते हैं -
1 - रासायनिक दवाओं का प्रयोग करके |
2 - बायो दवाओं का प्रयोग करके |
1- मिर्च में Thrips Control की रासायनिक दवायें
(A) फिप्रोनिल 80% डब्लू जी (Fipronil 80%WG) - मिर्च की फसल में यह एक ऐसी रासायनिक दवा हैं | जो मिर्च की फसल में स्प्रे करने से मिर्च में थ्रिप्स (भुनका ) कीट कन्ट्रोल हो जाता हैं | डोज 2-3 ग्राम प्रति टंकी (15 लीटर पानी टंकी) |
ब्रांड नाम - जम्प (बायर) , डिफेंड (धानुका) आदि | आनलाईन खरीदें
(B) फिप्रोनिल 5 % एस सी (Fipronil 5% SC) - मिर्च की खेती में थ्रिप्स या भुनका कीट की रोकथाम के लिए यह एक अच्छी रासायनिक दवा हैं | इसकी मिर्च की फसल में Dose 2-3ml प्रति लीटर पानी के हिसाब से स्प्रे कर सकते हैं |
ब्रांड नाम - रीजेंट एस सी (बायर) ,फैक्स एस सी(धानुका) आदि |
(C) इमीडाक्लोप्रिड़ 40 + फिप्रोनिल 40 % WG - थ्रिप्स या भुनका को मिर्च की फसल में कन्ट्रोल करने की यह बहुत ही अच्छी दवा हैं | इसकी मिर्च की फसल में मात्रा 7-8gm प्रति टंकी (15 लीटर पानी टंकी) हैं |
ब्रांड नाम - लिसेन्टा (बायर) , पुलिस (UPL) आदि |
(D) एसीटामिप्रिड़ 20 % SP - यह रासायनिक दवा मिर्च की फसल में थ्रिप्स के साथ - साथ सफेद मक्खी को भी कन्ट्रोल करती हैं | इसकी मिर्च में Dose 10gm प्रति टंकी (15 लीटर पानी टंकी) हैं |
ब्रांड नाम - धनप्रीत (धानुका) , इक्का (कृषि रसायन) आदि | आनलाईन खरीदें
(E) Thiamethoxam 30% FS - इस कीटनाशक दवा का मिर्च में स्प्रे करने से मिर्च के सभी रसचूषक कीट नियंत्रित हो जाते हैं | इसका मिर्च की फसल में Dose 15-18ml प्रति पम्प स्प्रे कर सकते हैं |
ब्रांड नाम - Bheema (IIL) , Reno (UPL) आदि |
2 - मिर्च में Thrips Control की बायो दवायें
(A) Super Clear (सुपर क्लियर) - यह द सुपर एग्रो इंडस्ट्रीज कम्पनी की थ्रिप्स,एफिड, जैसिड के साथ-साथ हल्का वायरस कन्ट्रोल की बेस्ट दवा हैं | Dose - 10ml प्रति टंकी
(B) चेक + ट्रैपर - यह टाफा एग्रो इंडस्ट्रीज कम्पनी की थ्रिप्स, एफिड, जैसिड और मकड़ी की रोकथाम की बेस्ट दवा हैं | Dose - 25ml प्रति टंकी
Chilli Thrips Control की अधिक जानकारी हेतु यह वीडियो देखें -
FAQ
Q.1. - थ्रिप्स के लिए कौनसी दवा डालें ?
Ans. - मिर्च में थ्रिप्स कीट की रोकथाम के लिए इमीडाक्लोप्रिड़ 40 + फिप्रोनिल 40 % WG कीटनाशक दवा का 7-8gm प्रति टंकी के हिसाब से स्प्रे कर सकते हैं |
Q.2. - थ्रिप्स के लिए सबसे अच्छा कीटनाशक कौन सा है ?
Ans. मिर्च में थ्रिप्स कन्ट्रोल करने के लिए सबसे अच्छा कीटनाशक Thiamethoxam 30%WG हैं | जिसकी मिर्च में मात्रा 15-20ml प्रति टंकी हैं | जोकि मिर्च में रस चूसते वाले कीटों की रोकथाम करता हैं |
Q.3.-थ्रिप्स रोग क्या हैं ?
Ans.- थ्रिप्स या भुनका कीट एक छोटा सा पीले व काले रंग का कीट हैं | जो पौधों की पत्तियों के निचले भाग से रस चूसने का काम करता हैं |
Q.4.- मिर्च में थ्रिप्स की दवा कौन सी है ?
Ans. मिर्च में थ्रिप्स की रोकथाम के लिए इमीडाक्लोप्रिड़ 40 + फिप्रोनिल 40 % WG रसायनिक दवा का 7-8gm प्रति टंकी के हिसाब से स्प्रे कर सकते हैं | यह कीटनाशक दवा थ्रिप्स कीट बहुत अच्छे से कन्ट्रोल करता हैं |
निष्कर्ष (Conclusion)
तो किसान भाइयों आज के आर्टिकल में हमने जाना कि मिर्च में थ्रिप्स की पहचान कैसे करें और थ्रिप्स कन्ट्रोल करने की दवायें के बारे में पूरी जानकारी दी | अगर यह जानकारी पसंद आई हो तो शेयर करें और जानकारी के लिए कमेंट करें |
Post a Comment