आलू की फसल में Npk 00 52 34 का कब स्प्रे करें व फायदे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe


आलू की फसल एक सब्जी वर्गीय फसलों में से एक महत्वपूर्ण फसल हैं | जिसकी मांग भारतवर्ष में बर्ष भर रहती हैं | यह एक सब्जी के रुप में बड़े पैमाने पर उपयोग में लिया जाता हैं | अगर आलू को सब्जी वर्गीय फसलों में इसको राजा कहा जाये तो कोई गलत नहीं हैं | 

तो किसान भाइयों आलू की फसल उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बड़े पैमाने पर की जाती है | जैसे आगरा फर्रुखाबाद मैनपुरी कन्नौज अलीगढ़ सम्भल बदायूं आदि जिले | 


Npk 00 52 34 used in potato in hindi,npk 00 52 34,aalu mein npk 00 52 34 ke fayde,npk 00 52 34 ke fayde


    तो किसान भाइयों आज के आर्टिकल में हम आलू की फसल में घुलनशील Npk 00 52 34 की स्प्रे कब करें और आलू की फसल में घुलनशील Npk 00 52 34 के फायदे के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं |


    यह भी पढ़ें - आलू का साइज़ मोटा करने की दवाई 


    आलू की फसल में Npk 00 52 34 का स्प्रे कब करें ?


    आलू की फसल में एनपीके 00 52 34 का स्प्रे आलू की बुवाई से 55-60 दिन की अवस्था पर करना चाहिए | क्योंकि आलू की इस अवस्था तक आलू की फसल की बेल तो पूर्णता बढ़ चुकी होती हैं | लेकिन आलू के कन्द छोटे छोटे होते हैं | उनका आकार बढ़ाने के लिए इस अवस्था पर Npk 00 52 34 का स्प्रे करना चाहिए |



    आलू की फसल में 00 52 34 की मात्रा 


    आलू की फसल में एनपीके 00 52 34  की मात्रा बात करें तो 1-1.5 किलोग्राम प्रति एकड़ 150-200 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं |



    एनपीके 00 52 34 का उपयोग कैसे करें ?


    आलू की फसल पर Npk 00 52 34 का स्प्रे आलू की अवस्था 55-60 दिन की अवस्था पर करना चाहिए | घुलनशील एनपीके 00 52 34 का उपयोग सिंचाई से पहले जब खेत में नमी हो उस समय स्प्रे कर सकते हैं या सिंचाई के बाद कर सकते हैं |


    क्या एनपीके 00 52 34 के साथ कवकनाशी को मिलाकर लगा सकते हैं ?

    आलू की फसल में एनपीके 00 52 34 का स्प्रे किसी भी कीटनाशक  फफूंदीनाशक व Pgr के साथ मिलाकर कर सकते हैं | लेकिन फफूंदीनाशक व एनपीके 00 52 34 का घोल अलग-अलग बर्तनों में बनाना हैं |


    यह भी पढ़ें - आलू में बुवाई के समय कौन कौन सी खाद डालें 


    आलू में Npk 0 52 34 के फायदे

    आलू की फसल में घुलनशील एनपीके 00 52 34 का स्प्रे करने से निम्नलिखित फायदे आलू की फसल में देखने को मिलते हैं -

    1. आलू की फसल में एनपीके 00 52 34 का स्प्रे करने से हमारी आलू की फसल को 0 प्रतिशत नाइट्रोजन 52 प्रतिशत फास्फोरस और 34 प्रतिशत पोटाश मिलता है |

    2. एनपीके 00 52 34 का आलू की फसल में स्प्रे करने से आलू के कन्दों का आकार बढ़ता है |

    3. आलू के कन्दों की क्वालिटी अच्छी बनती हैं |

    4. आलू के कन्दों को बजनदार बनाता है |

    5. आलू के कन्दों को समान रंग व चमकदार बनाता हैं |

    6. आलू की फसल की उपज बढ़ता हैं |


    यह भी पढ़ें - आलू में पोटाश कब कब डालें 


    अधिक जानकारी हेतु वीडियो देखें






    FAQ

    Q.1.कौन सा उर्वरक आलू का आकार बढ़ाता हैं ?

    Ans. आलू की फसल के लिए एनपीके 00 52 34 उर्वरक आलू के कन्दों का आकार बढ़ाने का काम करता हैं |

    Q.2. आलू किस महीने में बोया जाता हैं ?

    Ans. आलू की फसल एक शीतकालीन फसल हैं | इसकी बुवाई अक्टूबर नवम्बर में की जाती हैं |


    निष्कर्ष (Conclusion)

    तो किसान भाइयों आज के आर्टिकल में अपने जाना की आलू की फसल में एनपीके 00 52 34 का स्प्रे कब करें और आलू की फसल में एनपीके 00 52 34 के फायदे के बारे में अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो और किसानों को शेयर करें और अधिक जानकारी हेतु कमेंट अवश्य करें |


    यह भी पढ़ें:-

    1- आलू में कैल्शियम नाइट्रेट के फायदे

    2- आलू में लिहोसिन दवा का स्प्रे कब करें

    3- आलू में चमत्कार दवा के फायदे 




    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.