गन्ने की बुवाई के समय कौन सी खाद डालें ? कि गन्ने की पैदावार हो बम्पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe

गन्ने की फसल पुराने समय से ही भारत की एक प्रमुख फसल रही है | गन्ना भारत का चीनी का एक प्रमुख स्रोत है | इसके अलावा शराब तैयार करने वाले कारखाने भी गन्ने पर निर्भर रहते हैं | क्योंकि शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला शीरा गन्ने से ही प्राप्त होता हैं | गन्ने की खोई से भी बहुत सी वस्तुएं जैसे - कार्ड - बोर्ड,कागज आदि बनाये जाते हैं | इसके अलावा हरा अगोला पशुओं के चारे के लिए प्रयोग किया जाता हैं | 
    तो गन्ने की फसल से अच्छा उत्पादन लेने के लिए हमें गन्ने की फसल में संतुलित मात्रा में खादों का उपयोग करना चाहिए | तो आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं की गन्ने की बुवाई के समय कौन सी खाद डालें ? की उस गन्ने की फसल से बंपर उत्पादन ले सकें | जिससे अपनी और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत कर सकें क्योंकि गन्ने से प्रतिवर्ष देश को लगभग 400 करोड़ रुपए की आय होती हैं | जो कुल राष्ट्रीय आय का 23 से 28% भाग है |

    गन्ने की बुवाई के समय कौन सी खाद डालें ?, गन्ना बुवाई के समय कौन कौन सी खाद डालें, Sugarcane Sowing Fertilizer, Sugarcane Sowing Fertilizer Used in Hindi, Sugarcane Sowing



    गन्ने की बुवाई के समय कौन सी खाद डालें ?

    गन्ने की बुवाई की समय हमें संतुलित मात्रा में खादों का उपयोग करना चाहिए क्योंकि संतुलित मात्रा में खादों का उपयोग करने से गन्ने की फसल की बढ़वार भी अच्छी होती है और गन्ने की फसल से पैदावार भी अच्छी मिलती है  | तो हमें संतुलित मात्रा में निम्नलिखित इन खादों का उपयोग करना चाहिए जैसे -

    क्रमांक संख्या  खाद का नाम खाद की मात्रा प्रति हेक्टेयर 
    1 नाइट्रोजन 150 किलोग्राम
    2 फास्फोरस 75 किलोग्राम
    3 पोटाश 60 किलोग्राम

    (1) यदि NPK उपलब्ध है तो बुवाई के समय खादों की मात्रा

    क्रमांक संख्या खाद का नाम खाद की मात्रा प्रति हेक्टेयर
    1 NPK 12:32:16 235 किलोग्राम
    2 म्यूरेट ऑफ पोटाश 62 किलोग्राम

    गन्ने की खड़ी फसल में यूरिया 265 किलोग्राम बर्षा प्रारंभ होने से पहले दो-तीन बार प्रति हेक्टेयर की दर से प्रयोग करना चाहिए | शरद कालीन गन्ने में उपरोक्त उर्वरकों के अतिरिक्त 50-60 किलोग्राम यूरिया और अधिक प्रयोग करना चाहिए |

    FAQ

    Q.1. गन्ने की बुवाई में कौन सा खाद प्रयोग करना चाहिए ?
    Ans. गन्ने की बुवाई में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश के अलावा कैल्शियम मैग्नीशियम और सल्फर का भी उपयोग 25-30 किलोग्राम प्रति एकड़ करना चाहिए और यह मार्केट में विभिन्न कम्पनियों के बैग मिल जाएंगे |

    Q.2. गन्ने की बुवाई में समय कौन कौन सा खाद डालना चाहिए ?
    Ans. गन्ने की बुवाई में सबसे पहले खेत को समतल करके देशी खाद उपयोग करना चाहिए और गन्ने कीबुवाई के समय नाइट्रोजन 150 किलोग्राम, फास्फोरस 75 किलोग्राम और पोटाश 60 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर उपयोग करना चाहिए |

    निष्कर्ष (Conclusion)

    तो किसान भाइयों इस आर्टिकल में अपने जाना कि गन्ने में बुवाई के समय कौन सी खाद डालें के बारे में अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो और किसानों को शेयर करें और अधिक जानकारी हेतु नीचे कमेंट अवश्य करें |
    धन्यवाद


    यह भी पढ़ें:-



    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.