मिर्च में कौन-सी खाद डालें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe

 किसान भाइयों आज के आर्टिकल में हम मिर्च की फसल में संतुलित मात्रा में कौन-कौन सी खाद डालें के बारे में जानने वाले हैं|


मिर्च की फसल भारतवर्ष में दो मौसम में की जाती हैं गर्मियों में और सर्दियों में, गर्मियों में यह मार्च-अप्रैल महीने में और सर्दियों में यह सितंबर-अक्टूबर में की जाती हैं | मिर्च की फसल करने के लिए ब‍लुई दोमट और दोमट मिट्टी अच्छी होती है |

मिर्च में खाद, mirch me khad, मिर्च में कौन-सी खाद उपयोग करें, मिर्च में खाद की मात्रा, mirch me khad ki matra, mirch me khad kab dale


मिर्च की नर्सरी की रोपाई से पहले खेत की तैयारी में खाद की मात्रा

मिर्च के खेत की तैयारी के समय संतुलित मात्रा में इन उवर्रकों का उपयोग करना चाहिए -
DAP-50-60kg प्रति एकड़ 
ज़ाइम (कालगोल्ड) -5kg प्रति एकड़ 
योद्धा (कीटनाशक ) - 4kg प्रति एकड़ 
फफूंदीनाशक (सारथी)-500gm प्रति एकड़ 

मिर्च में निराई गुड़ाई करने के बाद मिट्टी चढ़ाते समय खाद

किसान भाइयों अगर आपने मिर्च की फसल की निराई गुड़ाई कर दी है और मिट्टी चढ़ाने जा रहे हैं तो इन खादों का उपयोग कर सकते हैं | जिससे मिर्च के पौधे अच्छी तरीके से बढ़वार करें और पौधों का अच्छी से विकास हो सके|

इन खादों को डालें -

NPK 12 32 16 -30-35 kg प्रति एकड़ 
स्काई गोल्ड अल्ट्रा (ह्यूमिक एसिड 98%) - 1kg प्रति एकड़ 
यूरिया -20kg प्रति एकड़ 
शक्ति - 250gm प्रति एकड़ (स्काईलार्क इण्डिया ऐंग्रीटेक PGR Tonic)



यह भी पढ़ें -



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.