Bajra ki Top Variety 2024 | बाजरा की यह बैरायटिया देगी बम्पर पैदावार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe

हमारे भारत देश में गरीब जनता बाजरे के दाने का उपयोग मुख्य रूप से भोजन के लिए प्रयोग करती है | उत्तर भारत में जाड़े के दिनों में बाजरा रोटी के लिए अधिक मात्रा में प्रयोग होता है | कुछ स्थानों पर दाने को उबालकर भी खाया जाता है | बाजरे की बाल को भूनकर भी खाया जाता है | 


परन्तु बाजरा की उन्नत किस्में के बारे में जानने से पहले बाजरे के बारे में जान लेते हैं | तो बाजरे में प्रोटीन 11.6 प्रतिशत वसा 2.5 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट 67% और खनिज 2.7 प्रतिशत होते हैं | बाजरा में विटामिन ए और बी भी पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं | 

    बाजरे के पौधे का उपयोग हरे चारे और सूखे चारे के रूप में जानवरों की खिलाने के लिए उपयोग में लाया जाता है | चारे के लिए इसे बाल आने से पूर्व ही काट कर हरी अवस्था में ही जानवरों को खिला दिया जाता है | दाने की फसल की कटाई बालियों के पकने के पश्चात की जाती है | 


     यह भी पढ़ें -धान में कल्लों बढ़ाने के देशी तरीके 


    बाजरे की खेती भारत में राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर की जाती हैं | उत्तर प्रदेश में बाजरे की खेती मथुरा, आगरा, बुलन्दशहर, अलीगढ़ और फर्रुखाबाद आदि जिलों में अधिक मात्रा में उगाया जाता हैं |


    तो आज के आर्टिकल में हम Bajra ki Top Variety 2024 के बारे में जानकारी देने वाले हैं |


    Bajra ki Top Variety 2023,बाजरा की उन्नत किस्में, Bajra Ki Variety, Bajra Ki Top Variety, बाजरे की टॉप बैरायटी, बाजरे की बैरायटी, बाजरे की उन्नत किस्में 2023



    बाजरे की टॉप बैरायटी 2024 (Bajra Ki Top Variety 2024)


    बाजरे की फसल से अच्छी पैदावार लेने के लिए अच्छी बाजरे की किस्म होना भी जरूरी होता हैं | तो बाजरे की सबसे अच्छी किस्में निम्नलिखित हैं जैसे -

    • हाइब्रिड बाजरा नंदी -11
    • हाइब्रिड बाजरा नंदी-31
    • हाईब्रिड बाजरा कामदगिरी 9090
    • काबेरी सुपर बॉस बाजरा
    • पायनियर हाईब्रिड बाजरा 86M90
    • गंगा काबेरी बुलेट बाजरा 


    A. हाइब्रिड बाजरा नंदी -11


    यह बाजरे की बैरायटी नंदी सीड्स कम्पनी की हाईब्रिड बाजरा की उन्नतिशील किस्म है | इस बाजरे की बैरायटी के पौधों की ऊंचाई 8 से 8.5 फुट होती हैं | इसके सिट्टे मजबूत और ठोस होते हैं | इस लिए यह बाजरे की बैरायटी गिरती नहीं हैं | 


    बाजरे के प्रत्येक पौधे में 4-5 कल्ले होते हैं | प्रत्येक पौधे पर बाली एक समान आती हैं | यह बाजरे की बैरायटी 70-75 दिन में पक कर तैयार हो जाती हैं | इस बाजरे की बैरायटी के दाने सफेद व देसी गुणवत्ता वाले होते हैं | इस बाजरे की वैरायटी की रोटी खाने में स्वादिष्ट होती हैं |


    यह भी पढ़ें-धान में सरसों की खली से कल्लें बढ़ाए 


    B.बाजरे की टॉप बैरायटी -नंदी 31


    यह भी बाजरे की बैरायटी नंदी सीड्स कम्पनी की हाईब्रिड बाजरा की उन्नतिशील किस्म है | यह बाजरे की बैरायटी 80-85 दिन में पक तैयार हो जाती हैं |इस बाजरे की बैरायटी के पौधों की मध्यम ऊंचाई  7.5 से 8 फुट होती हैं | 


    इसके सिट्टे मजबूत और ठोस होते हैं | इस लिए यह बाजरे की बैरायटी गिरती नहीं हैं | इस बैरायटी का चारा कटाई तक हरा रहता हैं | पौधों में कल्लों का फुटाव अधिक देखा जाता हैं | इस वैरायटी के दाने सफेद व गुणवत्ता युक्त होते हैं |

    नंदी सीड्स टाॅंप बाजरे की बैरायटी 

    • हाइब्रिड बाजरा नंदी- 11
    • हाइब्रिड बाजरा नंदी-31
    • हाइब्रिड बाजरा नंदी-70
    • हाइब्रिड बाजरा नंदी-75
    • हाइब्रिड बाजरा नंदी -52


    C.हाईब्रिड़ बाजरा कामदगिरी 9090


    यह बाजरे की बैरायटी कामदगिरी सीड्स कम्पनी की हाईब्रिड बाजरा की किस्म है | इस हाईब्रिड बाजरा की लंबाई 7 से 8 फुट होती है | यह बैरायटी बाजरे की सूखे के प्रति सहनशील है | इसमें कल्लों की संख्या अधिक होती हैं | यह बाजरे की बैरायटी 80-85 दिन की अवधि में पककर तैयार हो जाती हैं | 


    इसके पौधे का सिट्टा मजबूत और ठोस होता हैं | यह बाजरा इस लिए गिरता नहीं हैं | इस बाजरे की  बुवाई के लिए 1.5 से 2 किलोग्राम प्रति एकड़ बीजदर की आवश्यकता होती हैं |


    D. हाईब्रिड़ बाजरा काबेरी सुपर बाॅस (Bajra Kaveri Super Boss)


    यह बाजरे की बैरायटी काबेरी सीड्स कम्पनी की हाईब्रिड बाजरे की बैरायटी हैं | जो 85-88 दिन की अवधि में पककर तैयार हो जाता हैं | इस बैरायटी के सिट्टे मजबूत होते हैं | पौधों की ऊंचाई 200 सेमी. से 220 सेमी. होती हैं | 

    इस बैरायटी का चारा हरा और सूखा दोनों तरह से उपयोग में लाया जाता हैं | इस बैरायटी का चारा पकने तक हरा रहता है | यह बैरायटी प्रति एकड़ से 17-18 कुन्तल उत्पादन देने की क्षमता रखती हैं | एक एकड़ खेत की बुवाई के लिए 2 से 2.5 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती हैं |


    E. पायनियर हाइब्रिड बाजरा 86 M 90


    यह बाजरे की बैरायटी पायनियर सीड्स कम्पनी की हाईब्रिड बाजरे की बैरायटी हैं | जो 85-90 दिन की अवधि में पककर तैयार हो जाता हैं | इस बैरायटी के सिट्टे मजबूत और ठोस होते हैं | पौधों की ऊंचाई 7.5 से 8 फुट होती हैं | 

    इस बैरायटी का चारा हरा और सूखा दोनों तरह से  पशुओं के चारे के उपयोग में लाया जाता हैं | इसका चारा पकने तक हरा रहता है | बालियों लम्बी और ऊपर तक भरी हुई ठोस होती हैं | बालियों में दाने स्लेटी रंग के बड़े चमकदार  दाने होते हैं | 

    यह बाजरे की बैरायटी प्रति एकड़ से 18-19 कुन्तल उत्पादन देने की क्षमता रखती हैं | एक एकड़ खेत की बुवाई के लिए 1.5 से 2 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती हैं |

    पायनियर हाईब्रिड बाजरे की टॉप बैरायटी


    • पायनियर हाईब्रिड बाजरा 86M84 (Pioneer Bajra 86M84)
    • पायनियर हाईब्रिड बाजरा 86M88 (Pioneer Bajra 86M88)
    • पायनियर हाईब्रिड बाजरा 86M90 (Pioneer Bajra 86M90)

    F. गंगा काबेरी बुलेट हाईब्रिड बाजरा 


    यह बाजरे की बैरायटी गंगा काबेरी सीड्स कम्पनी की हाईब्रिड बाजरा की किस्म है | इस हाईब्रिड बाजरा की लंबाई 7 से 8 फुट होती है | यह बैरायटी बाजरे की सूखे के प्रति सहनशील है | इसमें कल्लों की संख्या अधिक होती हैं | यह बाजरे की बैरायटी 80-85 दिन की अवधि में पककर तैयार हो जाती हैं | 


    इस बाजरा की किस्म के पौधे का सिट्टा मजबूत और ठोस होता हैं | यह बाजरा इस लिए गिरता नहीं हैं | इस बाजरे की बैरायटी के दाने बड़े और बाली ऊपर तक भरी हुई होती हैं | इस बाजरे की किस्म की बुवाई के लिए 1.5 से 2 किलोग्राम प्रति एकड़ बीज की आवश्यकता होती हैं |


    यह भी पढ़ें- मिर्च की नर्सरी कैसे तैयार करें 


    अधिक जानकारी हेतु यह वीडियो देखें 



    FAQ


    1.Q. बाजरे की सबसे अच्छी बैरायटी कौन सी हैं ?

    Ans.बाजरे की सबसे अच्छी बैरायटी पायनियर सीड्स कम्पनी की बैरायटी 86M90 हैं | यह बैरायटी 85-90 दिन में पक कर तैयार हो जाती हैं | 

    2.Q. पायनियर बाजरा बीज price ?

    Ans. इस साल पायनियर हाईब्रिड बाजरा बीज के price मार्केट में इस प्रकार से है जैसे -
    • 86M84-590-600 रुपए प्रति पैकट
    • 86M88-520-550 रुपए प्रति पैकट
    • 86M90-650-680 रुपए प्रति पैकट
    • 86M94-700-720 रुपए प्रति पैकट

    3.Q. 1 एकड़ में कितना बाजरा बोया जाता हैं ?

    Ans. एकं एकड़ में 2 से 2.5 किलोग्राम प्रति एकड़ बाजरे का बीज बोया जाता हैं |


    निष्कर्ष (Conclusion )


    तो किसान भाइयों आज के आर्टिकल में आपने बाजरे की टॉप बैरायटी के बारे में जानकारी ली अगर यह जानकारी पसंद आई हो तो सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक किसानों के ग्रुप में शेयर करें |


    यह भी पढ़ें:-




    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.