गेहूं की सबसे अधिक पैदावार देने वाली बैरायटी 2025 | Gahu Ki Top Variety 2025
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (CCSHAU) हिसार के द्वारा निकाली गई अब तक की सबसे अच्छी उपज देने वाली "गेहूं की किस्म WH 1270" हैं | यह किस्म उन किसान भाइयों के लिए बहुत अच्छी है | जिनके पास सिंचाई के लिए उचित साधन(नलकूप ,नहर, तालाब) है | अनुकूल वातावरण में उपज सामान्य 78.5 कुंतल प्रति हेक्टेयर (अधिकतम 91.5 कुंतल प्रति हेक्टेयर )
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
यह भी पढ़ें - मेंथा में खरपतवार नियंत्रण
बुवाई का समय (Sowing)👉
----------------------------------गेहूं की यह किस्म की बुवाई अगेती की जाती है | अक्टूबर का आखिरी सप्ताह से नवम्बर के प्रथम सप्ताह तक यानी 10 नवंबर तक बुवाई कर सकते हैं |
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
बीज की मात्रा -
------------------40 किलोग्राम प्रति एकड़
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
बुवाई के समय खाद-
---------------------------75 किलोग्राम प्रति एकड़ DAP
40-45 किलोग्राम प्रति एकड़ यूरिया
10 किलोग्राम जिंक सल्फेट प्रति एकड़
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
यह भी पढ़ें - आलू मोटा करने की दवा
सिंचाई (irrigation) - 5-6 सिचाईयां
---------------------------------------------1.👉20-22 दिन पर
2.👉40-45 दिन पर
3.👉60-65 दिन पर
4.👉80-85 दिन पर
5.👉100-105 दिन पर
6.👉115-120 दिन पर हल्की सिंचाई करें
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
ऊपर से यूरिया - तीन बार
-------------------------------प्रथम सिंचाई पर-50 किलोग्राम प्रति एकड़
द्वितीय सिंचाई पर - 50 किलोग्राम प्रति एकड़
तृतीय सिंचाई पर - 40-45 किलोग्राम प्रति एकड़
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
ऊंचाई (Height) - 100cm (सामान्य गेहूं से अधिक)
--------------------------------------------------------------इस गेहूं की वैरायटी की हाइट सामान्य गेहूं की हाइट से अधिक होती हैं | इसलिए इसे गिरने से बचने के लिए दो बार ग्रोथ नियंत्रक (Growth Regulators) का स्प्रे करना चाहिए | ग्रोथ नियंत्रक में क्लोरमेक्वाट क्लोराइड 50% SL नामक दवा 400ml प्रति एकड़ को पहली बार 50-55 दिन पर जब गेहूं के तने की पहली गांठ बन रही हो उस समय और दूसरी स्प्रे 80-85 दिन पर जब गभ अवस्था हो या झंडा पत्ता निकल रहा हो उस समय करनी चाहिए|उस समय पर 300 ml प्रति क्लोरमेक्वाट क्लोराइड 50% SL नामक दवा और साथ में फफूंदीनाशक दवा प्रोपिकोनाजोल 25 ईसी 250 ml प्रति एकड़ छिड़काव करना चाहिए | गेहूं की इस प्रजाति का तना भीतरी से खोखला होता है |वह तना मजबूत हो जाता है और गेहूं के पौधों की हाइट रुक जाती है |
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
रोग-प्रतिरोधक क्षमता -
-------------------------------यह वैरायटी पीला व भूरा रतुआ रोग सहित कई रोगों के प्रतिरोध प्रतिरोधक क्षमता रखती है |
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
पकने की अवधि -
-----------------------------------------गेहूं की यह किस्म 155-156 दिन में तैयार हो जाती हैं |
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
उपज (Yield)-
--------------------
सामान्य उपज - 78.5 कुंतल प्रति हेक्टेयर
अधिकतम - 91.5 कुंतल प्रति एकड़ देने की क्षमता रखने वाली गेहूं की किस्म है |
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
Post a Comment