मिर्च में पीलापन | मिर्च में पीलापन कैसे हटाए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe


 किसान भाइयों अगर आपकी मिर्च की फसल में पीलापन देखने को मिल रहा है |तो मिर्च की फसल में पीलापन आने के निम्नलिखित का कारण होते हैं तो आज के आर्टिकल में मिर्च में पीलापन आने के कारण व मिर्च में पीलापन कैसे हटाए के बारे में जानकारी देने वाले हैं |

Mirchi Me Pilapan, Mirch Me Pilapan Kaise Dur Kare, मिर्च में पीलापन हटाने की दवा

तो किसान भाइयों सबसे पहले हम जान लेते हैं कि मिर्च में पीलापन किन कारणों से आता हैं| 

मिर्च में पीलापन आने के कारण -

मिर्च में पीलापन निम्न कारणों से देखने को मिलता हैं|

(A) माइक्रोन्यूट्रींस की कमी के कारण 

(B) फफूंदी जनित रोगों के कारण

(C)  कीटों के अटैक के कारण

(D) पानी की अधिकता के कारण 

(E) अन्य कारण 


(A) मिर्च की फसल में पीलापन माइक्रोन्यूट्रींस की कमी के कारण 


जब हमारी मिर्च की फसल में कुछ पौषक तत्वों की कमी हो जाती हैं तभी मिर्च की फसल में पीलापन देखने को मिलता हैं | क्योंकि किसी भी पौधे की अच्छी बढ़वार के लिए 17 पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है | इन 17 पोषक तत्वों में से किसी एक पोषक तत्व की अगर पौधे में कमी आ जाती है | तो कुछ ना कुछ असर पौधे पर देखने को मिलता है |

मिर्च में माइक्रोन्यूट्रींस की कमी के कारण पीलापन हटाए 

 माइक्रोन्यूट्रिएंट्स की कमी के कारण पीलापन हटाने के लिए हमें अपनी मिर्च की फसल में माइक्रोन्यूट्रींस सल्फर का उपयोग यूरिया के साथ जमीन में डालकर करना चाहिए 
यूरिया - 30-35 किलोग्राम प्रति एकड़ 
माइक्रोन्यूट्रींस सल्फर - 5-6 किलोग्राम प्रति एकड़ 

या 

यूरिया 30-35 किलोग्राम प्रति एकड़
मैग्नीशियम सल्फेट - 5-6 किलोग्राम प्रति एकड़ 
इन उर्वरकों का उपयोग करके मिर्च में पीलापन हटा सकते हैं  |


(B) मिर्च में फफूंदी जनित रोगों के कारण पीलापन 

मिल की फसल में फफूंदी जनित बीमारी के कारण भी पीलापन देखने को मिलता हैं - जैसे बैक्टीरियल लीफ स्पॉट,पाउडरी मिल्ड्यू आदि|

मिर्च में फफूंदी जनित रोगों के कारण पीलापन हटाने का उपचार 


मिर्च में फफूंदी जनित रोगों की रोकथाम के लिए फफूंदीनाशक दवाओं का स्प्रे करना चाहिए जैसे - मैंकोजेब 75 %WP 500gm प्रति एकड़ या मैंकोजेब 12%+कार्बेन्डाजिम 63% WP 500 ग्राम प्रति एकड़ छिड़काव कर सकते हैं|

(C) कीटों के अटैक के कारण पीलापन 


मिर्च की फसल में पीलापन कीटों के अटैक के कारण भी देखने को मिलता हैं | मिर्च की फसल में कीट मिर्च की पौधे की पत्तियों से रस चूसते हैं | जिसके कारण पौधे की पत्तियां पीली पड़ जाती हैं और पौधों की ग्रोथ रूक जाती है |

मिर्च में कीट के अटैक के कारण पीलापन दूर करें 


 मिर्च में कीटों के कारण (एफिड, जैसिड़,थ्रिप्स) पीलापन दूर करने के लिए कीटनाशक दवाओं का उपयोग कर सकते हैं |कीटनाशक का उपयोग करने से हमारी मिर्च की फसल को जो कीट हानि पहुंचा रहे हैं वह खत्म हो जाये और मिर्च की फसल में कुछ दिनों के बाद पीलापन भी हट जाएगा|
दवाएं - एसीटामिप्रिड 20 % SP - 100gm प्रति एकड़ या इमीडाक्लोरोप्रिड 17.8 % SL  100ml प्रति एकड़ छिड़काव कर सकते हैं |

(D) पानी की अधिकता के कारण 

मिर्च की फसल में पानी अधिक लगने के कारण अगर पीलापन देखने को मिल रहा है तो पहले पानी निकालकर उसके बाद उसमें सल्फर 80 % या 90 % का 3-4 किलोग्राम प्रति एकड़ उपयोग कर सकते हैं |

अन्य कारण 

मिर्च की फसल में और भी विभिन्न कारण होते हैं जिसके कारण मिर्च की फसल में पीलापन देखने को मिलता है मौसम के कारण (अधिक दिनों तक धूप नहीं निकलना, अधिक बारिश) भी मिर्च की फसल में पीलापन देखने को मिलता है |


यह भी पढ़ें -




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.