Ganna Beej Upchar Ki Best Dava | गन्ने का बीज उपचार
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
YouTube Channel
Subscribe
किसान भाइयों बसंत कालीन गन्ने की बुवाई का अभी उपयुक्त समय चल रहा है | किसान भाई बसंत कालीन गन्ने की बुवाई कर रहे हैं | कुछ किसान भाई गन्ना बुवाई के लिए खेतों की तैयारी कर रहे हैं |
तो बसंतकालीन गन्ना की बुवाई फरवरी से शुरू होकर 15 अप्रैल तक किसान करते हैं | जो जागरूक किसान होते हैं | वह गन्ने का बीज उपचार (Sugarcane Seeds Treatment in Hindi) करते हैं | और बहुत सारे हमारे किसान भाई गन्ने का बीज उपचार नहीं करते हैं |
क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता हैं कि गन्ने के बीज उपचार से क्या फायदे होते हैं | और गन्ने का बीज उपचार Sugarcane Seeds Treatment in Hindi कैसे करें का सही तरीका भी बहुत कम किसान भाइयों को पता होता हैं |
तो गन्ने का बीज उपचार करने से क्या क्या फ़ायदे होते हैं | आज के आर्टिकल में Ganna Beej Upchar Ki Best Dava के साथ साथ गन्ने का बीज उपचार कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं |
गन्ने का बीज उपचार क्या हैं ( What is seed treatment of sugarcane )
गन्ना बोने से पहले गन्ने के बीजों का उपचार अनेक उद्देश्यों से जैसे बीज में पाए जाने वाले रोगाणुओं को नष्ट करने, बीज भूमि में बोने के बाद,भूमि के रोगाणु द्वारा बीजों पर होने वाले आक्रमण से बीजों को बचाने के लिये |
गन्ने के बीज को फंगस से बचाने के लिए, गन्ने के टुकड़ों में अंकुरण क्षमता बढ़ाने के लिए गन्ने का बीज का उपचार बोने से पहले रासायनिक दवा व पोषक तत्वों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए जैव उर्वरकों के द्वारा व रासायनिक दवाओं के द्वारा गन्ने के टुकड़ों का उपचार करना ही गन्ने का बीज उपचार (Sugarcane Seeds Treatment) कहलाता हैं |
गन्ने के बीज उपचार के लाभ ( Benefits of Sugarcane Seed Treatment in Hindi)
गन्ने के बीज का उपचार करने से निम्नलिखित लाभ होते हैं -
1-गन्ने के बीज का उपचार करने से गन्ने का बीज का जमाव भी अच्छा होता है | अगर गन्ने के बीज का शोधन नहीं करते हैं | तो बीज का जमाव भी कुछ कम होता है | और हम गन्ने के बीज का शोधन कर देते हैं | तो हमारे गन्ने के बीज का जमाव बहुत ही अच्छा होता है |
2-गन्ने का बीज उपचार करने से गन्ने का बीज रोगाणुरहित रहता हैं और गन्ने के बीज पर रोगाणु का आक्रमण कम होता हैं |
3-गन्ने के बीज का उपचार करने से गन्ने के बीज पर फंगस का भी आक्रमण कम होता हैं | जैसे विल्ट रोग, उखठा रोग, जड़ सड़न,लाल सड़न रोग आदि रोग बहुत कम देखने को मिलते हैं |
4-गन्ने के बीज का बीज उपचार करने से जमाव का प्रतिशत बढ़ाने के साथ साथ गन्ने की पैदावार भी बढ़ती हैं |
5-गन्ने के बीज का बीज उपचार करने से अधिक गहरी और स्वस्थ जड़ों वाले ताकतवर पौधे का निर्माण होता है |
6-गन्ने का बीज उपचार करने से बीजों का अंकुरण शीघ्र व एक समान होता है जिससे फसल का उत्पादन में वृद्धि होती है |
7-गन्ने का बीज शोधन करने से भूमि जनित बीमारियों के आक्रमण में भी नियंत्रित करता है |
गन्ने का बीज उपचार कैसे करें ( How to do seed treatment of sugarcane in Hindi)
गन्ने के बीज का बीज उपचार निम्न तीन प्रकार से कर सकते हैं -
(A) किसी बड़े बर्तन में दवा का घोल बनाकर उसमें गन्ने के टुकड़ों को डालकर 10-15 मिनट तक डुबाकर रखें | उसके बाद गन्ने के टुकड़ों की बुवाई कर दें |
(B) गन्ने की बुवाई की नालियों में गन्ने के टुकड़ों पर स्प्रे करें यह तरीका बहुत अच्छा भी हैं और लाभदायक भी हैं | क्योंकि इसमें गन्ने के टुकड़ों के साथ मिट्टी भी उपचारित हो जाती हैं |
(C) गन्ने के बीज के टुकड़ों को काटते समय छोटे - छोटे ढ़ेरों पर स्प्रे करके भी गन्ने का बीज उपचार कर सकते हैं |
नोट - गन्ने की बुवाई से पहले यह अवश्य देख लें कि जिस गन्ने के बीज की बुवाई करने जा रहे हैं | वह स्वस्थ और निरोग है की नहीं, हालांकि हमें विशेष ध्यान रखना चाहिए कि गन्ने का बीज स्वस्थ व निरोग ही खेत में बुवाई के समय प्रयोग में लाना चाहिए |
गन्ने का बीज उपचार करने की बेस्ट दवायें (Best medicines to treat sugarcane seed )
1- मस्ताना - यह गन्ने के बीज शोधन की सुपर एग्रो इंडस्ट्रीज कम्पनी की बेस्ट दवा हैं | डोज - 200gm प्रति एकड़ बीज को |
2-वीटावैक्स अल्ट्रा - यह गन्ने के बीज उपचार करने की धानुका एग्रीटेक लिमिटेड कंपनी की दवा हैं | डोज -250ml प्रति एकड़ गन्ने का बीज |
3-रेक्सिल - यह गन्ने के बीज उपचार करने की बायर क्रापसांइस की बेस्ट दवा हैं | डोज -200gm प्रति एकड़ गन्ने का बीज |
4-थायोफिनेट मिथाइल 70%WP - बहुत सारे हमारे किसान भाई थायोफिनेट मिथाइल 70%WP फफूंदीनाशक से भी गन्ने का बीज शोधन करते हैं | मात्रा -500gm/एकड़ आनलाईन खरीदें....
5-कार्बेन्ड़ाजिम 50%WP - हमारे बहुत सारे किसान भाई इस फफूंदीनाशक से भी गन्ने का बीज उपचार करते हैं | मात्रा - 500-600 gm/एकड़
अधिक जानकारी हेतु यह वीडियो देखें
FAQ
Q.1. गन्ना बुवाई के समय कौन सी दवा डालें ?
Ans. गन्ना बुवाई के समय हमें फिप्नोनिल 0.3% साढे 7 किलो प्रति एकड़ के हिसाब से प्रयोग करना चाहिए या यह लिसेंटा 150gm प्रति एकड़ के हिसाब से गन्ना बुवाई के समय प्रयोग करना चाहिए |
Q.2. बीज उपचार कौन सी दवा से करें ?
Ans. गन्ने का बीज उपचार की मस्ताना नाम की दवा है | सुपर एग्रो इंडस्ट्रीज कम्पनी की उससे करें | वह बहुत ही बेहतरीन दवा है | मात्रा 200 ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से प्रयोग करें |
Q.3. गन्ने के लिए सबसे अच्छा कीटनाशक कौन सा है ?
Ans. गन्ने के लिए सबसे अच्छा कीटनाशक लिसेंटा बायर कम्पनी का हैं | इसकी गन्ने में मात्रा 150gm प्रति एकड़ हैं |
निष्कर्ष (Conclusion )
तो किसान भाइयों इस ब्लॉग के माध्यम से आप अच्छी तरह से समझ गये होगें | कि Ganna Beej Upchar Ki Best Dava और गन्ने का बीज उपचार कैसे करें के बारे में अगर कोई और जानकारी चाहिए तो कमेंट करें और यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो और किसानों में भी शेयर भी करें |
Post a Comment