धान में गंधी बग कैसे कन्ट्रोल करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe

गंधी कीट धान का एक प्रमुख कीट है |यह कीट धान की बालियों के दानों को बहुत ज्यादा हानि पहुंचाने का काम करता हैं | धान में जब गमोद अवस्था के बाद बालियां निकलती है | यह कीट बालियों के दानों का दूध चूसकर उसको खोखला कर देता है | जिसके कारण बोलियों में दाने सफेद सफेद दिखाई देते हैं |

धान में गंधी बग, धान में गंधी कीट, धान में गंधी बग की रोकथाम, dhan mein gandhi keet, dhan mein gandhi keet ki dava, dhan mein gandhi keet ki roktham


धान में गंधी की की रोकथाम 

धान की फसल में गंधी कीट की रोकथाम के लिए बहुत सारी दवाएं मार्केट में आती हैं | उनमें से दो दवा आती हैं एसीटामिप्रिड़ 20% एस पी इस दवा को 100 ग्राम प्रति एकड़ या इमिडाक्लोरोप्रिड 17.8% SL को 100ml प्रति एकड़ के अनुसार 150-200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिए |



यह भी पढ़ें -

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.