दिसम्बर महीने में खीरे की खेती कैसे करें और एक एकड़ खीरे से 3-4 लाख रुपए कैसे Best Earning कमाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe


 किसान भाइयों आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे की दिसम्बर महीने में खीरे की खेती कैसे करें और एक एकड़ खीरे से 3-4 लाख रुपए कैसे Best Earning कमाएं |

तो किसान भाई खीरे की खेती करते समय पहली गलती यह करते हैं | कि खीरा की अगेती बुवाई करते हैं या पीछेती की बुवाई करते हैं | तो उनकी मंडी में जब खीरा की फसल जाती है | तो उन्हें Correct Rate सही रेट नहीं मिल पाता हैं |

तो उस समय पर किसान भाई परेशान हो जाते हैं | कि खीरे का सही मंडी रेट क्यों नहीं मिल रहा है | कि इतना खर्च करने के बावजूद भी मंडी भाव भी अगर आपको सही नहीं मिलेगा तो आपको खीरे से Best Earning अच्छा मुनाफा नहीं हो पाएगा | खीरा भी क्या किसी भी फसल से अच्छी income (इनकम) नहीं होगी | 

दिसंबर महीने में खीरे की खेती कैसे करें, Kheera Ki Kheti Kaise Kare, kheera ki Kheti


तो आज के आर्टिकल में हम यही जानने वाले हैं कि दिसम्बर महीने में खीरे की खेती कैसे करें और एक एकड़ खीरे से 3-4 लाख रुपए कैसे Earning कमाएं ताकि आपको खीरा का महंगा रेट मिल सके एवं किस विधि से खीरे की खेती करें की खीरे में किसी भी प्रकार का Disease रोग नहीं लगे |


उसके बाद खीरे का जो उत्पादन हो उसके Increase in Production उत्पादन में वृद्धि भी हो और सही रेट के साथ-साथ खीरे से Best Earning अच्छा मुनाफा भी हो | खीरा भी मार्केट में जल्दी बिके और High Demand ज्यादा मांग का समय होना चाहिए ताकि इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ध्यान से पढ़ें आधा अधूरा नहीं पढ़ें जिससे आपको अधूरी जानकारी प्राप्त हो सके | अगर एक गलती करते हैं तो वह Reduction in Production उत्पादन में कमी का बड़ा कारण बन सकती है |


    खीरे की बुवाई का उचित समय (Proper Time for Sowing Cucumber)

    खीरे की खेती ज्यादातर गर्मियों और बरसात में की जाती है इसके अलावा Green House और Net House की मदद से खीरे की खेती पूरे वर्ष इसकी खेती की जा सकती है | तो किसान भाइयों अगर खीरे की फसल से High Production अच्छा उत्पादन एवं High Income अच्छा मुनाफा लेना चाहते हैं | तो आप इसकी खेती की बुवाई 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक कर सकते हैं | इस समय बुवाई की हुई खीरे की फसल की Harvesting तोड़ाई फरवरी मार्च में होती है | उसी समय हमें बाजार भाव भी अच्छा मिलता है | हमारा खीरा महंगा बिकता है |


    यह भी पढ़ें -खीरे का डाउनी मिल्डयू रोग 


    दिसंबर महीने के खीरे की खेती की बुवाई विधि (Sowing Method )

    बुवाई की विधि-

    दिसंबर और जनवरी महीने की खीरे की बुवाई नाली विधि द्वारा नालियों में की जाती है | नाली से नाली की दूरी 5-6 फुट रखते हैं | नालियों की चौड़ाई डेढ़ फुट रखते हैं | नालियों की गहराई 6 से 7 सेंटीमीटर रखते हैं | नाली में खीरे के बीज की बुवाई दो लाइनों में करते हैं | नालियों में बीज की बुवाई के समय बीज से बीज की दूरी 8-9 सेंटीमीटर रखते हैं |

    जलवायु -

    दिसंबर-जनवरी के महीने में खीरे की बुवाई के समय मौसम बहुत ठंडा होता हैं | इस लिए खीरे की नालियों में बीज की बुवाई के बाद नालियों को पालिथीन से ढक देते हैं | खीरे के बीज का अंकुरण 6-7 दिन में होने के बाद नालियों को पालिथीन से ऊपर से सुरंगनुमा ढ़क देते हैं | जैसा कि आप नीचे इमेज में देख रहे हैं | यह एक से सवा महीने खीरे के पौधों को ढंका रखते हैं ठंड से खीरे के पौधों को बचाने के लिए  |

    दिसंबर महीने में खीरे की बुवाई कैसे करें, खीरे की बुवाई विधि, kheera ka showing method

    भूमि और भूमि की तैयारी (Soil and Preparation)


    खीरा की खेती विभिन्न मृदाओं में की जा सकती है लेकिन बालूई तथा दोमट भूमि इसकी खेती के लिए सर्वोत्तम रहती है | इसकी खेती के लिए 5.5 से 6.5 पीएच मान वाली भूमि अच्छी रहती है |
    खेत की तैयारी के लिए 4 से 6 बार हैरों चलाकर 2 से 3 बार पाटा लगा देना चाहिए | खेत की आखिरी जुताई के समय भूमि में गोबर की खाद मिला देना चाहिए |


    बीज दर - 1 हेक्टेयर खेत के लिए खीरे की बुवाई के लिए 3 से 4 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती है |


    यह भी पढ़ें - टमाटर की टॉप बैरायटी 


    दिसंबर-जनवरी के महीने में बुवाई की खीरे की उन्नत किस्में (Kheera Ki Varieties)


    दिसंबर और जनवरी के महीने में खीरे की निम्नलिखित बैराटियों की बुवाई कर सकते हैं  -

    1.Seminis SV7298CQ संकर खीरा- बायर क्रापसाईस

    2.नाथ हाईब्रिड खीरा NCH -2 - नाथ बायो जीन्स (इं.) लि.

    3.हाइब्रिड़ खीरा TMCU 3111 - त्रिमूर्ति सीड्स 

    4.शैला (CU-1101) -Tropica Seeds Pvt.Ltd. 

    5.कल्याणपुर ग्रीन


    खीरे में लगे वाले रोग (Cucumber Diseases )


    खीरे की फसल में विभिन्न रोग लगते हैं -

    चूर्णिल आसिता(Powdery Mildew)

    मृदुरोमिल आसिता (Downy Mildew)

    कीट (Insect)

    खीरे में विभिन्न कीट लगते हैं -

     1.रेड पम्पकिन बीटल (Red Pumpkin Beetle )

    2.इपीलैकना बीटल (Epilechna Beetle)

    3.फल मक्खी (फ्रुट फ्लाई) (Fruit Fly)


    फलों की तुड़ाई (Pickling of Fruit)

    दिसंबर के महीने में बोये हुए खीरे की तुड़ाई फरवरी के प्रथम सप्ताह में होने लगती है | और इस समय खीरा का रेट बाजार में बहुत अच्छा होता है | खीरे की पहली तुड़ाई 50-55 दिन में कर सकते हैं | खीरे की तुड़ाई 4 से 5 दिन के अन्तराल पर करते रहते हैं |


    उपज(Yield)

    खीरे के उपज किस्म ,मौसम तथा प्रबंध पर निर्भर करती है | एक हेक्टेयर खीरे से 150 से 200 कुंतल खीरे की उपज ले सकते हैं |


    अधिक जानकारी हेतु यह वीडियो देखें 



    निष्कर्ष (Conclusion)


    तो किसान भाइयों आज के आर्टिकल में अपने जाना की दिसंबर-जनवरी के महीने में खीरे की खेती कैसे करें और खीरे की खेती करके एक एकड़ से अच्छा पैसा कमा सके | अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो और किसानों में भी इसको शेयर करें और अपना सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें धन्यवाद |


    यह भी पढ़ें:-




    कोई टिप्पणी नहीं

    Blogger द्वारा संचालित.