मिर्च में सफेद मक्खी कैसे कन्ट्रोल करें
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
YouTube Channel
Subscribe
मिर्च की फसल🫑🌶️ में सफेद मक्खी का अटैक🦗🦗🦗 बहुत दिखाई दे रहा है | यह सफेद मक्खी मिर्च की फसल में बहुत अधिक नुकसान पहुंचा रही हैं | अगर हमने समय रहते अपनी मिर्च की फसल से रोका नहीं तो यह मिर्च के पौधों को वायरस🪳🪳 से तब्दील कर सकती हैं | इस लिए इसे समय रहते इसकी रोकथाम करें |
यह भी पढ़ें - मिर्च में पीलापन
✅ मिर्च में सफेद मक्खी की रोकथाम की दवा 👉
-------------------------------------------------------------इस समय मिर्च में सफेद मक्खी की रोकथाम के लिए बिफेन्थ्रिन 10% ईसी 2ml प्रति लीटर पानी या 30ml प्रति टंकी या 250ml प्रति एकड़ 150-200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव कर सकते हैं |
यह भी पढ़ें -
-------------------
Post a Comment