Kheera Ki Best Variety | खीरे की टॉप बैरायटी
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
YouTube Channel
Subscribe
किसान भाइयों खीरा की खेती एक सब्जी वर्गीय फसल हैं | इसकी खेती जायद रबी और खरीफ तीनों मौसम में की जाती हैं | इसकी मॉंग भारत में बर्ष भर रहती हैं | इसका उपयोग सब्जी के रूप में व सलाद में किया जाता हैं | तो आज के इस ब्लॉग में हम खीरे की सबसे अच्छी पैदावार देने वाली प्रजातियां के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं |
खीरे की टॉप बैरायटी जो अधिक फल देती हैं चार किस्मों के बारे में बात करें तो यह निम्नलिखित हैं |
यह भी पढ़ें:- मक्का में सुण्ड़ी मरने की बेस्ट दवा
1.-Kheera Ki Best Variety - Seminis SV7298CQ संकर खीरा -
यह खीरे की बैरायटी बायर सेमिनिस कम्पनी की प्रजाति है | यह खीरे की प्रजाति अच्छा फल देने वाली प्रजाति है | अगर इसकी विशेषताओं के बारे में बात करें तो इसके पौधे मजबूत व घनी पत्तियां दार होते हैं |
इसके फल का रंग हरा होता हैं | फलों की लम्बाई लगभग 20-22 सेमी. तक होती हैं | फलों का औसत बजन 200-250 ग्राम होता हैं | इसके फल का छिलका चिकना मुलायम होता हैं | इसकी प्रथम तुड़ाई 40-45 दिन में हो जाती हैं | यह एक Kheera Ki Best Variety हैं |
2- Kheera Ki Best Variety - नाथ हाईब्रिड खीरा NCH -2
यह खीरे की बैरायटी नाथ बायो जीन्स (इं.) लि. कम्पनी की बैरायटी हैं | अगर इसकी विशेषताओं की बात करें तो इसका पौधा मजबूत और घने पत्ते वाला होता हैं | इसके फलों की औसतन लम्बाई 16 से 18 सेमी. होती हैं |
इसके फलों का रंग हल्का हरा होता हैं और फल ऊपर से चिकने होते हैं | इस बैरायटी के फलों का औसत बजन 225 से 250 ग्राम तक होता हैं | इसकी भी पहली तुड़ाई 42-45 दिन में हो जाता हैं | यह नाथ कम्पनी की एक Best Kheera Ki Variety हैं |
3-खीरे की टॉप बैरायटी -हाइब्रिड़ खीरा TMCU 3111
यह खीरे की बैरायटी त्रिमूर्ति सीड्स कम्पनी की टॉप खीरा की बैरायटी हैं | इस खीरे की बैरायटी में मादा फूल की पहली उपस्थिति 32 से 37 दिन में होती हैं | इस खीरे की बैरायटी में मादा फलों की संख्या प्रति लता पर 14-18 तक होती हैं |
यह बैरायटी के फलों की लम्बाई 22-24 सेमी. होती हैं | और फलों का औसत बजन लगभग 190 से 220 ग्राम तक होता हैं | इस बैरायटी के फलों का रंग गहरा हरा होता हैं और इसकी पहली तुड़ाई 44-48 दिन में हो जाती है | खीरे की यह बैरायटी गर्मी के प्रति सहनशील बैरायटी हैं |
4-खीरे की बेस्ट बैरायटी -शैला (CU-1101)
यह खीरे की बैरायटी Tropica Seeds Pvt.Ltd. कम्पनी की एक बेस्ट बैरायटी हैं | इस वैरायटी के फलों की लंबाई 20 से 22 सेंटीमीटर होती है और फलों का औसत बजन 160-200 ग्राम तक होता हैं |
इस वैरायटी के बीज की रोपाई के बाद पहली तुड़ाई 42 से 45 दिन में हो जाती है और इस बैरायटी के हर पत्ते व गांठ पर फल आता हैं| जिस कारण यह किस्म अत्यधिक पैदावार देने की क्षमता रखने वाले किस्म है|इस बैरायटी का फल खाने से स्वादिष्ट और कड़वाहट रहित होता हैं|
यह भी पढ़ें - खीरे में डाउनी मिल्डयू रोग
FAQ
Q.1. खीरा कितने दिन में फल देने लगता हैं ?
Ans. खीरे की पहली तुड़ाई 40 से 45 दिन में हो जाती हैं |
Q.2.खीरा कौन से महीने में लगाया जाता हैं ?
Ans. खीरे की खेती भारत बर्ष में तीनों मौसम में की जाती है ग्रीष्मकालीन खीरे की बुवाई फरवरी-मार्च में, बर्षा ऋतु के खीरे की बुवाई जून-जुलाई में और शरदकालीन खीरे की बुवाई नबम्वर-दिसम्बर महीने में की जाती हैं |
Q.3.खीरे की खेती कब और कैसे करें ?
Ans. खीरे की खेती शरदकालीन नवम्बर से दिसम्बर में करें | इसकी तुड़ाई फरवरी में होने लगती हैं | जिसका रेट हमें फरवरी और मार्च के महीने बहुत अच्छा मिलता हैं | नवम्बर व दिसम्बर के महीने में बोये खीरे को पॉलीथिन से ढ़ककर दिसंबर व जनवरी के महीने में सर्दी से बचाना पड़ता है |
निष्कर्ष (Conclusion )
तो किसान भाइयों आपने आज इस आर्टिकल के माध्यम से खीरे की सबसे अच्छी पैदावार देने वाली वैरायटी के बारे में जाना | अगर यह जानकारी पसंद आई हो तो लाईक शेयर और कमेंट अवश्य करें |
Post a Comment