धान में गंधी बग कैसे कन्ट्रोल करें
WhatsApp Group 
	Join Now
	
Telegram Group 
	Join Now
	
YouTube Channel 
	Subscribe 
	
गंधी कीट धान का एक प्रमुख कीट है |यह कीट धान की बालियों के दानों को बहुत ज्यादा हानि पहुंचाने का काम करता हैं | धान में जब गमोद अवस्था के बाद बालियां निकलती है | यह कीट बालियों के दानों का दूध चूसकर उसको खोखला कर देता है | जिसके कारण बोलियों में दाने सफेद सफेद दिखाई देते हैं |
धान में गंधी की की रोकथाम
धान की फसल में गंधी कीट की रोकथाम के लिए बहुत सारी दवाएं मार्केट में आती हैं | उनमें से दो दवा आती हैं एसीटामिप्रिड़ 20% एस पी इस दवा को 100 ग्राम प्रति एकड़ या इमिडाक्लोरोप्रिड 17.8% SL को 100ml प्रति एकड़ के अनुसार 150-200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करना चाहिए |


Post a Comment