मिर्च की नर्सरी कैसे तैयार करें
किसान भाइयों अगर आप मिर्च की नर्सरी डालने जा रहे हैं | तो मिर्च की नर्सरी डालने से लेकर मिर्च की नर्सरी तैयार होने तक बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता हैं | कि मिर्च की नर्सरी कहां पर, कौनसी मिट्टी में डालें, कैसे खेत की तैयारी करें, कौनसी मिट्टी में कौनसी मिर्च की बैरायटी का चुनाव करें, कौनसी खाद नर्सरी डालते समय डालें |
मिर्च की नर्सरी को कैसे रोगों और कीटों से सुरक्षित रखें, और कैसे मिर्च की देखभाल रखें आदि चीजों का विशेष ध्यान रखना होता हैं | तो आज के आर्टिकल में हम मिर्च की नर्सरी कैसे तैयार करें के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं |
यह भी पढ़ें:- मिर्च की टॉप बैरायटी
मिर्च की नर्सरी के लिए स्थान का चुनाव (Selection of Place for Chilli Nursery)
मिर्च की नर्सरी डालने के लिए सबसे पहले अच्छा स्थान का चुनाव भी बहुत जरूरी है | तो किसान भाइयों हमें मिर्च की नर्सरी डालने के लिए ऐसे स्थान का चुनाव करना चाहिए | जहां पानी का उचित जल निकास हो, स्थान हवादार हो तथा सिंचाई की उचित व्यवस्था हो और मिर्च की नर्सरी को प्राप्त धूप भी मिलती रहे ऐसे स्थान का चुनाव करना चाहिए |
मिर्च की नर्सरी के लिए मिट्टी (Soil for Chilli Nursery)
मिर्च की नर्सरी डालने लिए हल्की दोमट मिट्टी व बलुई दोमट मिट्टी अच्छी रहती हैं | जिसमें पानी का उचित जल निकास होना चाहिए |
मिर्च की नर्सरी के लिए खेत की तैयारी (Field Preparation for Chilli Nursery)
तो किसान भाइयों जिस खेत में मिर्च की नर्सरी डालने वाले हैं | उस खेत की अच्छी तरह से दो-तीन बार कल्टीवेटर और एक बार हैरों से जुताई करें | खेत का दो बार पालेवा कराये जिससे हानिकारक कीट नष्ट हो जाये और खरपतवारों का जमाव हो जाये |
पहला पालेवा करने के बाद दूसरे पालेवा से पहले ओठ पर या जुताई करने से पहले देशी गोबर की सड़ी हुई खाद अवश्य डालें | उसके बाद दूसरा पलेवा कर दें | फिर ओठ पर खाद व दवा डाल कर खेत की जुताई करने के बाद क्यारियों या बैड बना दें |
यह भी पढ़ें:- मिर्च में मकड़ी की बेस्ट दवा
मिर्च की नर्सरी डालने के लिए खाद व दवा (Fertilizer and Medicine for Planting Chilli Nursery )
अगर एक एकड़ खेत के लिए मिर्च की नर्सरी डालने जा रहे हैं | तो 20 फुट ×20 फुट के टेंट में -
- गोबर की सड़ी हुई खाद- 200-250kg
- DAP या NPK -2-3kg
- जाइम - 1.5-2 kg
- रीजेंट दवा - 500-600 ग्राम
मिर्च की नर्सरी डालने के लिए बीज की मात्रा (Seed Quantity for Chilli Nursery)
मिर्च की नर्सरी डालने के लिए अच्छी क्वालिटी के बीज का चुनाव करना चाहिए | क्योंकि बीज अगर गुणवत्ता वाला होगा तो पैदावार कुछ हद तक ठीक मिलती हैं | तो एक एकड़ खेत के लिए नर्सरी डालने के लिए 80-90 ग्राम प्रति एकड़ बीज की आवश्यकता होती हैं |
मिर्च के बीज का बीज उपचार (Seed Treatment of Chili Seeds)
मिर्च के बीज का बीज उपचार अवश्य करना चाहिए | क्योंकि बीज उपचार करने से बहुत सारे बीज जनित रोग और भूमि जनित रोग कन्ट्रोल हो जाते हैं | तो बीज उपचार बिटाबैक्स पाउडर (धानुका) से करना चाहिए | 80-90 ग्राम बीज में बिटाबैक्स पाउडर 25-30 ग्राम प्रयोग करना चाहिए |
यह भी पढ़ें:- मिर्च में लगने वाले प्रमुख रोग
मिर्च की नर्सरी कब तैयार करें (When to Prepare Chilli Nursery)
मिर्च की नर्सरी की तैयारी की बात करें तो मिर्च की नर्सरी हम तीनों सीजन में तैयार कर सकते हैं |
- रबी में - अक्टूबर -नवम्बर
- खरीफ में - जुन-जुलाई
- जायद में - फरवरी -मार्च
अधिक जानकारी हेतु यह वीडियो देखें
मिर्च की नर्सरी तैयार करने की विधि ( Chilli Nursery Preparation Method)
मिर्च की नर्सरी डालने से पहले खेत तैयार करने के लिए अच्छे से खेत की मिट्टी को जुताई करके भुरभुरा कर क्यारियां या बैड तैयार कर देना चाहिए | अगर बैड पर मिर्च की नर्सरी तैयार करनी हैं |
तो बैड जमीन से 4 इंच ऊंचा रखें | बैड पर मिर्च का बीज बोने से पहले खाद व दवा बिखेरकर खूरपी से मिलाकर बैड को समतल कर लें | उसके बाद बीज की बुवाई कराये | मिर्च का बीज बैड पर बोते समय लाइन से लाईन की दूरी 3-4 इंच रखें और बीज से बीज की दूरी 2 इंच रखें |
जिससे मिर्च की नर्सरी को वायु संचार अच्छा मिल सकें | मिर्च का बीज बोने के बाद जब तक बीज अंकुरित नहीं हो जाते तब तक बैड पर हजारे से शाम और सुबह दो समय पानी लगाते रहे | बीज का अंकुरण होने के बाद एक समय शाम को ही पानी हजारे से देना चाहिए |
8-10 दिन की अवस्था के बाद पहली स्प्रे फफूंदीनाशक और कीटनाशक की करना चाहिए | मिर्च की नर्सरी की देखभाल समय समय पर करते रहना चाहिए | मिर्च की नर्सरी रोपाई के लिए 25-26 दिन में तैयार हो जाती हैं |
यह भी पढ़ें :- आर्गेनिक कार्बन का फसलों को लाभ
मिर्च की नर्सरी में रोग ( Chilli Nursery Diseases)
अधिक जानकारी हेतु यह वीडियो देखें
मिर्च की नर्सरी में कीट (Chilli Nursery Insect)
मिर्च की नर्सरी में विभिन्न कीट लगते हैं | जो मिर्च की नर्सरी को बहुत हानि पहुंचाते हैं | जो निम्नलिखित है जैसे - मकड़ी, थ्रिप्स,जैसिड, सफेद मक्खी, दीमक, सफेद ग्रब और निमाटोड़ आदि प्रमुख कीट मिर्च की नर्सरी को नुकसान पहुंचाते हैं | इस सब कीटों की रोकथाम विभिन्न कीटनाशक दवाओं का स्प्रे करके कर सकते हैं |
यह भी पढ़ें :- मिर्च में लगने वाले प्रमुख कीट
FAQ
1.Q.मिर्च की नर्सरी कितने दिन में तैयार हो जाती है ?
Ans. मिर्च की नर्सरी बीज की बुवाई के 25-26 दिन बाद रोपाई के लिए तैयार हो जाती हैं | मिर्च की नर्सरी की रोपाई करने से पहले मिर्च की नर्सरी पर एक स्प्रे मकड़ीनाशक दवा का और फफूंदीनाशक दवा का स्प्रे करके ही रोपाई कराना चाहिए |
2.Q. मिर्च की नर्सरी कैसे बढ़ाए ?
Ans. मिर्च की नर्सरी बढ़ाने के लिए जिब्रेलिक एसिड 0.001% दवा का स्प्रे 2-3ml प्रति लीटर पानी के हिसाब से कर सकते हैं |
3.Q. एक एकड़ में मिर्च का बीज कितना लगता हैं ?
Ans. अगर आप मिर्च की नर्सरी एक एकड़ खेत के लिए डालने जा रहा है तो एक एकड़ खेत के लिए 80-90 ग्राम बीज की आवश्यकता होती हैं |
4.Q.मिर्ची में पहला स्प्रे कौनसा करें ?
Ans. मिर्ची में पहला स्प्रे फफूंदीनाशक दवा का रोपाई के तुरंत बाद जड़ पर करना चाहिए | जिससे मिर्च के पौधों की जड़ में गलन नहीं आये | पहली स्प्रे में मैटालेक्सिल 8%+मेन्क्रोजेब 64% WP दवा 2gm प्रति लीटर पानी के हिसाब से स्प्रे करना चाहिए |
5.Q.मिर्च की खेती में कौन कौनसी खाद डालें ?
Ans. मिर्च की रोपाई से पहले खेत की तैयारी के समय पहले खेत में DAP-50-60 kg/एकड़ पोटाश 50kg/एकड़ क्यारियों बनाने से पहले डाल देना चाहिए |
निष्कर्ष (Conclusion )
तो किसान भाइयों मैंने इस आर्टिकल में मिर्च की नर्सरी कैसे तैयार करें के बारे में पूरी जानकारी दी | अगर यह जानकारी पसंद आई हो तो शेयर करें और अधिक जानकारी हेतु कमेंट अवश्य करें |
यह भी पढ़ें:-
3. मिर्च में थ्रिप्स कैसे कंट्रोल करें |
Post a Comment