ह्युमिक एसिड के फायदे | Humic Acid Uses in Hindi
तो किसान भाइयों आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि ह्युमिक एसिड के फायदे हमारी फसलों पर कैसे दिखते हैं और Humic Acid Uses in Hindi अपनी फसलों में कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं |
ह्युमिक एसिड के फायदे (Benefits of Humic Acid in Hindi)
- ह्युमिक एसिड के फायदे (Benefits of Humic Acid in Hindi)
- ह्युमिक एसिड का उपयोग (Humic Acid Uses in Hindi)
- ह्युमिक एसिड का उपयोग का समय (Humic Acid Use Time )
- मार्केट में उपयोग होने वाले ह्युमिक एसिड (Humic Acid Used in The Market)
- गोबर के उपलों से ह्युमिक एसिड कैसे बनाएं वीडियो
- ह्युमिक एसिड price
- FAQ
- निष्कर्ष (Conclusion)
- यह भी पढ़ें:-
खेतों और प्रयोगशाला परिक्षणों से पता चला है कि ह्युमिक एसिड मिट्टी की उर्वरता और उत्पादकता को कई प्रकार से बढ़ाता हैं जैसे -
- ह्युमिक एसिड जमीन के सूक्ष्म बैक्टीरिया को उत्तेजित करता है | यह इन बैक्टीरिया को बढ़ाने का भी काम करता है |
- ह्युमिक एसिड विघटन को तेज करता हैं | मिट्टी में भुरभुरापन लाता है |
- ह्युमिक एसिड जमीन में नमी को बढ़ाता हैं |
- ह्युमिक एसिड मिट्टी की संरचना को ठीक करने में मदद करता हैं | मिट्टी की उर्वरता शक्ति को बढ़ाता हैं |
- मिट्टी की जल अवशोषण क्रिया को बढ़ाता हैं |
- ह्युमिक एसिड मिट्टी में वायु संचार को बढ़ाता हैं |
- पौधों में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया को बढ़ाने में मदद करता हैं |
- ह्युमिक एसिड अंकुरण की क्षमता बढ़ाता हैं |
- ह्युमिक एसिड का उपयोग करने से पौधों में जड़ों का विकास अच्छा होता हैं | जड़ों की संख्या को बढ़ाता हैं |
- ह्युमिक एसिड के प्रयोग से पौधों का वानस्पतिक विकास भी अच्छे से होता हैं | पौधों में शाखाएं (कल्लें) भी अधिक निकलते हैं |
- पौधों में हरापन को बढ़ाता हैं |
- फूल-फल ज्यादा लगते हैं | उनका असामायिक गिरना कम करता हैं |
- फूलों-फलों व सब्जियों के अधिक समय ताजा रहने की क्षमता में वृद्धि करता हैं |
- फलों को चमकदार और वजनदार बनाता है |
- उच्च गुणवत्ता वाली ज्यादा पैदावार दिलाता हैं |
- मिट्टी में जैविक कार्बन का प्रतिशत बढ़ाता हैं |
- शीघ्र परिपक्वता को बढ़ाता हैं |
- सूखे के समय पौधों को प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता हैं | जिसका परिणाम फसलों की ज्यादा पैदावार और बेहतर गुणवत्ता |
ह्युमिक एसिड का उपयोग (Humic Acid Uses in Hindi)
ह्युमिक एसिड का उपयोग का समय (Humic Acid Use Time )
- पहली बार -बुवाई के समय
- दूसरी बार - 40-45 दिन पर ( खाद के साथ मिलाकर)
- तीसरी बार - 50-55 दिन पर (स्प्रे में )
मार्केट में उपयोग होने वाले ह्युमिक एसिड (Humic Acid Used in The Market)
- ह्युमिक एसिड 90%
- ह्युमिक एसिड 95%
- ह्युमिक एसिड 98%
- ह्युमिक एसिड तरल 12%
गोबर के उपलों से ह्युमिक एसिड कैसे बनाएं वीडियो
ह्युमिक एसिड price
- ह्युमिक एसिड 90% - पोटेशियम ह्युमिक एसिड 90% 250-300 (लगभग) रुपए प्रति किलोग्राम
- ह्युमिक एसिड 95% - पोटेशियम ह्युमिक एसिड 95% लगभग 350 रुपए प्रति किलोग्राम
- ह्युमिक एसिड 98% - पोटेशियम ह्युमिक एसिड 98% लगभग 350-400 रुपए प्रति किलोग्राम
- ह्युमिक एसिड तरल 12% - 800-850 रुपए प्रति लीटर लगभग
FAQ
Ans. ह्युमिक एसिड का उपयोग बुवाई के समय 500 ग्राम प्रति एकड़ खाद के साथ मिलाकर प्रयोग कर सकते हैं | स्प्रे में 500ml तरल ह्युमिक एसिड 150 -200 लीटर पानी में मिलाकर 40-45 दिन की फसल पर छिड़काव कर सकते हैं |
2.Q. सबसे अच्छा ह्युमिक एसिड कौन सा है ?
Ans. सबसे अच्छा ह्युमिक की बात करें तो ह्युमिक एसिड 98% सबसे अच्छा ह्युमिक एसिड हैं | इसको फसलों में 250-300 ग्राम प्रति एकड़ उपयोग में लाया जाता हैं |
3.Q. ह्यूमिक एसिड पौधों के लिए अच्छा क्यों है ?
Ans. ह्युमिक एसिड पौधों के लिए इस लिए अच्छा होता हैं क्योंकि यह मिट्टी को भुरभुरा बनाता है | मिट्टी की उर्वरता शक्ति को बढ़ाता हैं | पौधों की जड़ों का विकास करता हैं | पौधों में हरापन को बढ़ाता हैं | पौधों में कल्लों या शाखाओं की संख्या बढ़ाने में मदद करता हैं | फसलों की उपज को बढ़ाने में मदद करता हैं |
4.Q. Humic एसिड 98 खुराक प्रति एकड़ ?
Ans. पोटेशियम ह्युमिक एसिड 98% का उपयोग 500 ग्राम प्रति एकड़ किसी भी फसल में जमीन में डाल कर सकते हैं | एवं piyor ह्युमिक एसिड 98% का उपयोग 200-250 gm प्रति एकड़ जमीन में डाल कर सकते हैं |
निष्कर्ष (Conclusion)
तो किसान भाइयों आपने ह्युमिक एसिड के फायदे के बारे में तथा Humic Acid Uses कैसे करें के बारे में जाना अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो और किसानों को सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक और किसानों के ग्रुप में शेयर करें |
यह भी पढ़ें:-
1.गोबर के उपलों से ह्युमिक एसिड कैसे बनाएं
2.धान में सरसों की खली का प्रयोग
Post a Comment