मिर्च में मकड़ी की पहचान व रोकथाम | Mirch Mein Makdi Ki Dava

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 मिर्च की खेती एक मसालेदार खेती है | इस की खेती पूरी दुनिया में की जाती हैं | मिर्च का प्रयोग औषधियां में, मसालें में,सॉस में  सब्जियों में और आचार बनाने में आदि किया जाता हैं | 

हरी मिर्च और लाल सूखी मिर्च की पूरे बर्ष भर मॉंग रहती हैं | तो आइए आज के आर्टिकल में हम मिर्च की खेती में मकड़ी से ग्रस्त पौधों को कैसे पहचानेंगे व रोकथाम कैसे करेंगे और Mirch Mein Makdi Ki Dava के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं |

मिर्च में मकड़ी की पहचान व रोकथाम ,Mirch Mein Makdi Ki Dava, mirch mein makdi  ki dawa



 मिर्च में मकड़ी की पहचान कैसे करें ( How to identify  spider in peppers ) 

मिर्च की खेती में मकड़ी से ग्रस्त मिर्च के पौधों की ऊपरी पत्तियां नीचे की तरफ उल्टी नाव के आकार की दिखाई देती हैं और इन पत्तियां का रंग कुछ काला दिखाई दें | तो आप समझ जाएं कि यह मिर्च के पौधे मकड़ी से ग्रस्त पौधे हैं |

मिर्च की फसल में पीली मकड़ी का आक्रमण होता हैं | जोकि हम माइक्रो सूक्ष्मदर्शी से ही देख सकते हैं | ऐसी नंगी नंगी आंखों से हम मिर्च की फसल में मकड़ी नहीं देख सकते हैं | मिर्च की फसल में मकड़ी जब अधिक देखने को मिलती हैं जब वायुमंडल का तापमान 25-30 C° हो |

मिर्च की फसल में मकड़ी से हानि ( Spider Damage in Chilli Crop )


मिर्च की फसल में मकड़ी बहुत अधिक हानि पहुंचाती हैं | मिर्च में मकड़ी मिर्च के पौधों की बढ़वार रोक देती हैं | मिर्च में मकड़ी का अधिक प्रकोप होने पर फल की क्वालिटी और बढ़वार अच्छे से नहीं होती हैं | मिर्च में फूल व फल भी अधिक झड़ते हुए दिखाई देते हैं |

मिर्च की फसल में मकड़ी की रोकथाम ( Spider prevention in chilli crop )

मिर्च की फसल में मकड़ी की रोकथाम के लिए मार्केंट में विभिन्न कंपनियों की विभिन्न दवायें आती हैं अगर मिर्च की फसल में मकड़ी को रोकथाम के लिए विभिन्न रासायनिक दवायें मार्केट में मिला जायेगी |


मिर्च में मकड़ी की दवायें ( Mirch Mein Makdi Ki Dawa )


मिर्च में मकड़ी की रोकथाम विभिन्न रासायनिक दवाओं के द्वारा कर सकते हैं |

1-मिर्च में मकड़ी की दवा प्रोपरगाइट 57%EC ( Propargite 57%EC )


यह मिर्च की फसल में मकड़ी की दवा पीली मकड़ी को मरती हैं | और यह मार्केट में विभिन्न कंपनियों की मिल जायेंगी | मिर्च की खेती में इसको डोज -25-30 ml प्रति टंकी ( 15 लीटर पानी की टंकी ) के हिसाब से स्प्रे कर सकते हैं | जैसे - ब्रांड नाम - ओमाइट (धानुका) , सिमबा (PI) ,माइटकिल (HPM) आदि |

2-मिर्च में मकड़ी की दवा डाइकोफॉल 18.5% EC ( Dicofol 18.5%EC )

मिर्च में यह मकड़ीनाशक दवा एक अच्छा काम मकड़ी मरने में सस्ते दामों में करती हैं | यह भी मार्केट में विभिन्न कंपनियों की मिल जायेंगी | मिर्च में इसकी मात्रा - 40-45ml प्रति टंकी ( 15 लीटर पानी टंकी ) के हिसाब से स्प्रे कर सकते हैं | जैसे - ब्रांड नाम - कर्नल एस (इण्डोफिल) ,डॉयफाल (सल्फर मिल्स ) आदि |


3-मिर्च में मकड़ी की दवा स्पाइरोमेसिफेन 22.9 w/w EC (Spromesifen 22.9 w/w EC) 


मिर्च में मकड़ी की यह दवा पीली मकड़ी व सफेद मक्खी की रोकथाम करती हैं | इसकी मात्रा 1ml प्रति लीटर पानी के हिसाब से स्प्रे कर सकते हैं | यह भी मकड़ीनाशक दवा मार्केट में विभिन्न कंपनियों की मिल जायेंगी जैसे - ब्रांड नाम - ओबेराॅन (बायर) , डेनफ्यूरान (धानुका ) आदि |

4- मिर्च में मकड़ी की बायो मकड़ीनाशक दवायें 

1 - रूद्रा- यह सुपर एग्रो इंडस्ट्रीज कम्पनी की एक मकड़ीनाशक दवा है जो कि मिर्च में मकड़ी,थ्रिप्स के अलावा हल्के वायरस ग्रस्त पौधों को भी कन्ट्रोल करती हैं | मात्रा - 25ml प्रति टंकी ( 15 लीटर पानी टंकी ) के हिसाब से स्प्रे कर सकते हैं |

2 - चैक ट्रेपर - यह टाफा एग्रो इंडस्ट्रीज कम्पनी की एक मकड़ीनाशक दवा है जो कि मिर्च में मकड़ी और थ्रिप्स को ही कन्ट्रोल करती हैं | डोज - इसकी भी 25ml प्रति टंकी ( 15 लीटर पानी टंकी ) के हिसाब से स्प्रे कर सकते हैं |

अधिक जानकारी हेतु यह वीडियो देखें

 




निष्कर्ष ( Conclusion )

तो किसान भाइयों मेरे लेख के माध्यम से आप अच्छी तरह से समझ गये होगें कि मकड़ी को मिर्च में कैसे पहचाने व कैसे रोकथाम करें |  अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो लाईक और किसानों में शेयर करें तथा और जानकारी चाहिए तो कमेंट करें |


FAQ

1.Q. - मिर्च में पहला स्प्रे कौनसा करें ?

Ans. मिर्च में पहला स्प्रे रोपाई के बाद जड़ गलन रोकने की दवाई कार्बेन्डाजिम 12 % + मेंकोजेब 63%WP की जड़ पर चोइया के रूप में प्रयोग करें | मात्रा -500-600gm प्रति एकड़ 

2.Q. -मिर्च में मकड़ी की दवा ?
Ans. मिर्च में मकड़ी की दवा विभिन्न कंपनियों की आती हैं जैसे - बायर की ओबेरान -1ml/लीटर पानी व धानुका कम्पनी की ओमाइट -2ml/लीटर पानी के हिसाब से मिर्च में मकड़ी कन्ट्रोल करने के लिए स्प्रे के रूप में प्रयोग कर सकते हैं |

3.Q. मिर्च में यूरिया कब डालें ?

Ans. मिर्च में यूरिया मिर्च की रोपाई के 15-20 दिन बाद प्रयोग कर सकते हैं और अगर मिर्च में जड़ गलन हो तो यूरिया का प्रयोग कदापि नहीं करें | जड़ गलन रोकने के बाद ही प्रयोग करें |

यह भी पढ़ें:-

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.