मिर्च में जड़ गलन की बेस्ट दवा
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
YouTube Channel
Subscribe
किसान भाइयों आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि मिर्च की फसल में जड़ गलन और तना रोग कैसे कन्ट्रोल करें और मिर्च में जड़ गलन व तना गलन की बेस्ट दवा के बारे में जानकारी देने वाले हैं |
इस समय बारिश होने के बाद मिर्च की फसल में जड़ और तना गलन वाली समस्या बहुत देखने को मिल रही हैं |
मिर्च में जड़ गलन रोग
यह रोग मिर्च की फसल में फफूंदी के कारण आता हैं इस रोग में मिर्च के पौधे ऊपर से मुरझाए रहते हैं और उखाड़ कर अगर देखने हैं तो पौधों की जड़ गली हुई दिखाई देती हैं |
मिर्च में तना गलन रोग
इस रोग में मिर्च के पौधे जमीन से ऊपर की तरफ गले हुए दिखाई देते हैं | जिसको तना गलन कहते हैं|
मिर्च में जड़ गलन व तना गलन की रोकथाम
मिर्च की फसल में जड़ गलन और तना गलन को रोकने के लिए दवा थायोफिनेट मिथाइल 70% WP 500-600 ग्राम प्रति एकड़ और साथ में वालिड़ामाईसीन 3% एल 250ml प्रति एकड़ का 150-200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें |


Post a Comment