आलू में चमत्कार दवा का स्प्रे कब करें व फायदे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe


आलू की फसल से अच्छी पैदावार लेने के लिए हम आलू की फसल में उवर्रकों व दवाओं का उपयोग करते हैं और बहुत अच्छे तरह से आलू की फसल की देखभाल रखते हैं | तब कहीं जाकर हमें आलू की फसल से अच्छी पैदावार मिल पाती हैं | 


तो आज के आर्टिकल में हम आलू में चमत्कार दवा का स्प्रे कब करें चमत्कार दवा के फायदे के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं |


आलू में चमत्कार दवा, आलू में चमत्कार के फायदे, Chamatkar Tonic Gharda, Chamatkar Tonic Use in Hindi, Chamatkar Tonic,




यह भी पढ़ें - गेहूं में सरसों की खली का उपयोग कैसे करें 



    आलू में चमत्कार दवा का स्प्रे कब करें ? (Chamatkar Tonic Use in Hindi)



    किसान भाइयों आलू की फसल में Chamatkar दवा का स्प्रे जब करें | जब आपके आलू की अवस्था 55-60 दिन की हो और फसल की बढ़वार पूरी बढ़ चुकी हो और कंन्दों का आकार छोटा हो | क्योंकि Chamatkar एक plant growth regulator हैं |


    इस लिए आलू की फसल के पौधों की अनचाही ग्रोथ रूक सकें और कंन्दों का आकार बढ़ सकें | तो आप अपनी आलू की फसल में Chamatkar Tonic का दो बार स्प्रे के रूप में प्रयोग कर सकते हैं | इसे आप आलू की फसल में 10 से 15 दिन के अंतराल पर स्प्रे कर सकते हैं |


    पहली बार जब आपके आलू की अवस्था 50 से 55 दिन की हो उस समय प्रयोग कर सकते हैं | और दूसरी बार जब आपके आलू की अवस्था 75 से 80 दिन की अवस्था हो उस समय आलू में Chamatkar दवा का स्प्रे कर सकते हैं |



    आलू में Chamatkar Tonic की मात्रा (Chamatkar Content in Potato in Hindi)



    आलू में Chamatkar दवा की मात्रा की हम बात करें तो आलू में 250 से 300 ml प्रति एकड़ के अनुसार 180-200 लीटर पानी में मिलाकर Chamatkar दवा का छिड़काव कर सकते हैं |  चमत्कार दवा में मेपिक्वाट क्लोराइड 5 % SL नामक टैक्नीकल होता हैं | यह एक घरडा कैमिकल कम्पनी का प्रोडेक्ट हैं |



    यह भी पढ़ें - पीछे की गेहूं के साथ करें यह खेती कमाई मोटा मुनाफा



    आलू में Chamatkar के फायदे ( Benefits of Chamatkar in potato in Hindi )



    आलू की फसल में लिए Chamatkar Tonic Gharda दवा के निम्नलिखित फायदे देखने को मिलते हैं-



    • Chamatkar आलू के पौधों की  अनचाही ग्रोथ को रोकने में मदद करता है |

    • चमत्कार आलू के कन्दों का आकार बढ़ाने का काम करता है |
    • Chamatkar आलू की गुणवत्ता को अच्छा बनाता है |
    • Chamatkar Tonic कंदों की संख्या बढ़ाने का काम करता है |
    • चमत्कार टानिक आलू के उत्पादन को बढ़ाता है |
    • Chamatkar Tonic एक plant growth regulator हैं | जो आलू के पौधों की अनचाही बढ़वार को बढ़ाने से रोकता हैं | जिसके कारण आलू के पौधे उर्जा कन्दों को मोटा करने में लगाने लगते हैं |
    •  Chamatkar  फसल को हरा भरा रखता हैं |




    चमत्कार की पैकिंग 


    चमत्कार टानिक मार्केट में निम्न पैकिंग में उपलब्ध है -

    250ml , 500 ml , 500ml आदि 




    Chamatkar Gharda 500 ml Price ?


    चमत्कार दवा 500ml पैकिंग में लगभग 1100-1200 रुपए प्रति लीटर मिल जाएगी | रेट मार्केट के अनुसार घटते बढ़ते रहते हैं | आनलाईन खरीदें





    FAQ



    Q.1. चमत्कार आलू की दवा ?


    Ans. आलू का उत्पादन बढ़ाने के लिए 40 से 45 दिन की अवस्था पर 250-300ml प्रति एकड़ Chamatkar Tonic  दवा का स्प्रे करना चाहिए  |



    Q.2. आलू फुलाने के लिए कौन सी दवा लगाए ?


    Ans. आलू को मोटा करने के लिए हमें 40 से 50 दिन पर आलू की फसल में Chamatkar दवा ( 250ml प्रति एकड़ ) या टाबोली (60ml प्रति एकड़) दवा का स्प्रे करना चाहिए |





    निष्कर्ष (Conclusion)


    किसान भाइयों इस आर्टिकल में अपने जाना की आलू  में Chamatkar दवा का स्प्रे कब करें और Chamatkar के फायदे के बारे में हमने इस आर्टिकल में जाना | अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो और किसानों में इस आर्टिकल को शेयर करें और अधिक जानकारी के लिए कमेंट अवश्य करें |




    यह भी पढ़ें :-


    1. आलू मोटा करने की दवा

    2. आलू में लिहोसिन के फायदे 

    3. आलू में कैल्शियम नाइट्रेट कब डालें 

    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.