Kisan Credit Card के लिए Online Apply कैसे करें | किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe


किसान भाइयों को Kisan Credit Card (KCC) कृषि से संबंधित उपकरणों को खरीदने के लिए, खेती में लागत लगाने के लिए खाद व दवाओं को खरीदने के लिए कृषि व्यवसाय को बढ़ाने के साथ साथ अपनी आर्थिक कृषि की स्थिति सुचारू रखने के लिए किसानों को Kisan Credit Card (KCC) लोन दिया जाता हैं |

kcc loan in hindi, kisan credit card loan, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं,kcc loan,kcc loan कैसे लें



किसान क्रेडिट कार्ड kcc loan in hindi योजना का प्रारंभ अगस्त 1998 को हुआ था | तब से अब तक बहुत सारे किसान भाई इस योजना का लाभ ले रहे हैं या ले चुके हैं |


    यह भी पढ़ें - गेहूं में पीलापन कैसे दूर करें 


    किसान क्रेडिट कार्ड लोन का उद्देश्य


    भारत सरकार द्वारा किसानों को सन् 1998 से राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा तैयार की गई एक कम ब्याज दर पर किसानों को Kisan Credit Card Loan  के मध्यम से देने की योजना हैं |


    इस योजना का मेन उद्देश्य किसान को असंगठित व सेठ , साहूकारों से अधिक ब्याज दर पर Krishi Loan लेने के बोझ को बचाकर आर्थिक जोखिम को कम करना हैं |


    किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे 



    1.किसानों को क्रेडिट कार्ड (KCC) के मध्यम से कम ब्याज दर पर ऋण मिल जाता हैं |


    2.अगर किसान क्रेडिट कार्ड आपके पास है | तो इस योजना के तहत अधिकतम 3 लाख रुपए तक का लोन मिल जाता हैं | वह भी बहुत कम 4% ब्याज दर पर मिल जाता हैं |

    3.अगर किसान भाई इस लोन को समय पर जमा कर देते हैं | तो 3% की सब्सिडी सरकार की तरफ से मिल जाती हैं |

    4. 1.60 लाख तक के किसान क्रेडिट कार्ड लोन को कोई भी सुरक्षा/सिक्योरिटी नहीं देने होती हैं | यह बहुत ही आसानी से लोन मिल जाता हैं |

    यह भी पढ़ें - यूरिया को फसलों में देने का सही तरीका 



    किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के लिए आवेदन कैसे करें ? (Kisan credit card in hindi apply)



    किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card apply) आवेदन के लिए अपने क्षेत्र के किसी सरकारी बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI),पंजाब नेशनल बैंक, किसान ग्रामीण बैंक , सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, और HDFC Bank किसी सरकारी व निजी बैंकों में आवेदन करना होता हैं |


    आवेदन फार्म भर कर उसके साथ जरूरी कागज लगाना होता हैं | जैसे आधार कार्ड की फोटो कॉपी,पेन कार्ड की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज का फोटो और जमीन के दस्तावेज आदि | जब यह सब दस्तावेज बैंक में जमा करने के बाद अप्रूवल मिल जाता हैं | तो 14 दिन के अंदर बैंक आपको Kisan Credit Card दे देता हैं |


    kcc loan in hindi, kisan credit card, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड लोन कैसे ले



    किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज।


    किसान क्रेडिट कार्ड लोन (kcc loan in hindi) के लिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज -

    1.पहचान प्रमाण 

    आधार कार्ड,पेन कार्ड, ड्राईवरी लाईसेंस आदि

    2. निवास प्रमाण

    वोटर आईडी, आधार कार्ड,पेन कार्ड,राशन कार्ड आदि

    3.किसान की जमीन के दस्तावेज

    4.आवेदन फार्म भरा हुआ |


      यह भी पढ़ें - मक्का की टॉप बैरायटी 


    किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक पात्रता


    किसान क्रेडिट कार्ड लोन (kcc loan in hindi)किसानों को दिया जाने वाला लोन हैं | वह भारत का रहने वाला हो उसकी उम्र कम से कम 18 साल होना चाहिए | अगर आपके पास एक एकड़ या एक एकड़ जमीन से अधिक जमीन हैं |


    तो पहले आपको 1.60 लाख रुपए का kcc loan in hindi मिल जाता हैं और इस kisan credit card loan को 12 महीने के अन्दर जमा भी करना होता हैं | अगर आप समय पर लोन चुकता करते हैं तो अगली साल kcc loan को बैंक द्वारा आपकी लिमिट बढ़ा दी जाती हैं |



    किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर


    किसान क्रेडिट कार्ड लोन से संबंधित अधिक जानकारी हेतु सरकार द्वारा जारी किया गया  हेल्पलाइन नंबर 1800115526 या 0120-6025109 /155261


    ईमेल आईडी 👉pmkisanict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं |




    निष्कर्ष (Conclusion)


    तो किसान भाइयों इस आर्टिकल में आपने जाना कि Kisan Credit Card के लिए Appy कैसे करें और किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो और किसानों को शेयर करें और अधिक जानकारी हेतु कमेंट अवश्य करें |




    यह भी पढ़ें:-


    1.मैंथा की खेती कैसे करें 

    2.मक्का की खेती कैसे करें

    3.गेहूं में सरसों की खली का उपयोग कैसे करें 






    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.